Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देश चाहता है कि प्रधानमंत्री समस्याओं पर बात करें, लेकिन 'जुमला जीवी' कुछ भी बोलते रहते हैं: पीएम मोदी के 'काले कपड़े' वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार

  • by: news desk
  • 10 August, 2022
देश चाहता है कि प्रधानमंत्री समस्याओं पर बात करें, लेकिन 'जुमला जीवी' कुछ भी बोलते रहते हैं: पीएम मोदी के 'काले कपड़े' वाले बयान पर कांग्रेस  का पलटवार

नई दिल्‍ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'काले कपड़े पहन कर काला जादू फैलाने की कोशिश'' वाले बयान पर पलटवार करते कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने  कहा, " ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं।  देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं।  देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन 'जुमला जीवी' कुछ भी बोलते रहते हैं।




कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार ने कहा,''काले टोपी वाले RSS तो इतने सालों से जादू टोना करके देश वासी को बेवक़ूफ़ बनाने के निरंतर प्रयास कर कर रहे हैं॥



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा,''5 अगस्त को मंहगाई के खिलाफ़ कॉंग्रेस पार्टी का प्रदर्शन इतना असरदार था कि भाजपा अभी भी उससे उबर नहीं पा रही है। मुझे प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी ने इस तरह का बयान देकर मंहगाई के विरुद्ध हमारे प्रदर्शन की सफलता पर मुहर लगाई है।




कांग्रेस ने कहा,''

• बेलगाम बेरोज़गारी

• कमरतोड़ महंगाई

• टूटता रुपया
• बढ़ता व्यापार घाटा
• देश छोड़ कर जाते निवेशक

कांग्रेस ने कहा,''

लेकिन प्रधानमंत्री को चिंता काले कपड़ों की है!  लाख कोशिश कीजिए मोदी जी, पर असल मुद्दों पर सवाल से बच नहीं पाइएगा।



बता दें कि, महंगाई, बेरोज़गारी और  खाद्य पदार्थों पर लगी GST के को लेकर सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर किए गए प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,'' हमने 5 अगस्त को देखा है कि कैसे काले जादू को फैलाने का प्रयास किया गया। ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा| लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन