मोदी सरकार ने पेगासस स्पाइवेयर का दुरुपयोग कर गिराई कर्नाटक की कांग्रेस -JDS सरकार: जासूसी कांड पर बोली कांग्रेस- केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं, कौन कौन सी सरकार....

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी कांड पर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा जारी है। इसे लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। अब पेगासस स्पाईवेयर विवाद में एक नया खुलासा हुआ है| नए खुलासे में साल 2019 में कर्नाटक की कांग्रेस- जनता दल सेकुलर सरकार से जुड़े फोन नंबर संभावित टारगेट थे| रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2019 में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार के गिरने और बीजेपी की सरकार बनने का इस कथित जासूसी से संबंध है|
जिसके बाद कांग्रेस ने पेगासस सॉफ्टवेयर के खुलासे को लेकर मोदी सरकार पर मंगलवार को एक बार फिर से हमला बोलते हुए लोकतंत्र के अपहण का आरोप लगाया| कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार के गिराने में पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल करने का आरोप लगाते कहा कि क्या गृह मंत्री को पद पर रहने का अधिकार है?
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''आज यह साफ़ है कि मोदी सरकार ने ऑपेरशन कमल के माध्यम से प्रजातंत्र का अपहरण और लोकतंत्र का चीरहरण किया है; अभी तक हमने केवल ये देखा था कि अमूक-अमूक व्यक्ति की जासूसी हुई, पर अब ये कनेक्शन सामने आ गया है|
सुरजेवाला ने कहा,''जैसा अमित शाह जी कहते हैं, ये क्रोनोलॉजी सामने आ गयी है; क्रोनोलॉजी ये है कि चुनी हुई सरकारों को खरीद-फरोख्त के माध्यम से गिराने के षडयंत्र में पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया, ताकि कांग्रेस की गठबंधन सराकर को कर्नाटक में गिराया जा सके| अभी तक ये हिन्दुस्तान के आम आदमी और उसका परिवार क्या देखते हैं, क्या करते हैं वहीं तक सीमित था, संवैधानिक और मौलिक अधिकारों तक सीमित था, पर बात अब उससे भी आगे बढ़ गयी है|
कांग्रेस नेता ने कहा,''''मोदी सरकार ने चुने हुए जनमत की हत्या की है| देशद्रोह किया है संविधान को पाँव तले रौंदा है ... प्रजातंत्र का चीरहरण किया है... पेगासस स्पाइवेयर का दुरुपयोग कर कांग्रेस और जनता दल की साझी सरकार को कर्नाटक में गिराकर एक नाजायज भाजपा सरकार का गठन किया है|
क्या ये कर्नाटक की सरकार गिराने तक सीमित था? शायद अगला सनसनी खेज खुलासा ये होगा कि इस स्पाइवेयर के माध्यम से मध्यप्रदेश की कांग्रेस की सरकार गिराई गयी, अरुणाचल, मणिपुर की सरकार गिराई गयी| कौन कौन सी सरकार गिराई गयी ये सब अब सामने आ जायेगा|
कांग्रेस नेता ने कहा,''कर्नाटक की सरकार गिराने के खेल में जासूसी का सहारा ले मोदी-शाह की जोड़ी ने साबित कर दिया है कि उनके लिए केवल सत्ता की कुर्सी ही सब कुछ है, बेशक संविधान और मर्यादा की हत्या हो तो हो या लोकतंत्र देश से खत्म हो जाये तो हो|
सुरजेवाला ने कहा,ये सवाल अब श्री राहुल गांधी जी की जासूसी या तृणमूल कांग्रेस के साथियों की जासूसी तक नहीं रहा; अब ये सवाल उससे बड़ा हो गया है; क्योंकि ये INC (Congress) या तृणमूल कांग्रेस का प्रश्न नहीं बल्कि ये तो लोकतंत्र की जासूसी कर लोक जनतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं|
सुरजेवाला ने कहा,''क्या ऐसे गृहमंत्री को एक क्षण हेतु भी अपनी गद्दी पर बने रहने का अधिकार है? इसलिए प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी संसद के अन्दर बहस नहीं करवाना चाहते|
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''ऐसा लगता है कि चंद व्यक्तियों की इमेज ख़राब करने के लिए ही वो यह सब काम कर रहे हैं; इससे पहले तो मीडिया की जासूसी हुई फिर व्यक्तियों की हुई, लेकिन आज संस्थाओं की हो रही है| लोकतांत्रिक संस्थानों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है; आज हमारी कर्नाटक सरकार को गिराने की कोशिश किसने की है, यह खुलासा अब हो चुका है; किसने कोशिश की? कहां-कहां पर हुई? इसका पता भी लग रहा है|, पूरे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थान को खत्म करने के लिए मोदी जी और अमित शाह जी तैयार हो गए हैं; लोकतांत्रिक तरीके से ही सत्ता हासिल की है, लेकिन लोकतंत्र को ही खत्म करके तानाशाही करने की कोशिश कर रहे हैं|
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''यह जासूसी तंत्र जिस ढंग से एक के बाद एक यह भाजपा सरकार के नापाक इरादों का बयान दे रहे हैं, इससे यह साबित होता है कि आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र को भाजपा सरकार ने एक जासूसी तंत्र में तब्दील कर दिया है| यह जासूसी तंत्र हिंदुस्तान में मोदी जी की एक नई कला है; मोदी जी और अमित शाह जी एक नई चुनावी कला लेकर हमारे सामने हाजिर हुए हैं |
अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''चुनाव जीतने के बाद मोदी जी सरकार में आए, लेकिन दूसरी पार्टियों ने जब चुनाव जीतने की, सरकार बनाने की कोशिश की तो मोदी और अमित शाह की जोड़ी मिलकर अपनी घिनौनी कारगुजारी से दुनिया के सामने एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं| जहां जासूसी तंत्र का राज है; सरकार बनाते हैं, गिराते हैं; कम से कम यह तो कह दें कि यह सरकार 'ऑफ द सर्विलांस' 'फॉर द सर्विलांस' 'बाय द सर्विलांस' है; यह तो कुछ नहीं है और कितने घिनौने काम इन्होंने किए हैं ये पता चलना अभी बाकी है|
जासूसी तंत्र के बहुत सारे घिनौने काम, बहुत सारी घिनौनी साजिश अभी देखना बाकी है|
अधीर रंजन चौधरी ने कहा,'''एक भारत श्रेष्ठ भारत' के नाम पर सरकार दिन-रात अपनी पीठ थपथपाती है; लेकिन हमारे देश के सामने आप जो नजारा पेश कर रहे हैं वह यह है कि चुनाव को मारो गोली, जासूसी तंत्र हमारे पास है |जासूसी तंत्र से हम चुनाव में आम लोगों की राय को बर्खास्त कर सकते हैं; यही मोदी जी का 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का उदाहरण है, जो हमारे सामने पेश हो रहा है|
You May Also Like

500+ Guest Posting Sites with High DA & PA for Instant Approval

A Marketing Agency for Your Tattoo Studio and Convention!
![Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751567276-6866cbac3e1e4.jpg)
Link Building Services for Minneapolis, Minnesota Businesses – 2025 [UPDATED]

दिल्ली न्यूज़: महज़ 60 सेकंड में चुरा ली गई 20 लाख की Hyundai Creta, वायरल हुआ सीसीटीवी फुटेज
![Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]](uploads/news/thumbs/thumb-1751548584-686682a8787c5.jpg)
Top 15 Performance Marketing Agencies in Tampa Florida - 2025 [UPDATED]
