Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस 'छोड़कर' फिर बीजेपी में शामिल हुए जगदीश शेट्टार

  • by: news desk
  • 25 January, 2024
कांग्रेस 'छोड़कर' फिर बीजेपी में शामिल हुए जगदीश शेट्टार

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापस लौट आए|  जगदीश शेट्टार पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता बी.एस. येदियुरप्पा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र की मौजूदगी में फिर से भाजपा में शामिल हुए। वे पिछले साल अप्रैल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।


भाजपा में दोबारा शामिल होने पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा, ''पार्टी ने मुझे पहले भी कई जिम्मेदारियां दी थीं। कुछ मुद्दों के चलते मैं कांग्रेस पार्टी में गया था। पिछले 8-9 महीनों में बहुत सारी चर्चाओं के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुझसे भाजपा में वापस आने के लिए कहा। येदियुरप्पा और विजयेंद्र भी चाहते थे कि मैं भाजपा में वापस आऊं। मैं इस विश्वास के साथ पार्टी में फिर से शामिल हो रहा हूं कि नरेंद्र मोदी को फिर से PM बनाना है, जिससे भारत को और मजबूत किया जा सके।''



जगदीश शेट्टार की बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा, "कर्नाटक में भाजपा के पास नेतृत्व की कमी है। उन्हें वहां के मौजूदा राज्य नेतृत्व पर भरोसा नहीं है...  चाहे कुछ भी हो, कांग्रेस किसी पर निर्भर नहीं है बस कांग्रेस अपने स्थानीय नेताओं पर निर्भर है... हम(कांग्रेस) 130 साल पुरानी पार्टी हैं और हमारा एक लंबा इतिहास है..."

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन