Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर भारतीय वायु सेना का C-17 विमान पंहुचा गुजरात

  • by: news desk
  • 17 August, 2021
Afghanistan Crisis:  अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लेकर भारतीय वायु सेना का C-17 विमान पंहुचा गुजरात

Afghanistan Crisis:  भारतीय अधिकारियों को लेकर काबुल से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान गुजरात के जामनगर में लैंड किया है|अफगानिस्तान में मची तबाही के बीच भारतीय अधिकारियों को लेकर काबुल से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान गुजरात के जामनगर में लैंड कर गया है|



काबुल से भारतीय वायु सेना के विमान में गुजरात के जामनगर लौटे भारतीयों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।गुजरात के जामनगर पहुंचने के बाद अफगानिस्तान में भारतीय दूत रुद्रेंद्र टंडन ने कहा'',भारतीय वायुसेना को धन्यवाद कि वे हमें असामान्य स्थिति से वापस लेकर आए|



गुजरात के जामनगर पहुंचने के बाद रुद्रेंद्र टंडन ने कहा,''वापस लाए जाने वाले भारतीय नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं। हमने सलाह दी है कि ये जरूरी है कि भारतीय नागरिक भारतीय दूतावास में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं ताकि ऐसे वक्त में हम उन्हें वापस ला पाएं|




अफगानिस्तान में मौजूदा गंभीर स्थिति को देखते हुए, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को भारत आने के इच्छुक अफगानों के आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी की घोषणा की|




गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया,"गृह मंत्रालय अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर वीजा प्रावधानों की समीक्षा कर रहा है. भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदनों को फास्ट ट्रैक करने के लिए 'ई-आपातकालीन एक्स-विविध वीजा' नामक इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी शुरू की गई है"|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन