Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुलाम नबी आजाद के बयान पर भड़के कुलदीप बिश्नोई, बोले-कांग्रेस को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं वो

  • by: news desk
  • 23 November, 2020
गुलाम नबी आजाद के बयान पर भड़के कुलदीप बिश्नोई, बोले-कांग्रेस को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं वो

नई दिल्ली: कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के हालिया सार्वजनिक बयानों को लेकर कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष विरोधी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं|उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनके इस ‘षड्यंत्र' सफल नहीं होने देंगे|




हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि,''आजाद साहब ने पिछला चुनाव 15 साल पहले जीता था। इसलिए हम जैसे लोग, जो लगातार चुनाव जीतते रहे हैं, वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में बेहतर बता सकते हैं|बिश्नोई ने कहा कि,'कुछ नेता हमारे विरोध में पार्टियों के हाथों में खेल रहे हैं। उनमें से कुछ के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसलिए वे अन्य दलों की मिलीभगत से कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन हम उनकी साजिशों को सफल नहीं होने देंगे|




हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आजाद पर गांधी परिवार के साथ ‘गद्दारी करने’ का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनके इस ‘षड्यंत्र’ को सफल नहीं होने देंगे।हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिश्नोई ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि आजाद साहब का बयान सुना जिससे बहुत हैरानी हुई, दुख हुआ और गुस्सा भी आया। इतना वरिष्ठ नेता सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान दे, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।



कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि,'कांग्रेस is rock solid । इतिहास हमारे स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका का वसीयतनामा है। गांधी परिवार हमेशा विकास और व्यक्तिगत बलिदान में सबसे आगे रहा है। बड़े नेताओं की पहचान करना और उन्हें सशक्त बनाना महत्वपूर्ण होगा।




उन्होंने सवाल किया कि आजाद साहब कहते हैं कि पार्टी में नीचे से लेकर ऊपर तक चुनाव होना चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब उन्हें जम्मू-कश्मीर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तो उस वक्त उन्होंने चुनाव की बात क्यों नहीं की? जिस वक्त उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया तो उस वक्त चुनाव की बात क्यों नहीं की?


बिश्नोई ने आरोप लगाया, ‘आजाद साहब, आज आप सिर्फ पार्टी को तोड़ने की साजिश विपक्षी दलों के साथ मिलकर कर रहे हैं| हम आपके इस षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दंगे|' उन्होंने कहा, ‘आपका का क्या इतिहास है...? आप पूरे जीवन में सिर्फ तीन चुनाव जीते हैं|जिस गांधी परिवार ने आपको पांच बार राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, आप उस परिवार के खिलाफ बात करते हैं| आपसे ज्यादा चुनाव मैंने जीते हैं|मैंने छह चुनाव जीते हैं...



उन्होंने कहा कि आपका क्या इतिहास है? आप पूरे जीवन में सिर्फ तीन चुनाव जीते हैं। जिस गांधी परिवार ने आपको पांच बार राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, आप उस परिवार के खिलाफ बात करते हैं। आपसे ज्यादा चुनाव मैंने जीते हैं। मैंने छह चुनाव जीते हैं।



बिश्नोई ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आपको (आजाद) कोई नहीं पूछता और आप यहां नसीहत देते हैं। आपको हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले प्रभारी बनाया गया, आपने बेड़ा गर्क करके रख दिया। अगर आपके बजाय कोई और प्रभारी होता तो आज हरियाणा प्रदेश के अंदर कांग्रेस की सरकार होती।




उन्होंने कहा कि आप गांधी परिवार के खिलाफ गद्दारी करते हैं। इंदिरा जी और राजीव जी ने देश के लिए जान दी। सोनिया जी ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद को स्वीकार किया। आज राहुल जी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूरे देश में घूम कर रहे हैं। प्रियंका गांधी भी पार्टी को मजबूत करने में लगी हैं।बिश्नोई ने इस बात पर जोर दिया कि हम पूर्ण रूप से गांधी परिवार के साथ खड़े हैं। अगर राहुल जी और प्रियंका जी हैं, तभी कांग्रेस पार्टी है। मेरी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि आप मेहनत करें। हम दोबारा कांग्रेस का स्वर्णिम युग लाएंगे|




गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद ने रविवार को कहा कि,''वह गांधी परिवार (Gandhi Family) को दोष नहीं दे सकते, क्योंकि इस वक्त कोरोना की महामारी के कारण ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता|  वे हमारी अधिकांश मांगों के लिए सहमत हो गए हैं। यदि वे राष्ट्रीय विकल्प बनना चाहते हैं और पार्टी को पुनर्जीवित करना चाहते हैं तो हमारे नेतृत्व को चुनाव करना चाहिए|हम सभी को पार्टी से प्यार करना चाहिए और इसे दोबारा मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए|





गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि,''5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते। हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं। एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे। जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते| 




आज़ाद ने कहा कि,''हमारे लोगों का ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर लोगों के साथ कनेक्शन टूट गया है। जब कोई पदाधिकारी हमारी पार्टी में बनता है तो वो लेटर पैड छाप देता है, विजिटिंग कार्ड बना देता है, वो समझता है बस मेरा काम ख़त्म हो गया, काम तो उस समय से शुरू होना चाहिए |हमारा ढ़ांचा कमजोर है, हमें ढ़ांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा। फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा। सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी, बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन