Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राहुल गांधी ने पंजाब में लॉन्च किया 'स्मार्ट विलेज कैंपेन' फेज-2, कृषि कानून के खिलाफ केंद्र पर बोला हमला

  • by: news desk
  • 17 October, 2020
राहुल गांधी ने पंजाब में लॉन्च किया 'स्मार्ट विलेज कैंपेन' फेज-2, कृषि कानून के खिलाफ केंद्र पर बोला हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के स्मार्ट विलेज कैंपेन ( Punjab's Smart Village Campaign) के दूसरे चरण में राज्य के 13 हजार से अधिक गांवों के व्यापक विकास के अगले चरण का मार्ग प्रशस्त करने को हरी झंडी दे दी। शुभारंभ के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के साथ अन्य कैबिनेट मंत्री और राज्य के गांवों के पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।राहुल गांधी ने किसानों को संबोधित भी किया।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि,'हर इमारत की नींव होती है जो अगर कमजोर हो जाए तो इमारत गिर जाती है। अगर हम विधानसभा की बात करें तो वो इमारत है और पंचायत और सरपंच नींव हैं। इसलिए हमें पंजाब या देश का विकास करना है तो इमारत और नींव दोनों की रक्षा करनी होगी|इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी इसी नींव की रक्षा करना है, पंजाब की संस्थाएँ, जो हमारा गाँव है, उसकी रक्षा करना है। गाँव की रक्षा करने से शहर भी मजबूत होगा|



राहुल गांधी ने कहा है कि,गाँव का इनफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तो पंजाब मजबूत होगा। 2700 करोड़ रूपये हम पंजाब की नींव को मजबूत करने में लगा रहे हैं। ये पैसा नहीं बल्कि पंजाब की जनता की मेहनत है, उनके खून-पसीने की कमाई है|जब हम इस पैसे को सड़कों में या पुल बनाने में लगाएँ तो हमें यह याद रखना चाहिए कि यह पैसा पंजाब की जनता की मेहनत है। इसलिए बिना भ्रष्टाचार के हमें पूरा का पूरा पैसा इन उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहिए|




राहुल गांधी ने कहा है कि,कांग्रेस पार्टी जब भी प्रोग्राम चलाती है, चाहे वह मनरेगा, भोजन का अधिकार या ग्रामीण बुनियादी ढांचा कार्यक्रम हो। हम पंचायत के माध्यम से चलाते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे सरपंच भाई-बहन गाँव की आवाज़ को समझते हैं और उसके विकास के बारे में सोचते हैं|हम जानते हैं कि हमने अगर पंचायतों का प्रयोग किया तो सही कार्यक्रम बनेगा और उसे ठीक तरह से चलाया जाएगा। अगर सरपंच या MLA की सहमति के बिना कोई कार्यक्रम थोप दिया, तो वह सही नहीं होगा क्योंकि वह जनता के लिए नहीं होगा|





राहुल गांधी ने कहा है कि,अगर हम पंजाब और गाँव की बात करें तो यहाँ गाँव इमारत है और खेत नींव है। बिना खेत के गाँव का कोई अर्थ नहीं रह जाता। मेरे साथ-साथ समस्त पंजाब की जनता को दुख है कि भाजपा सरकार पंजाब और किसानों की आत्मा पर आक्रमण कर रही है|ये जो तीन कानून बनाए गए हैं वो हिंदुस्तान के हर किसान की आत्मा पर आक्रमण हैं। उनके खून-पसीने पर आक्रमण है। इस बात को हिंदुस्तान के सभी किसान और मजदूर भली-भांति समझते हैं|





राहुल गांधी ने कहा है कि,''मुझे बहुत खुशी है कि इन क़ानूनों से संबंधित विधानसभा का एक विशेष सत्र अमरिंदर सिंह जी और कांग्रेस पार्टी ने बुलाया है। विधानसभा में हमारे विधायकगण इन क़ानूनों के बारे में निर्णय लें|जब भी कांग्रेस पार्टी लड़ी है तो नींव को बचाने के लिए, उसको मजबूत करने के लिए लड़ी है। यही फर्क है हममें और अन्य सरकारों में। वो इमारत की बात करते हैं, योजनाएँ ऊपर से थोपते हैं, जनता से नहीं पूछते|




राहुल गांधी ने कहा है कि,अगर ये कानून किसानों और मजदूरों के हित के कानून थे तो इन क़ानूनों को पास करते हुए सरकार ने राज्यसभा और लोकसभा में डिबेट क्यों नहीं होने दी। अगर डिबेट होती तो पूरा देश खुद ही निर्णय लेता कि इन कानूनों से फायदा हो रहा है या नुकसान|यहाँ तो किसान-मजदूरों की आवाज़ को दबाया गया, कुचला गया। लेकिन मुझे खुशी है कि पंजाब की विधानसभा में पंजाब के किसान-मजदूरों की आवाज विशेष सत्र में सुनाई देगी|





राहुल गांधी ने कहा है कि,मुझे पूर्ण विश्वास है कि अगर किसान और मजदूर ने अपनी आवाज़ सामने रखी, उसको बुलंद किया तो कोई भी शक्ति इन तीन कानूनों को आगे बढ़ने नहीं देगी|मैं अपने सभी सरपंच भाई-बहनों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूँ कि क्योंकि आप जनता की आवाज़ हो। साथ ही, मैं ये आश्वासन भी देना चाहता हूँ कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़े होकर मजदूरों और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ेगी|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन