Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'...मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे': राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश- घर-घर तक पहुंचाएं “गारंटी का संदेश और गारंटी”

  • by: news desk
  • 06 May, 2024
'...मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे': राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश- घर-घर तक पहुंचाएं “गारंटी का संदेश और गारंटी”

 नई दिल्‍ली:  लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवारको पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि “यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है। राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से “कांग्रेस का संदेश और पार्टी की गारंटी” गांव, मोहल्ले, गली और घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया है। राहुल गांधी ने कहा,“मेरे प्रिय साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है - ये हमारे लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है। जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती - और हम एक नहीं, करोड़ों हैं। मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे। जय हिन्द”



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम संदेश में कहा कि,“ यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है। यह सिर्फ राजनीतिक दलों के बीच की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान को बचाने की लड़ाई है।’’ उन्होंने कहा,“एक तरफ प्रेम और न्याय की कांग्रेस की विचारधारा है और दूसरी तरफ मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस की भय, नफ़रत और विभाजन की विचारधारा है।’’


श्री गांधी ने अपने संदेश में कहा,“इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी ताकत आप जैसे उसके निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। आप उग्र और निडर हैं, क्योंकि कांग्रेस की विचारधारा आपके दिलों में, आपके विचारों और आपके कार्यों में है। आप पार्टी की रीढ़ और हम आपके बिना नहीं जीत सकते ।’’


यह भी पढ़ें:25 लाख तक निःशुल्क इलाज, फ्रंटलाइन स्वास्थ्य (आशा/आंगनवाड़ी ) कार्यकर्ताओं का मानदेय दोगुना



कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी ने कहा, “मैं अब तक की आपकी सारी मेहनत के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। आपकी वज़ह से ही हम भारत की जनता की बात सुनकर एक क्रांतिकारी घोषणापत्र बना पाए हैं। हमने चुनाव के पहले दो चरणों में अच्छा संघर्ष किया है। हम भाजपा के झूठ और ध्यान भटकाने वाले कार्यों का विरोध करने और उन्हें हमें जवाब देने के लिए मजबूर करने में सक्षम हैं।’’


यह भी पढ़ें: एमएसपी को कानूनी गारंटी, 30 लाख नौकरी और परीक्षा शुल्क समाप्त...; कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र -'न्याय पत्र'



राहुल गांधी ने कहा, “अब एक और महीने की कड़ी मेहनत का समय है - यह सुनिश्चित करने का कि हमारी गारंटी हर भारतीय तक पहुंचे, और यह सुनिश्चित करने का कि हर कोई वोट देने के लिए निकले। आइए हम सब मिलकर कांग्रेस का संदेश और अपनी गारंटी को हर गांव, मोहल्ले, गली और घर-घर तक पहुंचाएं। अब समय आ गया है कि हम घर-घर जाएं। हमें हर युवा, महिला, मज़दूर, किसान और वंचित परिवार तक पहुंचना होगा। हमें भाजपा की विचारधारा और उनके नफ़रत के एजेंडे से उत्पन्न खतरे को स्पष्ट करना चाहिए। मैं इस लड़ाई में अपना सब कुछ दे रहा हूं - और मैं आपसे भी यही चाहता हूं।’’


यह भी पढ़ें: कोटा पर 50% की सीमा समाप्त, आवासीय स्कूलों का हर ब्लॉक तक विस्तार,.....समेत कई वादे



उन्होंने कहा,“मैं जानता हूं कि जब तक कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता सच्चाई के लिए खड़ा है, तब तक भारत में नफ़रत नहीं जीत सकती। और हम एक नहीं करोड़ों हैं। हम सब मिलकर लड़ेंगे, जीतेंगे और देश के हालात बदल देंगे।’’


“आपके समर्थन, समर्पण और प्यार के लिए मेरा प्यार और निरंतर आभार । ''जय हिन्द''  ’’ -कांग्रेस नेता राहुल गांधी






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन