Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कृषि कानून, चीन समते कई मुद्दों पर राहुल गांधी ने PM मोदी को जमकर घेरा

  • by: news desk
  • 06 October, 2020
कृषि कानून, चीन समते कई मुद्दों पर राहुल गांधी ने PM मोदी को जमकर घेरा

पटियाला: नए किसान कानून के खिलाफ कांग्रेस ने 04 अक्टूबर से पंजाब से ‘खेती बचाओ यात्रा’ की शुरुआत की है| कांग्रेस के 'Kheti Bachao Yatra' को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में दो दिन की यात्रा करने के बाद अब हरियाणा में ट्रैक्टर रैली करेंगे| 04 अक्टूबर से पंजाब के मोगा इस ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत हुई| ये यात्रा हरियाणा से गुजरती हुई दिल्ली तक जाएगी| हरियाणा में आने से पहले राहुल गांधी ने पंजाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की| इस दौरान कृषि कानून, चीन का मुद्दा से लेकर हाथरस के मसले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा।



राहुल गांधी पिछले दो दिनों से पंजाब में हैं और ट्रैक्टर रैली के जरिए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं। राहुल गांधी ने पटियाला में पत्रकारों से बात की और कृषि कानूनों को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद रहे।




कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले नोटबंदी हुई, तो गरीब जनता पर हमला हुआ। फिर जीएसटी आई, तो कारोबारियों पर हमला। अब अचानक लॉकडाउन लागू कर दिया, तो गरीब सड़क पर मर गया। राहुल ने कहा कि जब मैंने कोरोना पर अपनी बात रखी तो मेरा मजाक उड़ाया गया। एक व्यक्ति ने कहा कि 20-21 दिनों में कोरोना से लड़ाई खत्म हो जाएगी, लेकिन उन्हें नहीं पता कि कोरोना क्या चीज है।



खेती के मौजूदा ढांचे, खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करेगा ये कानून: राहुल गांधी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि कानून पर राहुल गांधी ने कहा कि ये जो कानून प्रधानमंत्री जी ने बनाए हैं, ये खेती के मौजूदा ढांचे, खाद्य सुरक्षा के मौजूदा ढांचे को नष्ट करने का तरीका है। ये किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे|




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''ये देश अपने युवाओं को रोज़गार नहीं दे पाएगा, नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब नरेंद्र मोदी खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोज़गार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा|




राहुल गांधी ने कहा कि,''इन तीन बिलों से किसानों को फायदा ही होना होता, तो मोदीजी ने संसद में बहस क्यों नहीं होने दी? कोरोना के समय क्यों पारित किए? प्रेस कांफ्रेंस में बैठकर बात क्यों नहीं करते? पंजाब के किसानों से आकर बात क्यों नहीं करते? जिस तरह मोदी जी ने पहले नोटबंदी, जीएसटी की और कोरोना के समय किसान, मजदूर, छोटे उद्योगों की कोई मदद नहीं की। उसी प्रकार ये कानून भी किसानों पर आक्रमण है, जिसे हम रोकेंगे। इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे|





चीन का मुद्दा: PM मोदी ने अपनी इमेज बचाने के लिए भारत की 1200 वर्ग किमी ज़मीन चीन को दे दी

चीन मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि,''नरेंद्र मोदी जी ने कहा हिन्दुस्तान की ज़मीन किसी ने नहीं ली, चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर ज़मीन ले रखी है। चीन को पता है कि ये व्यक्ति जो ऊपर बैठा है ये सिर्फ अपनी ईमेज की रक्षा करता है| 



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,चीन ने हमारी 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन ले ली। क्योंकि चीन को पता है कि भारत का प्रधानमंत्री अपनी इमेज बचाने के लिए 1200 स्क्वायर किलोमीटर जमीन हमें दे देगा। मोदी ने अपनी इमेज बचाने के लिए भारत माता की जमीन चीन को दे दी|





क्या हुआ जो मुझे धक्का दे दिया गया था, हमारा काम देश को बचाना है:राहुल गांधी

हाथरस जाते हुए हुई धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी ने कहा कि,''पूरे देश को धकेला जा रहा है, मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी...ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है| राहुल ने कहा कि 'क्या हुआ जो मुझे धक्का दे दिया गया था, हमारा काम देश को बचाना है




मैं हाथरस देश की उन लाखों महिलाओं के लिए गया, जिनके साथ रोज छेड़छाड़ की घटना होती है। उन हजारों महिलाओं के लिए गया, जिनके साथ बलात्कार होता है। मुझे आश्चर्य होता है कि प्रधानमंत्री के मुँह से एक शब्द नहीं निकला|





जब राहुल गांधी से सवाल हुआ कि वो जिस ट्रैक्टर पर बैठे थे, उसमें तो सोफे लगे थे| उस पर राहुल ने जवाब दिया कि नरेंद्र मोदी ने 8000 करोड़ के दो प्लेन खरीद लिए उसमें तो पूरा पलंग है| सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके दोस्त ट्रंप के पास भी ऐसा ही है| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि,'मेरे ट्रैक्टर पर लगा कुशन था तो नैरेटिव बदलने की कोशिश हुई, लेकिन मोदी ने 8000 करोड़ का जहाज अपने लिए खरीदा, उसमें बैठने के लिए कुशन नहीं 50 पलंग होंगे, उस पर कोई बात नहीं|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन