Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बीजेपी सांसद ने किया ट्वीट-अमित शाह की COVID-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो गृह मंत्रालय ने कहा- टेस्ट ही अभी नहीं हुआ है

  • by: news desk
  • 09 August, 2020
बीजेपी सांसद ने किया ट्वीट-अमित शाह की COVID-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो गृह मंत्रालय ने कहा- टेस्ट ही अभी नहीं हुआ है

नई दिल्ली: कोरोनावायरस संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर आज बीजेपी के कुछ नेताओं ने ट्वीट किया कि उनकी कोविड रिपोर्ट नेगिटिव आई है| सबसे पहले दिल्ली पूर्व BJP अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा,अमित शाह की COVID-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई|




BJP सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, गृह मंत्री अमित शाह जी की COVID-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई| इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया, 'गृह मंत्री अमित शाह का कोविड टेस्ट अभी नहीं हुआ है| गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना वायरस टेस्ट अब तक नहीं कराया गया है|



मनोज तिवारी के बाद केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि यह सुनकर राहत मिली है अमित शाह की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है| हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया|




गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया है कि अमित शाह का दोबारा कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है और न ही वो कोविड निगेटिव हुए हैं| गृहमंत्री को कोरोना निगेटिव बताने के बाद मनोज तिवारी ने भी अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है|






बता दें कि 2 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्हें कोविड संक्रमण हुआ है|  गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं| मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं..






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन