Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दोनो वैक्सीन दुनिया की दूसरी वैक्सीन से ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव, सभी राज्यों को सुनिश्चित करना होगा कि अफवाहों-अपप्रचार को कोई हवा न मिले: CMs के साथ चर्चा में बोले पीएम

  • by: news desk
  • 11 January, 2021
दोनो वैक्सीन दुनिया की दूसरी वैक्सीन से ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव, सभी राज्यों को सुनिश्चित करना होगा कि अफवाहों-अपप्रचार को कोई हवा न मिले: CMs के साथ चर्चा में बोले पीएम

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करते हुए कहा कि ,''हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। ये चरण है वैक्सीनेशन का। 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं| पीएम मोदी ने कहा,''पहले चरण में इन 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने में जो खर्च होगा उसे राज्य सरकारों को नहीं देना, उसे भारत सरकार वहन करेगी|दूसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों को और 50 वर्ष से कम आयु के उन बीमार लोगों को जिन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उन्हें टीका लगाया जाएगा|



अब हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है | 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है। देशवासियों को प्रभावी वैक्सीन देने के लिए हमारे एक्सपर्ट ने हर प्रकार की सावधानियां बरती हैं: पीएम 



ये गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी गई है, वे दोनों ही मेड इन इंडिया हैं। दोनो वैक्सीन दुनिया की दूसरी वैक्सीन से ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव है। ये भारत की स्थितियों और परिस्थितियों को देखते हुए निर्मित की गई है: पीएम



हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है जो देशवासियों की स्वास्थ्य रक्षा में जुड़े हैं यानी हमारे हेल्थ वर्कर्स चाहे सरकारी हो या प्राइवेट। पहले चरण में इन 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, इस खर्च का वहन भारत सरकार करेगी: पीएम



हमारे सफाई कर्मचारी, दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं, सैन्य बल हैं, पुलिस व केंद्रीय बल हैं, होमगार्ड्स हैं, डिजास्टर मैनेजमेंट वोलेंटियर्स, सिविल डिफेंस के जवान, कंटेन्मेंटस सर्विलांस से जुड़े कर्मचारियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा| दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को और 50 वर्ष से नीचे के उन बीमार लोगों को जिनकों संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उनको टीका लगाया जाएगा: प्रधानमंत्री 



इस टीकाकरण अभियान में सबसे अहम उनकी पहचान और मॉनीटरिंग का है जिनको टीका लगाना है। इसके लिए एक CoWin नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है। CoWin पर रियल टाइम डाटा भेजना जरूरी है | दूसरी डोज के बाद फाइनल सर्टिफिकेट दिया जाएगा : प्रधानमंत्री




हर राज्य हर केंद्र शासित प्रदेश को यह सुनिश्चित करना होगा कि वैक्सीन से जुड़ी अफवाहों को, अपप्रचार को कोई हवा न मिले। देश और दुनिया के अनेक शरारती तत्व हमारे इस अभियान में रुकावट डालने की कोशिश कर सकते हैं|ऐसी हर कोशिश को, देश के हर नागरिक तक सही जानकारी पहुंचाकर, हमें नाकाम करना है: PM मोदी






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन