Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देखें वीडियो: भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है: Rahul Gandhi

  • by: news desk
  • 08 May, 2024
देखें वीडियो: भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है: Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अंबानी-अडानी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है”। पीएम मोदी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी, अडानी-अंबानी आपको 'टैंपो' में भरकर पैसे देते हैं क्या? ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है?  एक काम कीजिए- CBI, ED को इनके पास भेजिए। पूरी जांच कराइए, घबराइए मत।”



दरअसल, तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस से पूछा कि आखिर लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अंबानी और अदाणी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना धन ‘प्राप्त’ हुआ है। कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरभर के आपने पाया है।”



एक वीडियो मैसेज में , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, “मोदी जी घबरा गये हैं क्या?....  आप तो हमेशा बंद कमरों में  अंबानी-अडानी की बात करते हो, पहली बार आपने पब्लिक में अडानी - अंबानी बोला है| ” 



राहुल गांधी ने कहा कि,''आपको यह मालूम है कि अंबानी अदानी टेंपो में पैसा देते हैं क्या, क्या यह आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या?।'' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने PM मोदी से कहा कि,''एक काम कीजिए…सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए.... पूरी जानकारी कीजिए....| जल्दी से इनक्यावरी कीजिए.....घबराइए मत..मोदी जी|  



राहुल गांधी ने कहा, “मैं देश को फिर से दोहरा कर कह रहा हूं, जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने इनको ( अंबानी-अडानी) दिया है....उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं| महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना…इन योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लखपति बनाएंगे|  इन्होंने (मोदी ने) 22 अरबपति बनाएं हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे |”



कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “आज नरेंद्र मोदी ने कहा- उनके मित्र अडानी और अंबानी के पास टेंपो भर-भरकर काला धन है। ऐसे में तीन सवाल सामने आते हैं- 1. आपने काला धन निकालने के लिए नोटबंदी की थी, तो आपके मित्रों के पास काला धन कहां से आया?  2. जब आपके मित्रों के पास बोरे भर-भरकर काला धन है, तो ED-IT-CBI कोई कार्रवाई क्यों नहीं करती?   3. पिछले 10 साल में निजीकरण कर सरकारी संपत्तियां अडानी-अंबानी को ही बेची गई हैं, तो काला धन कहां से आया? असलियत ये है कि आप सामने दिख रही हार से बौखला गए हैं, इसलिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं |”




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर कहा, “नरेंद्र मोदी पिछले 2-4 दिनों से बहुत सफाई दे रहे हैं।  ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने देश की पूरी संपत्ति अपने खरबपति मित्रों को पकड़ा दी है। अब वो दिन आ रहा है, जब जनता इनकी असलियत जान गई है.. इसलिए नरेंद्र मोदी को घबराहट हो रही है।  अब घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं।”



प्रियंका गांधी ने कहा, “तीसरे चरण में ही देश की जनता ने मोदी जी का टेम्पो डाउन कर दिया है इसलिए दोस्तों का टेम्पो याद आ रहा है। मोदी जी जवाब दीजिये, देश जानना चाहता है ।”




प्रियंका गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े-बड़े खरबपतियों का 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिया। जबकि देश का किसान गरीबी के दलदल में फंसा हुआ है। वो कर्ज के बोझ तले दबकर खुदकुशी करने को मजबूर है।  लेकिन नरेंद्र मोदी इस बारे में कभी बात नहीं करेंगे।” प्रियंका गांधी ने कहा, “अगर घर का मुखिया दो भाइयों के बीच फूट डालेगा तो क्या परिवार का फायदा होगा?  नहीं, परिवार का कोई फायदा नहीं होगा.. लेकिन आज देश का मुखिया यही कर रहा है।  आपको धर्म के नाम पर डराकर सत्ता अपने हाथ में रखने की साजिश की जा रही है।” 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन