Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राजस्थान में सियासी संकट के बीच BSP ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, कहा-किसी भी कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ करें वोट

  • by: news desk
  • 26 July, 2020
राजस्थान में सियासी संकट के बीच BSP ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, कहा-किसी भी कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ करें वोट

नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने राजस्थान के BSP विधायकों को नोटिस दिया है| साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को भी नोटिस की कॉपी दी है| बहुजन समाज पार्टी ने अपने सभी छ‍ह विधायकों को व्हिप जारी कर अशोक गहलोत खेमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं|बीएसपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी करते हुए निर्देश दिया है कि विधानसभा में किसी भी तरह के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ या किसी भी तरह की कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ वोट करें|



बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने व्हिप जारी करते हुए पार्टी के 6 विधायकों- आर गुढ़ा, लाखन सिंह, दीप चंद, जेएस अवाना, संदीप कुमार और वाजीब अली को किसी भी "नो कन्फर्मेशन मोशन" या किसी भी कार्यवाही में कांग्रेस के खिलाफ वोट देने के निर्देश दिए। राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के छह विधायक चुनाव जीते थे और बाद में वे सभी कांग्रेस में शामिल हो गए|




बीएसपी महासचिव ने सभी 6 विधायकों को नोटिस जारी कर ये भी बताया है कि चूंकि बीएसपी एक राष्ट्रीय पार्टी है और दसवीं अनुसूची के पैरा 2 (1)(B) के तहत किसी राज्य में पूरी पार्टी का विलय असंवैधानिक है| पार्टी का कांग्रेस में विलय नहीं हुआ है| साथ ही उन्‍होंने सभी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने निर्देश की अवहेलना की, तो उस पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी| सतीश चंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि यह सभी विधायक बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं, जो पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा जारी किए गए थे|लिहाजा सभी 6 विधायक पार्टी के निर्देश मानने के लिए बाध्य हैं|




बहुजन समाजवादी पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा,''कांग्रेस का धोखा देने की प्रवृत्ति है, अभी से नहीं शुरू से ही, इन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराने का काम किया। कांग्रेस पार्टी एक बार नहीं अनेकों बार यही काम करती आ रही है|सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा,'' इन्होंने (कांग्रेस) हमारे जो MLAs राजस्थान में हैं उनको  बंदी बना रखा है, लेकिन आज हमने सबको व्यक्तिगत तौर पर और संयुक्त तौर पर नोटिस दिया है। हमने राज्यपाल साहब को भी उसकी कॉपी दी|






उधर,'' कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को देश के सभी राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। हालांकि, पार्टी राजस्थान में राजभवन के बाहर यह प्रदर्शन नहीं करेगी। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसारा ने कहा, 'पार्टी देश के सभी राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करेगी लेकिन हम राजस्थान में ऐसा नहीं करेंगे। हमने राज्य कैबिनेट का संशोधित नोट राज्यपाल को भेज दिया है। उम्मीद है कि वह विधानसभा सत्र के लिए जल्द अनुमति दे देंगे।'



 राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसारा ने कहा,कल 'सेव डेमोक्रेसी-सेव कॉन्स्टिट्यूशन 'अभियान के तहत कांग्रेसी देश की सभी राज्यों में राजभवन के सामने प्रदर्शन करेंगे, लेकिन हम राजस्थान में ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे|हमने महामहिम को कैबिनेट का रिवाइज्ड नोट भेज दिया है और उम्मीद करते हैं कि वे जल्द सत्र आहूत करने की स्वीकृति देंगे| मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा,AICC के निर्देशानुसार "लोकतंत्र बचाओ-संविधान बचाओ" अभियान के क्रम में कल प्रातः 11 से 12 बजे तक होटल फेयरमोंट में एक सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में CM अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा मौजूद रहेंगे|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन