Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने जताई खुशी: बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर बोले- “ अब किस मुंह से इंकार करूं ”

  • by: news desk
  • 09 February, 2024
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने जताई खुशी: बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर बोले- “ अब किस मुंह से इंकार करूं ”

 नई दिल्‍ली:  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने शुक्रवार को खुशी जाहिर की है| जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा कि,''...दिल जीत लिया है|'' पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और मशहूर वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न' (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ‘एक्स' पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है|


चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने शुक्रवार को  कहा, "ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं...जो आजतक पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।"




एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।"



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन