Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रोज इश्तेहार में खुद को छपवाने वाले दिल्ली के राजा 'प्रधान सेवक' हैं या 'मित्र सेवक'?: खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना

  • by: news desk
  • 25 February, 2023
 रोज इश्तेहार में खुद को छपवाने वाले दिल्ली के राजा 'प्रधान सेवक' हैं या 'मित्र सेवक'?: खड़गे का पीएम मोदी पर निशाना

रायपुर: कांग्रेस के 85वें  पूर्ण सत्र राष्ट्रीय महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ कांग्रेस पार्टी के जितने भी पीसीसी डेलीगेट्स हैं, उनका मैं धन्यवाद करता हूँ। आप सबने मुझे चुना, मुझमें विश्वास किया और देश की कांग्रेस का नेतृत्व करने का मौका दिया। कांग्रेसजनों का विश्वास ही मेरे जीवनभर की कमाई है। मैं यकीन दिलाता हूँ कि मैं अपनी आखिरी साँस तक कांग्रेस के मूल्यों की रक्षा करूंगा, और हम सब हर बलिदान देकर देश के सामने खड़ी हर भीषण चुनौती का भी सामना करेंगे।


खड़गे ने कहा, “आपमें से काफी साथी मेरे जीवन की राह से परिचित हैं। यह केवल कांग्रेस में ही संभव है कि एक साधारण व्यक्ति, जो कभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हो, वो आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो जाए । यह कांग्रेस के लिए और लोकतंत्र का सबसे बड़ा सबूत है, श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी और मेरे पीसीसी डेलिगेट्स और हमारे वर्किंग कमेटी के सभी सदस्यों ने मुझे आशीर्वाद दिया। तो इसलिए आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी से एआईसीसी अध्यक्ष बनने का मुझे मौका मिला।


कांग्रेस के 85वें  पूर्ण सत्र राष्ट्रीय महाअधिवेशन को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ साथियों, मैं आज बेहद भावुक भी हूँ क्योंकि मैं और आप सब, कांग्रेस पार्टी की उस गौरवशाली विरासत की नुमाईंदगी कर रहे हैं, जिसको महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती सरोजिनी नायडू, इंदिरा जी, राजीव जी ने अपने त्याग, बलिदान और समर्पण से सींचा है। मुझे विश्वास है कि उनका दिखाया हुआ मार्ग हम लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे।



मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “श्री राहुल गांधी जी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि यह प्रेम और साधुवाद केवल कांग्रेसजनों की ओर से नहीं, बल्कि भविष्य की करोड़ों उम्मीदें लिए हर भारतवासी की ओर से भी है। देशभर में चारों ओर फैले नफरत के माहौल के बीच तथा देशवासियों की टूटती हुई उम्मीदों के बीच जब ऐसा लग रहा था कि अंधेरे की ताकतें कहीं सच पर हावी न हो श्री राहुल गांधी ने रोशनी की उम्मीद दिखाई और संघर्ष की एक नई मशाल उन्होंने
जला डाली।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “'भारत जोड़ो यात्रा' देश की उम्मीदों के उगते सूरज की नई सुबह का नाम है, जिसकी रोशनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक फैल गई, और अब पूरे देश के हर कोने-कोने में.... राहुल जी, आपने असंभव को संभव कर दिखाया। आपने खुद कष्ट सहकर, न आंधी की परवाह की, बारिश की, न गर्मी की, न सर्दी की, न धूल के बवंडर की और न बर्फीले तूफान की, भारत का तिरंगा थामे करोड़ों लोग भारत जोड़ो यात्रा में आपके साथ चले भी और जुड़े भी और हमने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि भारत की आत्मा में कांग्रेस है। भारत की पीड़ा कांग्रेस जानती है। हर देशवासी की तकलीफ के लिए हमारा दिल तड़पता है। खासकर राहुल गांधी जी, 3,570 किलोमीटर चलकर आपने और कांग्रेसजनों ने यह दिखा दिया कि बलिदान की परिपाटी का जज़्बा और देश की मिट्टी की खुशबू हमारे लहू के हर कतरे में आपको मिलेगी। ये राहुल जी का काम है, इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं, वो इसी ढंग से हमारा मार्गदर्शन करते रहें, जुड़ते रहें और सभी युवाओं को जो प्रोत्साहन मिला है, वो आगे भी दिखाई देगा।


गांधी जी ने आजादी के लिए गांव देहात से लेकर किसानों और मजदूरों  को कांग्रेस के झंडे तले खड़ा किया

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “दूसरी बात, आप सबको मैं याद दिलाना चाहता हूं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज से करीब 100 साल पहले 1924 में मेरे गृहराज्य कर्नाटक में बेलगाम महाधिवेशन में कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे। गांधी जी ने आजादी के लिए गांव देहात से लेकर किसानों और मजदूरों  को कांग्रेस के झंडे तले खड़ा किया। नई दिशा दी, बेलगाम में कांग्रेस का स्वरूप बदला और कांग्रेस संविधान में भी बड़ा बदलाव हुआ। गांधी जी ने कांग्रेस को भारत के किसानों, मजदूरों, गरीबों और वंचितों से जोड़ा। कांग्रेस की वर्किंग डीसेंट्रालइज़ हुई और कई काम हुए। यही से कांग्रेस एक जनआंदोलन के रूप में जनता के सामने आई और पूरा देश कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ। बेलगाम में ही पहली बार कांग्रेस ने छुआ-छूत और जातीय भेदभाव के संघर्ष को अपने एजेंडे में आधिकारिक रूप से शामिल किया। ये विचार आगे चलकर भी वंचित वर्गों के लिए समान अधिकारों की संवैधानिक गारंटी का आधार बना। इसलिए मैं याद कर रहा हूं महात्मा गांधी जी को, क्योंकि एक ही बार वो कांग्रेस प्रेसीडेंट बने, वो भी कर्नाटक से बने और वहाँ छुआ-छूत मिटाने का रेजोल्यूशन पास करके सारे देश में उसका प्रचार करने का उन्होंने काम किया। इसलिए उनको मैं इस वक्त याद करता हूं।

सेवा, संघर्ष और बलिदान, सबसे पहले हिंदुस्तान

उन्होंने कहा, “ 75 वर्षों में आज देश सबसे कठिन चुनौतियों से गुजर रहा है। सत्ता में बैठे लोगों ने देश की जनता के अधिकारों और भारत के मूल्यों पर हमला बोल रखा है। इसीलिए आज एक नए आंदोलन के शुरुआत की जरूरत है। हर कांग्रेसजन को, हर देशवासी को आगे बढ़कर, उठकर, संकल्प लेकर ये कहना होगा कि :-सेवा, संघर्ष और बलिदान, सबसे पहले हिंदुस्तान। ...“ये हमारा नारा होगा और देश को आज सेवा, संघर्ष और बलिदान की जरूरत है क्योंकि भारत अपने सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। आज भाजपा अपनी सत्ता के स्वार्थ के लिए संसद से लेकर सभी संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादाओं के अधिकार को तोड़ रही है। भयंकर बेरोजगारी से युवाओं के भविष्य को अंधेरे में धकेला जा रहा है। कमरतोड़ महंगाई से जनता के घर का बजट बिगड़ गया है। 


नोटबंदी और गलत जीएसटी ने छोटे कारोबार, एमएसएमई को बर्बाद कर दिया

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “नोटबंदी और गलत जीएसटी ने छोटे कारोबार, एमएसएमई को बर्बाद कर दिया है। फसल की कीमत ना देकर किसानों की आमदनी को खत्म कर दिया है। 



प्रजातंत्र तोड़ने का घिनौना षडयंत्र

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “नफरत के माहौल ने देश के सामाजिक माहौल को बिगाड़ दिया है और यही नहीं ईडी, सीबीआई, इंकम टैक्स, सारी एजेंसियों द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है और यहाँ पर मैं बोलना चाहूंगा इस प्लेनरी सेशन को रोकने के लिए यहाँ पर बीजेपी सरकार ने छापा मारा, रेड की, हमारे लोगों को अरेस्ट किया, लेकिन फिर भी हमारे मुख्यमंत्री और यहाँ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला करके इसको यशस्वी बनाया। यह कांग्रेस के लिए एक बहुत बड़ी ताकत है। ऐसे हमें लड़ना भी सीखना चाहिए, मुकाबला करना  भी सीखना चाहिए। अगर रोते बैठोगे तो कुछ नहीं मिलने वाला...। लगता है कि देश का प्रजातंत्र ही तोड़ने का घिनौना षडयंत्र हो रहा है। तोड़ने की इस साजिश के खिलाफ हम सबको मिलकर "देश जोड़ने का आंदोलन चलाना है। यही कांग्रेस का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “एक तरफ तोड़ने की संस्कृति, तो दूसरी तरफ आज की सरकार और उसके हुकमरानों द्वारा नाई जा रही अमीर और गरीब के बीच की गहरी खाई, ऐसा लगता है कि जैसे देश की सरकार की नजर में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों व नौकरीपेशी, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।



गंगा मैया हजारों लाशों से भरी पड़ी थी और दिल्ली की सत्ता में बैठे लोग अपनी पीठ थपथपा रहे थे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “पहले तो नोटबंदी की, एतिहासिक बेवकूफी, छोटे और लघु उद्योगों पर तालाबंदी कर डाली और दो करोड़ से अधिक लोगों का रोजगार चला गया। गलत तरीके से बनाई और उससे भगत तरीके से लागू की जीएसटी ने छोटे-मोटे उद्योगों को और व्यापारियों का कामकाज चौपट कर दिया। कोरोना के दौरान केवल 4 घंटे के नोटिस पर रात के 12 बजे को देशबंदी ने करोड़ों मजदूरों को दर बदर की ठोकरें खाने पर मजदूर कर दिया। ना दवा मिली, ना डॉक्टर, ना इंजेक्शन, ऑक्सीजन, यहाँ तक कि अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ। एक तरफ 12 करोड़ लोगों का रोजगार चला गया, तो दूसरी और 23 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से नीचे धकेल दिए गए। गंगा मैया हजारों लाशों से भरी पड़ी थी और दिल्ली की सत्ता में बैठे लोग अपनी पीठ थपथपा रहे थे कि उन्होंने कोविड में बहुत काम किया।


....देश की सब चीजें बेची जा रही 

उन्होंने कहा, “आज हालत ये है कि गरीब और मध्यम वर्ग एड़ियां रगड़ रहा है। महंगाई में बजट और घर दोनों तोड़ डाले हैं और मुट्ठी भर अमीर मित्रों की दौलत में इतनी बढ़ोतरी हुई कि ये दुनिया के दूसरे नंबर के बड़े अमीर बन बैठे। मैं पूछता हूं कि हमारा देश किस दोराहे पर आ खड़ा हुआ है, जहाँ अन्नदाता किसान की प्रतिदिन की आय 27 रुपए है और प्रधानमंत्री के एक दोस्त की आय एक हजार करोड़ रुपए प्रतिदिन है। देश के 72 प्रतिशत यानी 3 चौथाई एमएसएमई एक फूटी कौड़ी भी नहीं कमा पाए और प्रधानमंत्री के एक दोस्त की संपत्ति 13 गुना यानि 1,300 प्रतिशत बढ़ जाए और मुझे इश्तिहार में खुद को छपवाने वाले दिल्ली के प्रधानसेवक ये समझ में नहीं आता कि रोज अपने मित्र की सेवा कर रहे हैं। और ऊपर से एक-एक करके 70 साल में बनाई देश की हर संपत्ति को अपने मित्रों के हवाले कर रहे हैं। ये तो रेल, भेल (BHEL), सेल (SAIL), तेल, सब बेच रहे हैं। आकाश हो, धरती हो या पाताल हो, देश की सब चीजें बेची जा रही हैं।


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं पूछता हूँ कि हमारा देश किस दोराहे पर आ खड़ा हुआ है, जहाँ अन्नदाता किसान की प्रतिदिन की आय ₹27 है, और प्रधानमंत्री के एक दोस्त की आय प्रतिदिन ₹1,000 करोड़ है । रोज इश्तेहार में खुद को छपवाने वाले दिल्ली के राजा 'प्रधान सेवक' हैं या 'मित्र सेवक' ?


 खरगे ने कहा, “मेरे देश के करोड़ों लोगों को अब चिंता है कि अब हमारा एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी बच पाएगा या नहीं या इसको भी वो बेच देंगे, ये आज एक बहुत बड़ा हमारे सामने सवाल है और ये सरकार सबकुछ हमने जो बनाया था, उसको एक-एक करके बेच रही है। आर्थिक खाई के बीच देश को सामाजिक भेदभाव की भयंकर खाई में धकेल दिया है। गरीबों, मजदूरों, दलितों, आदिवासी और पिछड़ों के अधिकारों को सरेआम सत्ता के बुलडोज़र से कुचला जा रहा है।




हर रोज 115 गरीब आत्महत्या करने के लिए मजबूर 

देश के हालात कैसे हैं कि एक तरफ तो हर रोज 115 गरीब, मजदूर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं, तो दूसरी ओर दिल्ली की सत्ता में बैठे लोगों ने मनरेगा बजट 30 हजार करोड़ रुपए घटा दिया, जो बजट 69 हजार करोड़ रुपए था और 100 दिन काम देने का काम देने का था, इस बजट को आज 30 हजार करोड़ रुपए घटा दिया । तो ये गरीबों के प्रति उनका काम है। इसलिए इस सरकार को हमें चेतावनी देनी चाहिए, एक होकर लड़ना चाहिए, क्योंकि 100 दिन काम के लिए आज के मिनिमम वेजेस के तहत 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए की जरूरत है। देश के दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक वर्गों के हमारे साथी आज आत्मसम्मान और सुरक्षा की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हैं। शायद इसलिए बार-बार हाथरस, उन्नाव, ऊना जैसी घटनाओं के घटने पर भी हुकमरानों की आत्मा परेशान नहीं होती ।



2015 से दलितों पर अत्याचार 13 प्रतिशत बढ़े, आदिवासियों पर अत्याचार 21 प्रतिशत

उन्होंने कहा, “साल 2015 से आज तक दलितों पर अत्याचार 13 प्रतिशत बढ़े हैं। आदिवासियों पर अत्याचार 21 प्रतिशत बढ़ गए हैं और ये सब आंकड़े बंद कहीं किताबों में खो गए हैं। ना कोई सोचता, ना सुनता, ना कार्रवाई करता है। गरीबों को ताकत देने के भाषण तो बहुत देते हैं, वोट लेने के लिए पिछड़ों की बात ज्यादा करते हैं, पर ये भूल जाते हैं कि सैकड़ों पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, जो आप मित्रों को बेच रहे हैं, उसमें लाखों गरीबों के लिए रिजर्वेशन की नौकरी भी चली जा रही है और दूसरे, जो ओबीसी हैं, इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन भी हैं, उनकी नौकरियां भी आज जा रही हैं।  बातें तो करते हैं, पर एससी, एसटी, माइनॉरिटी प्री- मैट्रिक स्कॉलरशिप को सिरे से खत्म कर देते हैं।  क्या अब देश की सरकार के पास इतना पैसा भी नहीं बचा कि वो गरीबों के बच्चों को क्लास 1 से क्लास 8 तक स्कॉलरशिप दे सके। अगर गरीब के लिए कुछ बचा भी हो, तो उस पर भी चुन-चुन कर हमला बोला जाता है। शायद इसलिए इस साल दिल्ली में बैठी सरकार ने फूड सिक्योरिटी का 90,000 करोड़ रुपए काट दिया। जो श्रीमती सोनिया गांधी जी, मनमोहन सिंह जी ने गरीब लोगों के लिए उनके पेट भरने के लिए कानून बनाया, उसमें इन्होंने आज 90,000 करोड़ की कटौती की है। आप ही सोचिए किस तरह ये सरकार चल रही है और इससे हमें लड़ना होगा।



सरकार कितने गरीबों के मुँह से निवाला छीनगी कि इनके धन्नासेठ मित्रों के पेट भर जाएं

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मैं कई बार सोचता हूं कि भाजपा की ये सरकार कितने गरीबों के मुँह से निवाला छीन लेगी और इनके धन्नासेठ मित्रों के पेट भर जाएंगे। मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि दिल्ली की सरकार में बैठे लोगों का डीएनए ही गरीब विरोधी है। ऐसा मुझे महसूस होता है। इनके डीएनए में गरीबों के खिलाफ काम करने का है, इसलिए तो वो लोग ऐसा काम कर रहे हैं।



चीन ने 2020 से हमारी सरज़मीं पर जबरन कब्जा किया, प्रधानमंत्री ने चीन को दी क्लीनचिट

उन्होंने कहा, “एक तरफ देश की संस्थाओं, देश के लोगों, देश के गरीबों पर हमला, तो दूसरी ओर भारत मां की सरज़मीं पर चीन द्वारा इल्लीगल ऑक्युपेशन के सामने घुटने टेकी हुई भाजपा सरकार... हमारे राजनीतिक मतभेद चाहे कितने भी हों, हम भारत की सुरक्षा को लेकर एक हैं। हम भारत की सेनाओं के साथ खड़े हैं, पर एक ओर हमारी सेनाओं की बहादुरी है और दूसरी ओर सरकार की विफलता है। ये बार-बार यही कहते हैं कि कांग्रेस सेनाओं के खिलाफ है, देश के खिलाफ है। अरे देश को आजादी दिलाने के लिए, इस देश को बचाने के लिए हमने संविधान बनाया, उसकी सुरक्षा की और लोकतंत्र के लिए हम लड़ रहे हैं और आप लोकतंत्र को खत्म करने की बात कर रहे हैं। 



देश की एकता को खत्म करने की बात कर रहे हैं और चीन उधर घुस गया है... कुछ नहीं हुआ, ये हमारे प्रधानमंत्री बोल रहे हैं। इसी तरह फॉरेन मिनिस्टर भी बोल रहे हैं। वो तो यहाँ तक बोले, उनको क्या दुख है, दर्द है, मुझे मालूम नहीं। उन्होंने पिछला रिकॉर्ड भी निकाला, मैंने ऐसा किया, मैंने वैसा किया, मेरे बाद ऐसा करें। अरे आप एक मंत्री हैं, वो छोड़कर अपने निजी कारणों की वजह से ये कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने ये किया, मेरे पिता जी को प्रमोशन नहीं दिया या मेरे पिता जी को वहाँ से.... सरकार ये बातें नहीं कर सकती। आप सरकार में हैं, लेकिन ये लोग हर चीज को नया रंग देते हैं।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “सीधा सवाल पूछता हूं चीन ने अप्रैल 2020 से आज तक हमारी सरज़मीं पर जबरन कब्जा किया, प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीनचिट क्यों दी? प्रधानमंत्री तो कहते हैं कि कोई घुसा ही नहीं, तो उनके विदेश मंत्री कहते हैं कि हम चीन से लड़ नहीं सकते, क्योंकि वो हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मैं फिर एक बार कहता हूं कि प्रधानमंत्री तो कहते हैं कि कोई घुसा नहीं, तो उनके विदेश मंत्री कहते हैं कि हम चीन से लड़ नहीं सकते, क्योंकि वह हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। तो ये तो आपकी नाकामियां भी हैं और आप एक तरफ कहते हैं- कोई घुसा नहीं। अरे वो तो घुसकर पुल बना रहा है, रोड बना रहा है, घर बना रहा है, लेकिन आप उधर देख नहीं रहे हैं और दूसरी तरफ वो 56 इंच का सीना तभी माना जाए, जब आप- भाजपा सरकार चीन से हमारी जमीं छुड़वाकर अप्रैल 2020 की स्थिति कायम करेंगे, तभी हम समझेंगे आपकी 56 इंच की छाती है, नहीं तो घट गई समझेंगे।



उन्होंने कहा, “देश के सामने इन सब चुनौतियों से केवल कांग्रेस लड़ सकती है। 2023 में, 2024 में हमारा एजेंडा साफ है। हम देश के मुद्दों पर संघर्ष भी करेंगे, कुर्बानी भी देंगे और सर्वसंपन्न राज्य की स्थापना करने के लिए हम पूरी-पूरी कोशिश करेंगे। 2004 से 2014 के बीच यूपीए गठबंधन में समान विचारधारा वाले कई दल हमारे साथ आए थे। 


गठबंधन को और मजबूती देने की जरूरत

डॉ. मनमोहन सिंह जी और श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में, उनकी सरकार 10 साल तक बेहद कामयाब सरकार रही, जो कॉमन मिनिमम प्रोग्रोम को सामने रखकर चलती थी। आज उसी गठबंधन को और मजबूती देने की जरूरत है। ये तमाम दल जो बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं, हम उनको भी अपने साथ लेने को तैयार हैं। लेकिन ये सच्चाई भी है हमारी सरकार के खिलाफ बहुत बड़े षडयंत्र के तहत झूठे आरोप लगाए गए थे। कई तरह के तर्क इसमें शामिल थे। एक बेहद ईमानदार प्रधानमंत्री और एक लोकहित की सरकार नाम किया, पर आज सारी बातें, सच जनता के सामने आया है और ये सबको मालूम है कि क्या सच्चाई है।


हमारा लक्ष्य ये है कि.....

-हमारा लक्ष्य ये है कि एमएसएमई के जरिए करोड़ों नए रोजगार पैदा हों।

-हमारा लक्ष्य ये है कि महंगाई पर लगाम लगाई जाए और चाहे गैस सिलेंडर हो, पेट्रोल- डीजल हो, खाने का तेल हो, आटा, दाल, चावल हो या हर रोजमर्रा की चीजें...मुनासिब दामों में दिलवाकर हम रहेंगे।

- हमारा लक्ष्य ये है कि गरीब और अमीर के बीच की खाई पाटी जाए। मजदूरों-गरीबों का सम्मान हो, सामाजिक न्याय सरकार का धर्म हो और रोजी-रोटी का मौका सबको मिल पाए।

-हमारा लक्ष्य है कि देश के अन्नदाता किसान को न केवल फसल की कीमत मिले बल्कि देश का पेट पालने वाले को कभी भूखे पेट ना सोना पड़े|

-हमारा लक्ष्य है नफरत का माहौल खत्म करना और देश की हर गली में मोहब्बत की दुकानें खोली जाएं, जहाँ नफरत का बाजार है। गरीब, आदिवासी, अल्पसंख्यक सर उठाकर जिंदगी जिएं और उनको बराबरी के मौके मिल पाएं।

-हमारा लक्ष्य है कि देश के संवैधानिक संस्थानों में बैठे लोगों की जवाबदेही भी सुनिश्चित करें। लोगों के अधिकारों की रक्षा भी करें और बगैर रोक-टोक के अपना कर्तव्य निभाएं।

- हमारा लक्ष्य है कि देश की सरकारें जनता के वोट से चुनी और बदली जाएं, ना कि नोटों के बंडलों से... ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की धमकी से सरकार ना बदलें। ये हमारे भविष्य का रोडमैप है, जनता और सरकार के बीच भागीदारी, साझेदारी का नया रास्ता हम खोलेंगे। इसलिए मैं कहता हूं कि देश के लिए एक साथ, देश के लिए हर एक हाथ हाथ जोड़ो, आओ भारत जोड़ो।


उन्होंने कहा, “हिंदी के एक बड़े कवि ने कहा, एक कविता की चंद लाइनों से मैं अपनी बात समाप्त करता और एक बात जो हमने पार्लियामेंट में कही थी, उसका भी बाद में मैं जिक्र करूँगा ।

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। 

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है, जाकर खाली हाथ लौट कर आता है। 

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में, बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में ।

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। 

 


तो दोस्तों हम तो कोशिश करते रहेंगे, लड़ते रहेंगे, लेकिन मुझे एक बात आपके सामने रखनी है, जो मेरी छोटी सी शायरी थी, वो मैं राज्यसभा में अपने भाषण में कहा था तो उन्होंने अनपर्लियामेंट्री कर दिया। अरे भाई हम अंदर जो बोल रहे हैं एक साहित्यकार ने, एक शायर ने जो लिखा, वो मैंने पढ़ा, लेकिन मुझे ये सजा मिली कि आधे से ज्यादा शायरी कट गई। वो क्या थी, उसको मैं सिर्फ दो शब्दों में दोहराता हूं -


नजर नहीं है, नजारों की बात करते हैं, जमीं पर चांद सितारों की बात करते हैं।

वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।

बड़ा हसीन है उनकी जुबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं|

मिली कमान तो अटकी नजर खजाने पर, नदी सुखाकर किनारों की बात करते हैं|

वो ही गरीब बनाते हैं आम लोगों को, वही नसीब के मारों की बात करते हैं ।।



 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन