बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा,''कहा कि,''मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीत गए। हमारी सरकार थी और करोड़ों रुपए देकर 20-25 भ्रष्ट विधायक खरीद लिए और सरकार बना ली। हमने भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि सब लोकतांत्रिक रास्ते बंद थे। • लोकसभा बंद • चुनाव का रास्त बंद • प्रेस का रास्ता बंद...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि,'''हमने भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू की क्योंकि सब लोकतांत्रिक रास्ते बंद हो गए थे, तो हमने सोचा सड़क पर उतरकर जनता से गले लगकर उनकी बात सुने। बीजेपी की सरकारें जानबूझकर डर फैलाती है, बीजेपी की सरकार किसानों की मदद और रक्षा नहीं करती है|