Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'राम विलास पासवान की मौत पर उठे सवाल, कटघरे में चिराग, HAM ने की PM मोदी से न्यायिक जांच की मांग

  • by: news desk
  • 02 November, 2020
'राम विलास पासवान की मौत पर उठे सवाल, कटघरे में चिराग,  HAM ने की PM मोदी से न्यायिक जांच की मांग

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी ने सवाल उठाया है|हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने PM नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर LJP नेता राम विलास पासवान की मौत की जांच की मांग की। "राम विलास पासवान के निधन से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं जो अपने आप में चिराग पासवान को कटघरे में खड़ा करते हैं।"




HAM प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने इस मामले में LJP अध्यक्ष चिराग पासवान पर सवाल उठाया है| दानिश रिजवान ने कहा है कि देश जानना चाहता है कि आखिर चिराग पासवान रामविलास पासवान से जुड़े कौन से राज को छुपा रहे हैं, ये देश जानना चाहता है|



HAM के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पीएम को लिखे पत्र में रामविलास की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं|उन्होंने कहा है कि रामविलास पासवान के निधन से जुड़े कई सवाल हैं जो चिराग पासवान को कठघरे में खड़ा करते हैं|





दानिश रिजवान ने कहा कि किसी केंद्रीय मंत्री के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान आखिर किसके कहने पर अस्पताल प्रशासन ने रामविलास पासवान का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया|आखिर किसके कहने पर अस्पताल प्रशासन ने राम विलास पासवान से सिर्फ तीन लोगों को ही मिलने की इजाजत दी गई थी|




HAM का कहना है कि ऐसे कई सवाल हैं जिनका जवाब रामविलास पासवान के परिजनों के साथ-साथ उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं, इसलिए इन बातों को ध्यान रखते हुए रामविलास पासवान के निधन की न्यायिक जांच की जाए|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन