Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विधानसभा चुनाव से पहले पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाई गईं किरण बेदी, ट्वीट कर कहा-' सभी का शुक्रिया'

  • by: news desk
  • 17 February, 2021
विधानसभा चुनाव से पहले पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाई गईं किरण बेदी, ट्वीट कर कहा-' सभी का शुक्रिया'

नई दिल्ली: किरण बेदी को पुडुचेरी उपराज्यपाल पद से हटाया गया। पुदुच्चेरी में वी नारायणसामी सरकार से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच उपराज्यपाल किरण बेदी को मंगलवार रात को अचानक उनके पद से हटा दिया गया| तेलंगाना के राज्यपाल तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।




बुधवार सुबह किरण बेदी ने एक ट्वीट करके उनके साथ काम करने वाले और पुदुच्चेरी के लोगों का आभार जताया है| उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, 'उन सभी का शुक्रिया, जो पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल के तौर पर मेरी यात्रा के हिस्सा थे| पुदुच्चेरी के लोगों और सरकारी अधिकारियों का शुक्रिया|



एक पत्र ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि पुदुच्चेरी के उप राज्यपाल के तौर पर मेरे अनुभव के लिए मैं भारत सरकार की आभारी रहूंगी|मैं उन सब का भी आभार जताती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया| साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान राजनिवास टीम ने पूरी लगन से जनहित के लिए काम किया है| पुदुच्चेरी का बहुत उज्ज्वल भविष्य है|यह अब लोगों के हाथ में है|




किरण बेदी ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक डायरी का कवर शेयर किया है| उसमें लिखा है, 'उदार हृदय, तीव्र दिमाग, साहसी जज़्बा'| उन्होंने लिखा है कि यह उनकी टेबल पर रखी एक डायरी का कवर है| राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारा जारी की गयी संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी ‘अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी|उनकी जगह अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन