Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन बिलों पर मचे घमासान के बीच बोले जेपी नड्डा- कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी

  • by: news desk
  • 16 September, 2020
कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन बिलों पर मचे घमासान के बीच बोले जेपी नड्डा- कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी

नई दिल्ली:  कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन बिलों पर मचे घमासान के बीच भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कांग्रेस राजनीतिक वजहों से बिलों का विरोध कर रही है। नड्डा ने यह साफ किया कि न तो मंडियां खत्म होंगीं और न ही एमएसपी खत्म होगा।न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अनाज मंडी के अंदर था, है और रहेगा|




भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि,''तीनों बिल किसान के पक्ष में हैं और इनमें किसान को बाज़ार में दाम मिलने में जितनी भी रूकावटें थीं उनको दूर करने का प्रयास किया गया है। आज कांग्रेस इनका विरोध कर रही है। हर चीज में इनका (कांग्रेस) काम हमेशा राजनीति करना है, कांग्रेस को सिवाय राजनीति के और कुछ नहीं आता|





जे.पी. नड्डा ने कहा कि,''किसानों को दृष्टि में रखते हुए इस पार्लियामेंट में तीन बिल आए हैं। The Essential Commodities (Amendments) Bill 2020 कल लोकसभा में चर्चा होकर पारित भी हो गया है|उसी तरह से Farmers Produce Trade and Commerce Act और Farmers Empowerment and Protection Agreement on Price Assurance. ये तीनों बिल जो अभी लोक सभा और राज्य सभा में चर्चा हो रहे हैं, ये तीनों बिल बहुत दूर दृष्टि रखते हैं| 




जे.पी. नड्डा ने कहा कि,''कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में ये तीनों बिल बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी हैं। किसानों के उत्पाद का दाम बहुत तीव्र गति से आगे बढ़ाने वाले ये तीनों बिल रहने वाले हैं|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन