Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काट सेना का मनोबल गिरा रही सरकार, कांग्रेस का PM मोदी पर हमला

  • by: news desk
  • 06 November, 2020
सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काट सेना का मनोबल गिरा रही सरकार, कांग्रेस का PM मोदी  पर हमला

नई दिल्लीकांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोला|  ,''मोदी सरकार का देश की सेनाओं से धोखा!... क्यों सैनिकों के हितों का बलिदान? क्या यही है भाजपा की झूठी देश सेवा?....मोदी सरकार सेना के अधिकारियों से कर रही धोखा व हितों पर कुठाराघात! सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काट सेना का मनोबल गिरा रही सरकार। सेना पर मोदी सरकार के ताज़े हमले की इस प्रस्तावना ने झूठे राष्ट्रवादियों का सेना विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।




कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''शहीद सैनिकों की वीरता व राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बटोरने वाली मोदी सरकार देश के इतिहास की पहली सरकार बनने जा रही है,जो सीमा पर रोजाना अपनी जान की बाजी लगाने वाले सैन्य अफसरो की पेंशन काटने व ‘सक्रिय सेवा’ Active Service के बाद उनके दूसरे करियर विकल्प पर डाका डालने की तैयारी में है|




एक तरफ तो स्वांग रच प्रधानमंत्री मोदी जी सेना के लिए दिया जलाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ साहसी और बहादुर सैन्य अफसरों के जीवन में उनकी पेंशन काट अंधेरा फैलाने का दुस्साहस कर रहे हैं।  यही भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद है!




अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की सेवा करने वाले अधिकारियों की आधी पेंशन काटने की ऐसी निर्मम व निर्दयी प्रस्तावना केवल सेना विरोधी मोदी सरकार ही कर सकती है। आइए इसके 5 महत्वपूर्ण तथ्य जाने



-अगर मोदी सरकार की प्रस्तावना लागू हो जाएगी, तो सदा के लिए 65% सैन्य अफसरों का दूसरा करियर विकल्प भी खत्म हो जाएगा और सेना से बाहर सिविलियन क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में उनका रचनात्मक सहयोग भी।




-मोदी सरकार की नई प्रस्तावना अनुसार केवल उस सैन्य अफसर को पूरी पेंशन मिलेगी जिसने 35 साल से अधिक सेना की सेवा में बिताए हो सेना के 90% अफसर तो 35 साल की सेवा से पहले ही रिटायर हो जाते है ऐसे में मोदी सरकार 90% सेना के अफसरों को पूरी पेंशन से वंचित करने का षडयंत्र कर रही है|




-सैन्य अफसरों की सेवाओं की शर्तों को भी Back Date से संशोधित नही किया जा सकता है। आज मोदी सरकार सारी सेवा शर्तों को कैसे संशोधित कर सकती है? मैं इल्ज़ाम लगाता हूँ कि मोदी सरकार सेना के अधिकारियों का मनोबल तोड़ने का षड्यंत्र कर रही है!



-जून 2019 के आंकड़े अनुसार थल सेना में 7399 नौसेना में 1545 व वायु सेना में 483 अफसर कम है। मोदी सरकार की सेना का मनोबल तोड़ने वाली प्रस्तावना से देश के युवाओं का सेना में भर्ती होने के प्रति आकर्षण घटेगा तथा आखिर में देश का नुकसान होगा।कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,सच्चाई यह है कि मोदी सरकार लगातार सेना विरोधी कार्य 6 साल से कर रही है





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन