Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देश में जल्द से जल्द टीकाकरण करना आवश्यक है, नहीं तो वायरस स्वरूप बदल कर खतरनाक रूप धारण करता जायेगा: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 28 May, 2021
देश में जल्द से जल्द टीकाकरण करना आवश्यक है, नहीं तो वायरस स्वरूप बदल कर खतरनाक रूप धारण करता जायेगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को लेकर आज यानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया को संबोधित किया| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी लहर को समझ ही नहीं पाए| ये दूसरी वेव प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी है,'प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा|




पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना की चेतावानी दी; एक बार नहीं बल्कि निरंतर यह चेतावनी दी गयी। लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया; प्रधानमंत्री ने इस पर विजय की घोषणा तक कर दी थी|  उन्होंने कहा कि,''दिक्कत यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आया और आज तक नहीं समझ आया है; कोरोना सामान्य बीमारी नहीं है बल्कि स्वरूप बदलती हुई बीमारी है; जितना समय इसे देंगे, यह उतनी खतरनाक होगी|




राहुल गांधी ने कहा कि,''मैंने पिछले साल फ़रवरी में कहा कि, जगहों को बंद कीजिए, कोरोना को आप समय मत दीजिए। दरवाजे बंद कर दीजिए। लेकिन सुना ही नहीं गया| कोरोना को रोकने का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? जिन लोगों के पास भोजन नहीं है, जो कमजोर हैं, उन पर यह आक्रमण करता है, यानी हिन्दुस्तान के गरीब तबके को ये सबसे ज्यादा प्रभावित करता है|




उन्होंने कहा कि,''कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं: 

- सबसे पहला और स्थायी तरीका है 

-वैक्सीन - लॉकडाउन हथियार है लेकिन उससे लोगों को कष्ट होता है, दुःख होता है

- सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भी अस्थायी तरीके हैं 




राहुल गांधी ने कहा कि,''अगर आपने टीकाकरण जल्द नहीं किया तो वायरस आपकी पकड़ से बाहर हो जाएगा; अगर आप वायरस को हिंदुस्तान में आने देंगे, फैलने देंगे, रोकेंगे नहीं तो यह अपना स्वरूप बदलता जाएगा| 




उन्होंने कहा कि,''वैक्सीन की नीति को लेकर मैंने प्रधानमंत्री को लिखा था कि अगर वैक्सीन की नीति को समय रहते ठीक नहीं किया, तो एक बार नहीं अनेक बार लोग मरेंगे; कोरोना की कई लहरों का सामना करना पड़ सकता है| अब स्थिति क्या है? कुछ समय पहले मैंने देखा कि हमारे विदेश मंत्री भाषण दे रहे हैं कि हिन्दुस्तान ने अपना नाम बना लिया है; अलग-अलग देशों को हमने वैक्सीन दी; वैक्सीन पर राजनीति कर रहे हैं|




उन्होंने कहा कि,''आज स्थिति क्या है? आपने केवल हिन्दुस्तान की 3% आबादी का टीकाकरण किया है; मतलब 97% आबादी को कोरोना हो सकता है; आपने संकट के लिए दरवाजे खोल रखे हैं और अभी भी आप उन्हें बंद करने के लिए कुछ नहीं कर रहे हो| राहुल गांधी ने कहा कि,''हम वैक्सीन कैपिटल हैं; यहाँ पर मैं आपको कहना चाहता हूँ कि यह जो दूसरी लहर है वह प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है; दूसरी लहर का कारण ही प्रधानमंत्री जी की नौटंकी है|




राहुल गांधी ने कहा कि,''लीडरशिप का मतलब है कि डरो मत। लीडरशिप का मतलब ये नहीं कि काम नहीं कर पाए, तो दूसरे लोगों को जिम्मेदार ठहराओ। लीडर बनो, अपना दम दिखाओ कि मैं करूंगा| उन्होंने कहा कि,'''देश में जल्द से जल्द टीकाकरण करना आवश्यक है। नहीं तो, वायरस स्वरूप बदल कर खतरनाक रूप धारण करता जायेगा और यह पकड़ से बाहर हो जाएगा। वैक्सीन की नीति को ठीक करने की आवश्यकता है। अगर समय रहते वैक्सीन की नीति को ठीक नहीं किया तो एक बार नहीं बल्कि अनेक बार लोग मरेंगे, कोरोना की कई लहरों का सामना करना पड़ेगा।




राहुल गांधी ने कहा कि,''कोविड को मोविड लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'टूलकिट की बात झूठ है, ये इनका(बीजेपी) आविष्कार है। जब मैंने मोविड लिखा तो मेरा आशय साफ था कि अगर कोविड पर ध्यान दिया होता तो सिर्फ कोविड होता, लेकिन उन्होंने कोविड को फैलने में मदद की, इसलिए मैंने उनके नाम का पहला अक्षर इस्तेमाल किया| जब मोदी जी बंगाल में रैली कर रहे थे तो कोविड की मदद कर रहे थे| जब कदम उठाने थे, तब नहीं उठा रहे थे| इस तरह कोविड की मदद की| 



मैंने मोविड लिखा था(ट्विटर पर) तब मेरा कहना था कि अगर मोदी जी के काम अलग होते तो सिर्फ कोविड होता लेकिन मोदी जी के कामों ने कोविड को बढ़ाया, उसे एक नया रूप दिया| उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों की जान बचाने का मामला है और सरकार को समझना चाहिए कि हम उनके दुश्मन नहीं हैं, विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है| विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है| उन्होंने हमारी बात मानी होती तो लाखों लोग इस महामारी से नहीं मरते|



राहुल गांधी ने सरकार बनाम सोशल मीडिया मामले में कहा, 'सरकार ट्विटर पर दबाव चाहती है आरएसएस सूचनाओं को दबाना चाहता है| ऐसे रुख से कोरोना पर काबू में मदद नहीं मिलेगी|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन