Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

न्याय के पथ पर कांग्रेस की पहली गारंटी: किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने किया 'MSP' की कानूनी गारंटी का वादा

  • by: news desk
  • 13 February, 2024
न्याय के पथ पर कांग्रेस की पहली गारंटी: किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने किया 'MSP' की कानूनी गारंटी का वादा

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के बीच मंगलवार को ऐलान किया कि अगर इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद वह सत्ता में आती है, तो उसकी सरकार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी प्रदान करेगी। इसके साथ ही पार्टी ने सत्ता में आने पर स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने का भी एलान किया। कांग्रेस पार्टी ने अपनी इस घोषणा को ‘ऐतिहासिक और क्रांतिकारी’ करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस की पहली ‘गारंटी’ है।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को वादा किया कि अगर कांग्रेस पार्टी 2024 में सत्ता में आती है तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देगी। राहुल ने इस दिन को 'ऐतिहासिक' बताया। छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घोषणा को लेकर कहा कि देश के किसानों के लिए ‘ऐतिहासिक दिन’ है तथा यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा


  • ''आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और श्री @RahulGandh ने अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया। हमने किसानों को न्याय दिलाने की ठानी है, उनके अधिकारों की रक्षा करने का प्रण लिया है। किसानों को स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की गारंटी का वादा.. 'किसान न्याय' की ओर हमारा एक मजबूत कदम है''-कांग्रेस



छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, ”मैं छत्तीसगढ़ से घोषणा करना चाहता हूं कि किसानों के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी हमारी गारंटी है (आगामी लोकसभा चुनावों के लिए)। अगर हम सत्ता में आते हैं, तब इस गारंटी को जरूर लागू किया जायेगा। यह हमारी पहली गारंटी है।”



कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "... कांग्रेस पार्टी यह घोषणा करती है कि हम देश के किसानों को MSP दिलाने के लिए फसलों की व्यापक खरीद के साथ लीगल गारंटी देंगे। जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे लागू करेंगे।"



खरगे ने कहा, "कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रण लिया है — हम स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक़, किसानों को MSP क़ानून बनाकर उचित मूल्य की गारंटी देंगे। इससे 15 करोड़ किसान परिवारों को फ़ायदा पहुँचेगा।''




खरगे ने ट्वीट किया, 'झूठे वादों की बस्तियां लेकर, हम क्या करेंगे हमें हमारी जमीन दे दो, हम आसमां लेकर क्या करेंगे' 

भाजपा और कांग्रेस में फ़र्क़ — 

 • जब केंद्र में UPA की सरकार थी, हमने किसानों का 72 हज़ार का क़र्ज़ माफ़ किया। 

• कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने सिर्फ़ 2 घंटे में किसानों का 9 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ किया था। 

• देश में धान का सबसे ज़्यादा MSP भी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया। 

• ‘PM फसल बीमा योजना’ को मोदी सरकार ने ‘Private Insurance Company की मुनाफा योजना’ बना दिया है।  किसानों से कंपनियों ने ₹40,000 करोड़ की कमाई की। मोदी जी ग़रीबों को नहीं देखते हैं, वो अमीरों के साथ हैं। और बोलते हैं कि मैं backward class हूँ।  जब adani को road, airport देते हैं तो backward याद नहीं आते हैं। ग़रीब बच्चों का scholarship काट लेते हैं।




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "... INDIA की सरकार आएगी तो हम MSP की गारंटी किसानों को देंगे... यह सिर्फ हमारी शुरूआत है..."



 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं... वो क्या कह रहे थे?  वे सिर्फ अपने परिश्रम का फल मांग रहे हैं। भाजपा सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही गई बात को लागू करने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया कि किसानों को वास्तव में एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाना चाहिए। लेकिन बीजेपी सरकार ऐसा नहीं कर रही... जब भारत सरकार सत्ता में आएगी, तो हम भारत के किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे। स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो कहा गया है, हम उसे पूरा करेंगे।”



राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।’’



राहुल गांधी ने कहा, ''हमारी MSP पर कानूनी गारंटी किसानों के जीवन में 3 बड़े बदलाव लाएगी।  - फसल के सही दाम मिलने से किसान कर्ज़ की मुसीबत से छुटकारा पा जाएगा। - कोई भी किसान आत्महत्या को मजबूर नहीं होगा। - खेती मुनाफे का व्यवसाय होगा और किसान समृद्ध बनेगा। और समृद्ध किसान देश की तक़दीर बदल देगा।'' #KisaanNYAYGuarantee










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन