Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों से साथ गठबंधन कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ,' बोले आनंद शर्मा-अधीर चौधरी की उपस्थिति और समर्थन शर्मनाक

  • by: news desk
  • 01 March, 2021
'आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों से साथ गठबंधन कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ,' बोले आनंद शर्मा-अधीर चौधरी की उपस्थिति और समर्थन शर्मनाक

नई दिल्ली: बगावत का झंडा बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने एक फिर बड़ा दिया है| आनंद शर्मा ने कहा कि ,''आईएसएफ और ऐसे अन्य दलों से साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा, गांधीवाद और नेहरूवादी धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है, जो कांग्रेस पार्टी की आत्मा है। इन मुद्दों को कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होनी चाहिए थी।



कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ,सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस चयनात्मक नहीं हो सकती है। हमें हर सांप्रदायिकता के हर रूप से लड़ना है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति और समर्थन शर्मनाक है, उन्हें अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।






बता दें कि,' लेफ्ट पार्टी-कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक बड़ी रैली के साथ की। इस रैली में आईएसएफ प्रमुख अब्बास सिद्दीकी भी शामिल हुए| बता दें आईएसएफ का विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चे के साथ सीट बंटवारे पर समझौता हो चुका है जबकि कांग्रेस से बातचीत चल रही है| पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से साबित होता है कि आगामी चुनाव दो-कोणीय नहीं होगा।  अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि गठबंधन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों को हराएगा।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन