Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'सारे दावे झूठे हैं', मेरे पति एक ईमानदार अफसर है: आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा

  • by: news desk
  • 26 October, 2021
'सारे दावे झूठे हैं', मेरे पति एक ईमानदार अफसर है: आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने कहा

मुंबई : आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्‍स मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं| शाहरुख खान के बेटे आर्यन से संबंधित इस मामले में जांच कर रहे नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े आरोपों के घेरे में हैं| आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में NCB मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर लगे आरोप के बीच समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने अपने पति को ईमानदार बताया और उन पर लगे आरोपों को झूठा बताया|



महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि ,''ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा। ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा|



नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि,'' समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव थोडी न बनवा सकता है सर्टिफिकेट|



क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि,''''समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर है तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे। तो इसलिए चाहते हैं कि ये हट जाएं और उनको तकलीफ न हो|




क्रांति रेडकर ने कहा कि,''हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है। हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है। हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे|



https://www.thevirallines.net/india-news-special-26-case-nawab-malik-released-letter-of-ncbs-secret-officer-against-sameer-wankhede-and-ncb-agency


समीर वानखेड़े ने फर्जी सर्टिफिकेट से पाई नौकरी':

दरअसल,''राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि मैं दावे के साथ एक बार फिर से कह रहा हूं कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर ही नौकरी पाई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति फर्जी कागजातों के आधार पर शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में नौकरी हासिल करता है, कहीं न कहीं इससे एक दलित व्यक्ति जो झोंपडी में या स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहा होगा, उसका हक छिनेगा।



मलिक ने कहा कि जो बर्थ सर्टिफिकेट हमारे पास है वो असली है। मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन सर्च करके हासिल किए जा सकते हैं। वानखेड़े की बहन का भी ऑनलाइन है, लेकिन वानखेड़े का सर्टिफिकेट ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। मलिक ने कहा कि सारे दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं और इस सर्टिफिकेट को लेकर स्क्रूटनी कमेटी के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे और मांग करेंगे कि एक दलित का हक छीनकर उन्होंने फर्जीवाड़ा करके सरकारी नौकरी हासिल की। इसके लिए  उनपर कार्रवाई की जाए।



महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि,''पिताजी के नाम का लाभ समीर वानखेड़े ने आज तक गलत तरह से लिया है, हम इसकी शिकायत करेंगें। आज तक जितनी भी तनख्वाह ली है वो उनको वापस करनी पड़ेगी, पेंशन भी बंद होगी। सिर्फ एक मामला नहीं है, हमें लगता है कि दो शिकायत होंगी| 



2 लोगों के जरिए फोन टैप कर रहा है समीर वानखेड़े :

नवाब मलिक ने कहा कि,''समीर वानखेड़े इस शहर में 2 लोगों के जरिए फोन टैप कर रहा है। लोगों के फोन को कहीं न कहीं इंटरसेप्ट किया जा रहा है। 2 प्राइवेट लोग हैं, एक मुंबई शहर में है और एक ठाणे में है। हम लोगों के सामने रखेंगे कि कैसे समीर वानखेड़े गलत तरह से लोगों का फोन  टैप कर रहा है|


नवाब मलिक ने कहा कि,''मैं आह्वान करता हूं कि वानखेड़े मेरे खिलाफ मानहानि का मामला करें। मैं अपना केस लड़कर इनका फर्ज़ीवाड़ा सामने लाऊंगा... 100-200 करोड़ की बात न करें, 10% स्टैंप ड्यूटी भरनी होती है, आपके पास 2 नंबर के हज़ारों करोड़ हो सकते हैं, लेकिन स्टैंप ड्यूटी भरने का काग़ज़ नहीं होगा|



 समीर वानखेड़े को गृहमंत्री शाह की मदद से राकेश अस्थाना NCB में लेकर आए, की करोड़ों रुपये की उगाही

आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में NCB मुंबई के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर लगे भुगतान के आरोप के बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का दावा है कि एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के मामले में एक नया पत्र सामने आया है, जिसे एक अज्ञात शख्स ने लिखा है, जो खुद को NCB का ही एक कर्मचारी बताता है| इसमें उसने अपना नाम नहीं बताया है| इस लेटर के मुताबिक- समीर वानखेड़े को गृहमंत्री अमित शाह और राकेश अस्थाना NCB में लेकर आए|  राकेश अस्थाना ने समीर वानखेडे व केपीएस मल्होत्रा को साम, दाम, दण्ड व अन्य किसी भी तरीके से बॉलीवुड के कलाकारों को drug मामले में फसाकर उनपर case बनाने का आदेश दिया व दोनों ने राकेश अस्थाना की इच्छापूर्ति के लिए काम किया व बॉलीवुड के कलाकारों को झठे cases मे फसाना शरू किया | Case register करने के बाद केपीएस मल्होत्रा व समीर वानखेडे ने इन कलाकारों से करोड़ो रुपेय की डिमांड की व करोड़ों रुपये की उगाही करके राकेश अस्थाना को भी हिस्सा दिया ।  समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा ने  दीपिका जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है| समीर वानखेड़े मामले को बड़ा दिखाने के लिए कई बार रेड में मिली ड्रग्स को ज्यादा दिखाते हैं|





नवाब मलिक ने कहा कि ,''एक अनाम एनसीबी अधिकारी से मुझे यह प्राप्त पत्र मिला है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मैं यह पत्र डीजी नारकोटिक्स को अग्रेषित कर रहा हूं, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि इस पत्र को समीर वानखेड़े पर की जा रही जांच में शामिल किया जाए। उस खत की कॉपी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और डीजी, कांग्रेस अध्यक्ष को भी भेजी गई है| उन्होंने बताया कि इस खत में 26 मामलों का किया गया है, उसे एनसीबी अपनी जांच में भी शामिल करे |




जब उनसे पूछा गया कि इस खत में क्या-क्या लिखा हुआ है तो उन्होंने बताया कि उस चिट्ठी में अधिकारी ने बताया है कि दफ्तर में कुछ विशेष अधिकारियों का गिरोह बना हुआ है. फर्जी मामलों में लोगों को फंसाया जाता है... पैसे वसूल किए जाते हैं| जो ईमानदार अफसर हैं, उन्हें दरकिनार किया जाता है| उन्होंने  कहा कि उस लेटर में जिन 26 मामलों की बात कही गई है, अगर उसकी जांच होती है तो और भी कई चीजों का खुलासा हो सकता है|




NCB के सीक्रेट अधिकारी का खत:

खत में लिखा है,'''मैं (अनाम एनसीबी अधिकारी) Narcotics Control Bureau का एक कर्मचारी हैं व पिछले दो वर्षों से मुंबई कार्यालय में कार्यरत हैं। [ वष जब NCB को सुशांत सिंह राजपूत मामले मे Drug angle की जांच सोपी गई व गत महानिदेशक श्री राकेश अस्थाना ने SIT का गठन करके अपने चेले कमल प्रीत सिंह मल्होत्रा को SIT का प्रभारी बनाकर मुबई में drug angle की जांच सोपी व साथ मे समीर वानखेडे जोकि Directorate of Revenue Intelligence (DRI) मुबई में काम कर रहा था उसको गृहमंत्री अमित शाह से कहके out of way DRI से loan basis पर NCB मुंबई में Zonal Director के पद पर join करवाया । श्री राकेश अस्थाना जोकि सबको मालूम है कि कितना ईमानदार अफसर है, उसने समीर वानखेडे व केपीएस मल्होत्रा को साम, दाम, दण्ड व अन्य किसी भी तरीके से बॉलीवुड के कलाकारों को drug मामले में फसाकर उनपर case बनाने का आदेश दिया व दोनों ने राकेश अस्थाना की इच्छापूर्ति के लिए काम किया व बॉलीवुड के कलाकारों को झठे cases मे फसाना शरू किया | Case register करने के बाद केपीएस मल्होत्रा व समीर वानखेडे ने इन कलाकारों से करोड़ो रुपेय की डिमांड की व करोड़ो रुपेय की उगाही करके राकेश अस्थाना को भी हिस्सा दिया । 



बॉलीवड के इन कलाकारों दीपिका पादकोण, करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर, स्कूल प्रीत सिंह, सारा अली खान, भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया, रिया चक्रवर्ती, सोविक चक्रवर्ती व अर्जुन रामपाल) से यह सारा रुपेया उनके वकील श्री अयाज़ खान ने इकट्ठा करके दिया । अयाज़ खान की दोस्ती समीर वानखेडे से है व वह NCB कार्यालय में बिना किसी रोकटोक के आ जा सकता है व समीर वानखेडे को बॉलीवुड से मासिक उगाही करके देता है त बदले मे जब समीर किसी भी बॉलीवुड आर्टिस्ट को पकडता है तो उन्हें अयाज खान को अपना वकील करने को कहता है ।




समीर वानखेडे एक एटेन्शन सीकर अधिकारी है व हमेशा मीडिया में अपनी खबर चाहता है। जिसके लिए उसने बहुत से निर्दोष लोगो को झूठे NDPS cases मे फसाया है। झूठे cases बनाने के लिए समीर ने अपनी अलग टीम बना राखी है जिसमे Superintendent श्री विश्व विजय सिंह, IOS आशीष रंजन, किरण बाबू, विशावनाथ तिवारी व JIO सुधाकर शिंदे, OTC कदम, सिपाही रेड्डी, पी.डी. मोरे व विष्णु मीना, UDC सूरज, ड्राईवर विजय, अनिल माने व समीर का निजी सचिव शरद कुमार शामिल है। OTC कदम, सिपाही रेड्डी, पी.डी. मोरे व विष्ण मीना, ड्राईवर अनिल माने ये सब लोग किसी भी आवास पर तलाशी के दोरान drug plant (रखते) करते है व लोगो पर झुठा case बनवाते है । 



यदि किसी के घर से कम drug प्राप्त हो जाती है तो वास्तविक drug की मात्रा न दिखा के drug को ज्यादा बढ़ा के कमर्शियल या inter-mediate बना दिया जाता है जिससे उक्त व्यक्ति को जमानत न मिल सके। IOS आशीष रंजन, किरण बाबू, विशावनाथ तिवारी व JIO सुधाकर शिंदे नकली पंचनामे उनाले है द NCB office मे पंचनामा लिखा जाता है व उसे अपनी मन माफिक मोके पर दिखाया जाता है। समीर वानखेडे अपने गुर्गो से drug खरीदवाता है व झूठे cases बना रहा है । इसके गुर्गों के नाम दशरथ, जमील, अफजल, मोहम्मद, शेख, नासिर, आदिल उसमानी आदि है जो केवल समीर को drug महैया कराते है । जिसको खरीदने के लिए समीर Secret Service Fund (SSF) व लोगो के घरों से तलाशी के दोरान लुटे हये पैसो का इस्तेमाल करता है। 





जब से समीर वानखेडे ने NCB Mumbai में कार्यभार संभाला है तब से जो भी case NCB ने किए है उनमे पकड़े गए आदमियों से लगभग 25 खाली पेपरों पर हस्ताक्षर लिए जाते है व अपनी मनमर्जी से पंचनमा बदल लिया जाता है । हस्ताक्षर वाले खाली कागज़ NCB के सभी 105 की मेज की दराज मे रखे है व superintendent श्री विश्व विजय सिंह की अलमारी मे रखे है आप छापा मार कर निकाल सकते है । इसके साथ थोड़ी मात्रा मे drug भी समीर व विश्व विजय सिंह के कार्यालय के कमरे से बरामद की जा सकती है । 




श्री अशोक मूथा जैन, DDG (SWR) को रागीर वानखेडे मोटी रकम हर माह रिश्वत के तौर पर देता है, जिससे वह समीर के गलत कामों को नजर अंदाज करता है व समीर व अन्य अधिकारियों की complaint होने पर बचाता है। जो अधिकारी समीर के गलत कामों मे साथ नहीं देता है उन्हे वह किसी न किसी तरह से Suspend करवा देता है। अब तक समीर ऐसे 4 ईमानदार अधिकारियों को suspend करवा चुका है।




सभी cases की जांच की जाए व इन केसो मे पकड़े गए आदमियों से पूछताछ की जाए तो आपको सच्चाई पता लगेगी और ये मालूम होगा कि समीर वानखेडे सारे फर्जी केस बना रहा है व NDPS Act का दुरुपयोग कर रहा है । महाराष्ट्र सरकार से भी ये गुहार है कि एक inquiry commission बैठा के मामले की जांच करवाई जाए तो दूध का दूध व पानी का पानी हो सके व NCB केवी अधिकारियों को सजा मिल सके। मैं अपना नाम उजागर नहीं कर सकता क्योंकि मैं NCB का हिस्सा है व मुझे नुकसान पहुंचाया जा सकता है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन