Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

  • by: news desk
  • 29 October, 2020
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल (Keshubhai Patel) का निधन हो गया। केशुभाई पटेल का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वह अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे।



केशुभाई पटेल के निधन पर स्टर्लिंग अस्पताल एडमिनिस्ट्रेशन डॉ.अक्षय ने कहा कि,''केशुभाई जी को अचानक कार्डियक अरेस्ट आने के बाद अस्पताल में लाया गया था,यहां पर उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उन्हें सुबह 11:55 बजे मृत घोषित कर दिया गया। उन्हें कोरोना नहीं था|




केशुभाई पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है और उनके निधन पर शोक जताया है|उन्होंने कहा कि,'' आज देश का, गुजरात की धरती का एक महान सपूत हम सब से बहुत दूर चला गया, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन की मैं कल्पना ही नहीं कर सकता हूं। 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि,''मैं बहुत दुखी हूं, बहुत स्तब्ध हूं। केशुभाई का जाना मेरे लिए किसी पितातुल्य के जाने की तरह है| केशुभाई विराट व्यक्तित्व के धनी थे, एक तरफ व्यवहार में सौम्यता और दूसरी तरफ फैसले लेने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति उनकी बहुत बड़ी खासियत थी। उन्होंने अपने जीवन का प्रतिपल समाज के लिए, समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उनका हर कार्य गुजरात के विकास के लिए रहा|




पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'केशुभाई ने मुझ सहित कई युवा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया|सबको उनका मिलनसार स्वभाव प्रिय था| उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है| हम सब आज शोकग्रसित हैं|मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं| मैंने उनके बेटे भारत से बात की और दुख प्रकट किया| ओम् शांति!




केशुभाई पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दुख जताया है| उन्होंने कहा कि,''केशुभाई पटेल जी के निधन पर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और साथियों को हार्दिक सवेदनाएँ और दिवंगत आत्मा को श्रधांजलि ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।





बता दें कि केशुभाई पटेल 1995 में कुछ महीनों के लिए और फिर मार्च, 1998 से अक्टूबर, 2001 के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे| नरेंद्र मोदी ने उनके बाद ही गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था|उन्होंने 2012 में बीजेपी से अलग होकर गुजरात परिवर्तन पार्टी बनाई थी, जो बाद में बीजेपी में ही शामिल हो गई थी|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन