Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान आंदोलन : राकेश टिकैत ने कहा- गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए, इसके बाद ही वार्ता सम्भव

  • by: news desk
  • 03 February, 2021
किसान आंदोलन :  राकेश टिकैत ने कहा- गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए, इसके बाद ही वार्ता सम्भव

नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है| केंद्र सरकार की ओर से लाए गए  तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की कई सीमाओं पर बैठे किसानों का आंदोलन आज 71वां दिन है| गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। आज रोहतक और जींद में किसानों की महापंचायत हो रही है। दोनों ही जगह किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हो रहे हैं। वहीं, तीन कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार को ज्ञापन दीजिए।


 किसानों के साथ कोई अनौपचारिक बात नहीं चल रही: तोमर

बुधवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, केंद्र किसानों के साथ कोई अनौपचारिक बात नहीं कर रहा है। नरेंद्र तोमर ने आंदोलनस्थलों पर बढ़ाई गई अधिक सुरक्षा, सीमेंटेड बैरिकेड्स और इंटरनेट बैन पर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह स्थानीय कानून व्यवस्था का मुद्दा है।



भारत सरकार किसानों से वार्ता और कृषि क़ानूनों को लेकर सदन में चर्चा के लिए तैयार है। बातचीत से ही समाधान निकलेगा: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी 



बातचीत से निकालना चाहिए हलः अनिल विज
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि हर किसी को आंदोलन का अधिकार है लेकिन इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। जब सरकार बात करने के लिए तैयार है और प्रधानमंत्री ने जब उन्हें खुला निमंत्रण दे दिया है तो बातचीत से हल निकालना चाहिेए और 6 फरवरी का चक्का जाम का कार्यक्रम स्थगित करना चाहिए।





-राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की और साथ ही साथ हमने देखा कि किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया: भाजपा प्रवक्ता, संबित पात्रा




महापंचायत के बाद टिकैत ने किया ये ट्वीट
राकेश टिकैत ने महापंचायत से निकलकर दो ट्वीट किए हैं। उन्होंंने पहला ट्वीट कर कहा कि, गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए। इसके बाद ही वार्ता सम्भव है। इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट कर महापंचायत में पास हुए पांच प्रस्ताव के बारे में लिखा है।




 दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए की गई किलेबंदी पर कांग्रेस (Congress) के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया| आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए की गई किलेबंदी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा,'' किलाबंदी क्यों हो रही है.....? क्या किसान दुश्मन हैं.....? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''' सरकार किलेबंदी क्यों कर रही है?  - क्या ये किसानों से डरते हैं?  - क्या किसान दुश्मन हैं?| किसान हिंदुस्तान की शक्ति हैं और इनको दबाना, मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है। सरकार का काम किसान से बात करने का है और इस समस्या को सुलझाने का है| किसान पीछे नहीं हटेंगे, अंत में सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा। इसमें सबका फायदा है कि आज ही हट जाएँ|




-भीड़ इतनी बढ़ी कि टूटा महापंचायत का मंच
राकेश टिकैत जब मंच पर बोलने वाले थे उससे चंद मिनट पहले ही मंच टूट गया। फिर सब कुछ ठीक कर जब वह दोबारा मंच पर आए तो कहा कि मंच भाग्यवानों के टूटते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि,''पंचायत में मंच टूट गया, अच्छा हुआ, भाग्यवान लोगों के मंच टूटते हैं... ये लोग भी वही हैं, ये ट्रैक्टर भी वही हैं। वचन वही है हमारे 40 लोग (संयुक्त किसान मोर्चा) ही फैसला करेंगे, सरकार से बातचीत करेंगे|




-राकेश टिकैत कुछ ही देर में रोहतक के खरावड़ पहुंचने वाले हैं जहां, महापंचायत बुलाई गई है। यहां वे किसानों में जोश भरने का काम करेंगे और किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त करेंगे। उनके रोहतक आगमन पर किसानों की ओर से पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। टिकैत के लिए 24 बाई 24 फुट का मंच लगाया गया है। यहां 15 से 20 प्रबुद्धजनों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। बताया जा रहा है कि टिकैत को यहां दो बजे पहुंचना था लेकिन संभावना है कि वह 6.00 बजे तक पहुंचेंगे।



-हरियाणा: जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा।




जींद महापंचायत में हाथ उठाकर तीनों कृषि कानून वापस लेने का प्रस्ताव पास

-जींद महापंचायत में 5 प्रस्ताव पास कर दिए गए हैं। सभी प्रस्ताव लोगों ने हाथ उठाकर पास किया है। इसमें सबसे प्रमुख है तीनों कृषि कानूनों की वापसी का प्रस्ताव। दूसरा एमएसपी पर कानून बने, तीसरा स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो, चौथा दिल्ली में पकड़े गए ट्रैक्टर व लोग रिहा हों, पांचवां किसानों के कर्ज माफ हों।




किसानों के लिए महापंचायत में बना खास लंगर

जींद में चल रहे महापंचायत में किसानों के लिए खास लंगर बन रहा है। तीन तरह की सब्जियां बनाई जा रही हैं। इसमें आलू-मटर, दाल मखनी व मिक्स वेज शामिल हैं। मीठे में किसान नेताओं के लिए हलवा बनेगा। पूरी के साथ रोटियों की भी व्यवस्था है। रागिनी कलाकारों ने भी यहां अपनी प्रस्तुतियां दी।




बीकेयू के महासचिव ने कहा एक लाख लोग हैं एक करोड़ होने चाहिए

बीकेयू के महासचिव युद्धवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली में एक लाख लोग हैं, इससे काम नहीं चलेगा, एक करोड़ चाहिए। जब भी संदेश आए सभी दिल्ली पहुंचें।



हरियाणा: जींद ज़िले में चल रहे महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हिस्सा लिया।




सूचना मिली कि दिल्ली किसान आंदोलन में जो लोग हिस्सा लेने आए थे वे अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं। दिल्ली के अलग-अलग ज़िलों में जिन लोगों को किसान आंदोलन के संबंध में गिरफ्तार किया गया है उनकी हमने कल एक लिस्ट बनाई है। ये लिस्ट हम अभी जन सूचना के लिए जारी कर रहे हैं|लिस्ट 115 लोगों की है। इस लिस्ट में उनका नाम और वे किस दिन गिरफ्तार हुए ये सब है। मैं उम्मीद करता हूं इस लिस्ट से लापता लोगों का पता चल जाएगा। अगर कोई रह जाता है तो उन्हें ढूंढवाने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा। जरूरत पड़ी तो मैं उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से बात करूंगा: दिल्ली मुख्यमंत्री




-सुप्रीम कोर्ट ने 26 जनवरी को राजधानी में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर विचार करने से इनकार किया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सरकार के समक्ष प्रतिनिधित्व दर्ज करने की अनुमति दी।




-किसान आंदोलन के पक्ष में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कुछ ही देर बाद जींद में आयोजित महापंचायत में पहुंचेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि जींद में किसान आंदोलन को लेकर कोई नई रणनीति बनाई जाएगी।



-आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि,' किसान  दुश्मन देश के नागरिक नहीं, आपने बॉर्डर पर ऐसे किले लगा दिए हैं जैसे चीन-पाकिस्तान का बॉर्डर तैयार किया हो। सरकार किसानों को आतंकवादी कह रहा,लाठी से पीट रहा। इसलिए हमने सदन में विरोध दर्ज कराया ताकि सबसे पहले किसानों के मुद्दे पर चर्चा हो और 3 कानूनों वापस हो| सदन में हम तीनों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है लेकिन इस सस्पेंड से हमें फर्क नहीं पड़ने वाला है, हम किसानों के हक में आवाज़ उठाते रहेंगे|




-हरियाणा: जींद ज़िले में महापंचायत जारी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में हिस्सा लेंगे।




जींद में होनी वाली महापंचायत में किसानों को सही दिशा में विचार करना चाहिए: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि,जींद में होनी वाली महापंचायत में किसानों को सही दिशा में विचार करना चाहिए। सरकार 3 कानूनों को डेढ़ साल तक अमल नहीं करेगी और इसमें जो भी सुधार करना होगा उसके लिए वो तैयार है,उन्हें पंचायत में इन सब पर चर्चा करना चाहिए और आंदोलन को खत्म करना चाहिए|





गाज़ीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि,''आज हम जींद जा रहे हैं, हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि हम सभी गांव में जाएंगे और उन्हें इकठ्ठा करेंगे। जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करते तब तक पूरे देश में ऐसी ही महापंचायत चलेगी|




लालकिले पर उपद्रव करने वाले दीप सिद्धू समेत चार पर एक लाख का इनाम

26 जनवरी की हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू दिल्ली पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। हिंसा में संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है।




-सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की गई है। 





जींद में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे टिकैत

जींद के कंडेला गांव में आज होने वाली भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की महापंचायत में उमड़ने वाली भीड़ जींद में किसान आंदोलन के लिए नई रणनीति बनाने का काम करेगी। यदि भीड़ उम्मीद से अधिक आई तो आंदोलन की रूपरेखा मंच से ही सुनाई जाएगी। नहीं तो आंदोलन की रणनीति के बारे में बाद में लोगों को बताया जाएगा। आज किसान नेता टिकैत पहले कंडेला और फिर खटकड़ टोल पर चल रहे धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे।




राकेश टिकैत आज रोहतक के किसानों में भरेंगे जोश

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को गति देने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज खरावड़ आ रहे हैं। यहां वे किसानों में जोश भरने का काम करेंगे। उनके रोहतक आगमन पर किसानों की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया जाएगा। यह फैसला मंगलवार को खरावड़ में किसानों के लिए लगाए गए शिविर पर खरावड़ के ग्रामीणों ने लिया।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन