Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सुशांत राजपूत मामले की पेशेवर जांच हो रही है, किसी भी पहलू को अभी तक खारिज नहीं किया गया: CBI

  • by: news desk
  • 28 September, 2020
सुशांत राजपूत मामले की पेशेवर जांच हो रही है, किसी भी पहलू को अभी तक खारिज नहीं किया गया: CBI

नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह के आरोपों के बाद मामले की जांच कर रही सीबीआई का बयान सामने आया है | शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने आरोप लगाया था कि मामले में सीबीआई की जांच की गति अचानक धीमी हो गई है|विकास सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि सीबीआई मामले को हत्या करार देने में काफी देर लगा रही है, जो कि बेहद निराशाजनक है।



सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने सोमवार को कहा है कि वह इस मामले की पेशेवर जांच कर रही है।सोमवार को सीबीआई (CBI) ने अपने बयान में कहा कि,''केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित पेशेवर जांच कर रही है, जिसमें सभी पहलुओं को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को आज तक खारिज नहीं किया गया है। जांच जारी है|




25 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा था कि,''परिवार को कुछ दिनों से ये एहसास हो रहा है कि कहीं न कहीं इस जांच को इस दिशा में ले जाया जा रहा है। जहां से सारी बातें साफ नहीं हो रही हैं|सिंह ने आरोप लगाया था कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मीडिया का ध्यान बंटाने के लिए बॉलीवुड के सितारों की एक 'फैशन परेड' करा रहा है।




वकील विकास सिंह ने कहा था कि,'' बहुत पहले AIIMS के एक डॉक्टर जो अभी जांच टीम में भी हैं। उनको सुशांत की बहन नीतू द्वारा खींचे गए सुशांत के फोटो भेजे थे। उन फोटो को देखकर उन्होंने बोला था कि ये 200 प्रतिशत गला दबाने से मौत है न कि आत्महत्या| सिंह ने कहा कि,''इस तरह के मामलों में ज्यादातर CBI प्रेस स्टेटमेंट देती है। आज तक एक भी प्रेस स्टेटमेंट CBI की तरफ से नहीं आई है। ये खुद एक गंभीर बात है। आज के दिन उन्होंने क्या पाया है क्या नहीं पाया है कम से कम इसका तो खुलासा करें|




उन्होंने कहा कि,''सुशांत सिंह राजपूत के अबेटमेंट ऑफ सुसाइड (आत्महत्या के लिए उकसाना) को मर्डर में बदलने के इस फैसले को लेने में सीबीआई जिस कदर देर लगा रही है, वह निराशाजनक है। एम्स की टीम का हिस्सा रहे एक डॉक्टर ने मुझे काफी पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी हैं, वे 200 फीसदी इस ओर इशारा करती हैं कि मौत गला घोंटने के चलते हुई है, आत्महत्या इसकी वजह नहीं है|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन