Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोरोना घोटाले का मुद्दा उठाया तो योगी ने मेरे ऊपर 'देशद्रोह' लगा दिया, बोले संजय सिंह-20 तारीख को आ रहा हूँ योगी जी हिम्मत हो तो..

  • by: news desk
  • 18 September, 2020
 कोरोना घोटाले का मुद्दा उठाया तो योगी ने मेरे ऊपर 'देशद्रोह' लगा दिया, बोले संजय सिंह-20 तारीख को आ रहा हूँ योगी जी हिम्मत हो तो..

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था व बेरोजगारी, कोरोना किट घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह लगातार योगी सरकार पर हमलावर है|राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार को उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने पर कड़ी नाराजगी जताई। सिंह ने कहा,''योगी सरकार द्वारा उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई का मुख्य कारण यह है कि वह यूपी में ब्राह्मणों और दलितों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार पर लगातार आवाज उठा रहे हैं।''




आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा,''उत्तर प्रदेश में मैंने अन्याय और अपराध के खिलाफ आवाज़ उठाई। कोरोना घोटाले के खिलाफ मैंने आवाज़ उठाई। इसलिए मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा किया है|




आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा,'' योगी जी, 1 नहीं 1000 मुकदमे लिखवाओ,लाठी चलवाओ। लेकिन ये मत सोच लेना की मैं जुर्म और अन्याय के खिलाफ आवाज बंद कर दूंगा। मैं 20 तारीख को थाने जाउंगा,अपनी गिरफ़्तारी दूंगा। यदि आप जनता की आवाज़ उठाने के लिए गिरफ्तार करना चाहते हैं तो मुझे जेल भेज दीजिए।-




संजय सिंह ने कहा,''मैंने हर शोषित समाज का मुद्दा उठाया इसलिए योगी ने मुझपर देशद्रोह का मुकदमा लगाया, 20 तारीख को मैं आ रहा हूँ योगी जी हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना, मैं तुम्हारी धमकियों से डरने वाला नहीं।



अगर ब्राह्मणों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है दलितों की हत्त्या का मुद्दा उठाना देशद्रोह है पिछड़ों के हक़ में आवाज़ उठाना देशद्रोह है जब कोरोना के कारण यू पी के शमशानों में लाशें बिछी थी तब योगी जी कोरोना घोटाला कर रहे थे, ये कहना देशद्रोह है “तो हाँ मैं देशद्रोही हूँ”




संजय सिंह ने कहा,''योगी के कोरोना घोटाले का मुद्दा राज्य सभा में उठाया तो योगी ने मेरे ऊपर “देशद्रोह” लगा दिया| संसद में मैंने सभापति जी से कहा “अगर मैं देशद्रोही हूँ तो मुझे जेल भेजिये|,'मेरे ऊपर “देशद्रोह” के मामले में 12 दलों के 37 सांसदों ने राज्यसभा सभापति जी को पत्र लिखा| सभापति जी ने सदन को कार्यवाही का भरोसा दिया|  कॉंग्रेस ,एनसीपी., शिव सेना ,आरजेडी,  समाजवादी पार्टी , डीएमके ,सीपीएम ,  सीपीआई , टीएमसी,अकाली ,टीडीपी , टीआरएस  के 37 सांसदों का साथ|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन