नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों की 49 सीटों पर आज शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल (73.00%) में सबसे अधिक मतदान हुआ, जबकि सबसे कम बिहार में 52.35 फीसदी हुई है|
सात चरण के लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य-39; एसटी-03; एससी-07) में 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान हुआ। निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या के लिहाज से यह सबसे छोटा चरण है, जिसके लिए मतदान हुआ। इसके साथ ही, ओडिशा विधानसभा के 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी सोमवार को एक साथ मतदान हुआ।
पांचवें चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हुआ हैं, वे झारखंड (3), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), बिहार (5), महाराष्ट्र (13), पश्चिम बंगाल (7), लद्दाख ( 1) और, जम्मू और कश्मीर (1 )हैं |
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार , पांचवें चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ।
बिहार- 52.35%
जम्मू और कश्मीर- 54.21%
झारखंड- 61.90%
लद्दाख-67.15%
महाराष्ट्र- 48.66%
ओडिशा- 60.55%
उत्तर प्रदेश-55.80
पश्चिम बंगाल- 73.00%
पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। अमेठी में शाम पांच बजे तक 52.68% मतदान हुआ है। इसी तरह रायबरेली में 56.26%, लखनऊ में 49.88%, फतेहपुर में 54.56%, कैसरगंज में 53.92% मतदान हुआ