Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

चीनी इंटेलीजेंस को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार, चीनी महिला और नेपाली नागरिक भी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 19 September, 2020
चीनी इंटेलीजेंस को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार, चीनी महिला और नेपाली नागरिक भी गिरफ्तार

नई दिल्ली: चीनी इंटेलीजेंस को संवेदनशील जानकारी देने के लिए फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा को शासकीय गोपनीयता कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी शेल कंपनियों के जरिए उसे बड़ी मात्रा में पैसे देने के लिए गिरफ्तार किया गया|



दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि पीतमपुरा निवासी स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को स्पेशल सेल ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने राजीव शर्मा को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उनके पास कुछ रक्षा संबंधित खुफिया दस्तावेज पाए गए थे। 



शेल कंपनियों के जरिए उसे बड़ी मात्रा में पैसे देने के लिए चीनी महिला किंग शी और नेपाली नागरिक शेर सिंह को गिरफ्तार किया है| किंग शी और शेर सिंह ने शेल कंपनियों के जरिए राजीव को काफी मात्रा में पैसे दिए थे|पुलिस का दावा है कि राजीव के पास से डिफेंस से जुड़े कुछ बेहद सीक्रेट दस्तावेज बरामद हुए हैं|



 दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा कि,पत्रकार राजीव शर्मा 2016 से 2018 तक चीनी खुफिया अधिकारियों के लिए रक्षा संबंधित खुफिया दस्तावेज और रणनीतिक जानकारी देने में शामिल थे। वह विभिन्न देशों में कई स्थानों पर उनसे मिलते थे|उनकी 2 सहयोगी-एक चीनी महिला और नेपाली पुरुष, महिपालपुर में एक कंपनी है, जहाँ से वे चीन को दवाएँ निर्यात करते थे। चीन से भेजा गया पैसा यहां एजेंटों को दिया जाता था। जांच के अनुसार, पिछले 1 साल में 40-45 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है





पुलिस के मुताबिक, राजीव शर्मा को 14 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था| अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया| अब 22 सितम्बर को पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई होगी| गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से कई मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन