Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद जून में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: केसी वेणुगोपाल

  • by: news desk
  • 22 January, 2021
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद जून में होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव: केसी वेणुगोपाल

नई दिल्ली: कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव अब पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के बाद जून 2021 में होंगे| कांग्रेस कार्य समिति(CWC) ने किसानों पर एक प्रस्ताव पारित किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,'मार्च से लेकर मई के अंतराल में पाँच राज्यों के जो चुनाव होने हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया उस समय हो रही होगी और मई में वोटिंग हो रही होगी इसलिए उसकी रीशेड्यूलिंग कर दी जाए| जैसा कि केसी वेनुगोपाल जी ने कहा कि उस चुनाव के शैड्यूल को कुछ दिन और यानी जून के आखिर तक और आगे बढ़ा दिया जाएगा और जून के अंत तक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएगा| कांग्रेस ने वैज्ञानिकों का धन्यवाद करने, लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आने की अपील करने और व्हाट्सएप चैट लीक की संयुक्त संसदीय समिति की जांच पर भी प्रस्ताव पारित किया।



कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,''कांग्रेस कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि जून 2021 तक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा| ''कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों के साथ मजबूती से खड़े रहने का निर्णय किया। इसे लेकर हमने प्रस्ताव पास किया है। कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्ययोजना तैयार की है| 




कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''संगठन चुनाव को लेकर जैसा कि श्री केसी वेनुगोपाल जी ने कहा हमारी जो केंद्रीय चुनाव समिति है उसने मई के आखिर तक कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव करने का शैड्यूल दिया था |समिति के सदस्यों ने एक मत से समिति में अपने विचार रखते हुए कहा कि मार्च से लेकर मई के अंतराल में पाँच राज्यों के जो चुनाव होने हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया उस समय हो रही होगी और मई में वोटिंग हो रही होगी इसलिए उसकी रीशेड्यूलिंग कर दी जाए|जैसा कि केसी वेनुगोपाल जी ने कहा कि उस चुनाव के शैड्यूल को कुछ दिन और यानी जून के आखिर तक और आगे बढ़ा दिया जाएगा और जून के अंत तक कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएगा|




रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,'मोदी सरकार किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय; लाखों किसान जो ठिठुरती सर्दी में अपनी कुर्बानी देकर भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं, उनकी मांग मानने के बजाय देश के किसानों और गरीबों को एक षड्यंत्रकारी तरीके से देशद्रोही साबित करने में लगी है| इसकी कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस कार्यसमिति ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की मांग को दोहराते हुए सरकार से यह कहा कि बगैर किसी देरी के कृषि विरोधी तीनों काले कानूनों को खत्म किया जाए|




रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''कांग्रेस कार्य समिति द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया जहां हमारे वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की प्रशंसा कांग्रेस कार्य समिति द्वारा की गयी|उसके साथ-साथ समिति द्वारा यह गहन चिंता व्यक्त की गई कि पहले चरण के  3 करोड़ लोगों को छोड़कर मोदी सरकार के पास देश की बाकी 135 करोड़ जनता को टीका लगाने की कोई योजना है, ना कोई समय सीमा है|




रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''कांग्रेस कार्यसमिति ने गहन चिंता इस बात पर भी जाहिर की कि समाज के दबे, शोषित, वंचित, गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के मुफ़्त टीकाकरण के बारे में सरकार ने कोई नीति निर्धारण नहीं किया|कांग्रेस कार्य समिति ने मांग की कि समाज के इन सारे वंचित वर्गों को समयबद्ध तरीके से कोरोना का मुफ्त टीका लगाया जाए|




रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''समिति ने यह चिंता भी जाहिर की कि सार्वजनिक पटल पर खबरों के मुताबिक कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनियां ₹2000 के दो टीके बाजार में बेचने की तैयारी कर रही हैं। यह सीधा-सीधा आपदा में मुनाफे का अवसर है|कांग्रेस कार्य समिति ने यह मांग रखी कि सरकार इस बारे में सामने आकर बयान दे और एक स्पष्ट नीति करे कि किस प्रकार से मध्यम वर्ग और देश के दूसरे लोगों को उसी लागत पर कोरोना का टीका दिया जाएगा जिस पर सरकार खरीद रही है|



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''CWC ने सरकार से यह आग्रह किया कि अग्रिम पंक्ति में हमारे स्वास्थ्य कर्मी खड़े हैं। कोरोना के टीके को लेकर जो भ्रम पैदा हुआ है क्योंकि ,''प्रधानमंत्री जी अपना महिमामंडन करने में लगे हुए है, उस महिमामंडन को छोड़कर इस भ्रम की स्थिति का निराकरण करें||



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,'' कांग्रेस कार्यसमिति देश की सुरक्षा से खिलवाड़ को उजागर करने वाली षडयंत्रकारी बातचीत के हाल ही में हुए खुलासों पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है| यह स्पष्ट है कि इसमें शामिल लोगों में मोदी सरकार में सर्वोच्च पदों पर आसीन लोग शामिल हैं और इस मामले में महत्वपूर्ण व संवेदनशील सैन्य अभियानों की गोपनीयता का घोर उल्लंघन हुआ है|इस खुलासे में सरकारी मामलों की गोपनीयता तथा पूरे सरकारी ढांचे को मिलीभगत से कमजोर करने, सरकारी नीतियों पर बाहरी व अनैतिक तरीके से दबाव बनाने और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर कुत्सित हमले के अपराधों की जानकारी प्रथम दृष्टि से सामने आई है|



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''इससे मोदी सरकार एवं सरकार से बाहर बैठे मित्रों के बीच एक षडयंत्रकारी साजिश तथा निंदनीय गठबंधन का पर्दाफाश हुआ है|चौंकाने वाली बात यह है कि इन खुलासों के कई दिन बाद भी प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है। सच्चाई यह है कि उनकी चुप्पी, उनकी मिलीभगत, अपराध में साझेदारी एवं प्रथम दृष्टि से दोषी होने का सबूत है|



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''कांग्रेस कार्यसमिति देश की सुरक्षा से खिलवाड़, ऑफिशियल सीक्रेट अधिनियम के उल्लंघन एवं उच्चतम पदों पर बैठे इसमें शामिल लोगों की भूमिका की तय समय सीमा में संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जाँच कराए जाने की मांग करती है|जो लोग सत्ता में रहकर राजद्रोह के दोषी हैं और जो उनके मित्र हैं जिन्हें ये सूचना दी गयी थी। उनके खिलाफ राजद्रोह का मुक़द्दमा चले और उनके खिलाफ कार्रवाई हो चाहे वह प्रधानमंत्री पद पर बैठा ही व्यक्ति क्यों ना हो |








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन