Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PM मोदी ने सुरेश रैना को भी लिखी चिट्टी, कहा- मैं संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि आप..

  • by: news desk
  • 21 August, 2020
PM मोदी ने सुरेश रैना को भी लिखी चिट्टी, कहा- मैं संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि आप..

नई दिल्ली:पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम भी चिट्टी लिखी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना की तारीफ की है और कहा है कि रैना कभी अपने लिए नहीं खेले बल्कि हमेशा देश के लिए खेले।





पीएम मोदी ने रैना को संबोधित करते हुए एक पत्र में लिखा, "15 अगस्त को आपने वो फैसला किया जो निश्चित तौर पर आपके जीवन का सबसे मुश्किल फैसला रहा होगा। मैं संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि आप संन्यास लेने के लिए काफी युवा और ऊजार्वान थे।"




पीएम मोदी की चिट्ठी को ट्विटर पर शेयर कर रैना ने आभार व्यक्त किया। रैना ने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'जब हम खेलते हैं तो देश के लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं। इस देश के लोगों के प्यार से बड़ी और कोई दूसरी प्रेरणा नहीं और जब देश के प्रधानमंत्री आपके लिए ऐसा कहें तो इससे बेहतर कोई सराहना नहीं है। मोदी जी आपके प्रेरक शब्दों और शुभमकानाओं के लिए शुक्रिया। मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं। जय हिंद।'






पीएम ने लिखा कि आने वाली पीढ़ियां आपको सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में ही नहीं जानेगी, बल्कि एक ऐसे शानदार गेंदबाज के तौर पर भी पहचानेगी, जो जरूरत के हिसाब से कप्तान की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरा। आपकी फील्डिंग शानदार रही थी। इस दौर के कुछ बेस्ट अंतरराष्ट्रीय कैचों पर आपके निशान नजर आते हैं। आपने जितने भी रन बचाए उनका हिसाब लगाने में तो कई दिन लग जाएंगे।'




पीएम ने लिखा कि 2011 विश्व कप की जीत में आपके योगदान को भारत कभी नहीं भूल सकता। खासकर के आखिरी के मैचों में। मैंने आपको अहमदाबाद के मोटरा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान खेलते हुए देखा था। आप ने उस दिन भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने लिखा कि मैं पूरे विश्वास के साथ इस बात को कह सकता हूं कि फैंस आपके शानदार कवर ड्राइव को मिस करेंगे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उस दिन आपके इस शॉट को लाइव देखने का मौका मिला था।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन