Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भ्रष्टाचार और चोरी के पैसों से सरकारें गिरा रही है बीजेपी: राहुल गांधी ने बीजेपी और टीआरएस पर जमकर बोला हमला

  • by: news desk
  • 30 October, 2022
भ्रष्टाचार और चोरी के पैसों से सरकारें गिरा रही है बीजेपी: राहुल गांधी ने बीजेपी और टीआरएस पर जमकर बोला हमला

Bharat Jodo Yatra Day 53:  पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार शाम को बीजेपी, आरएसएस और तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएस (TRS)  पर जमकर हमला बोला है| राहुल गांधी ने कहा कि'' बीजेपी और आरएसएस एक-दूसरे को आपस में लड़ा रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। हिंसा फैला रहे हैं|  बीजेपी भ्रष्टाचार और चोरी के पैसों से सरकारें गिर रही है | जहाँ भी गोवा में,  बाकी प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी है, वहाँ पर बीजेपी पैसा देकर सरकार गिरा देती है। ये भ्रष्टाचार का, चोरी का पैसा है| राहुल गांधी ने कहा कि'' एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई। नरेन्द्र मोदी जी कहते थे, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। आज रोजगार के बारे में न नरेन्द्र मोदी, न तेलंगाना के चीफ मिनिस्टर (KCR) एक शब्द बोलते हैं।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार शाम को बालानगर जंक्शन पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि'' कुछ दिनों से ये 'भारत जोड़ो यात्रा' तमिलनाडु से केरल, केरल से कर्नाटक, कर्नाटक से आंध्र प्रदेश और अब तेलंगाना तक पहुंची है। ये तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान होते हुए कश्मीर तक जाएगी। इस यात्रा में आपको कहीं भी नफ़रत और हिंसा नहीं दिख सकती। मार-पीट, गालियाँ ये इस यात्रा में आपको नहीं सुनाई देंगी, नहीं दिखाई देंगी। नदी जैसी यात्रा है। इसमें सब धर्म के लोग, सब जाति के लोग, बुजुर्ग लोग, युवा, महिला, सब एक साथ चल रहे हैं। अगर कोई धक्का लगता है, भीड़ में कोई गिर जाता है, एकदम जनता उसे उठा देती है। जैसे जब हम तेलंगाना के अंदर आ रहे थे, बहुत भीड़ थी, धक्का-मुक्की हो रही थी, उत्तम रेड्डी जी गिर गए और एक दम भीड़ ने उत्तम रेडी को मैंने देखा, एकदम उठा दिया। तो भाईयों और बहनों, ये जो यात्रा है, ये सच्चा हिंदुस्तान है। जहाँ सब लोग एक-दूसरे की मदद करते हैं।


राहुल गांधी ने कहा कि''भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कहा, हम 7-8 घंटे चलते हैं और जो भी आता है, उसकी बात सुनते हैं। किसान, मजदूर, युवा, माताएं, बहनें, जो भी हमारे पास आता है, हम सबकी बात सुनते हैं। शिकायत करते हैं, तो भी सुनते हैं और 7-8 घंटे सुनने के बाद हम 15 मिनट भाषण करते हैं। यही है हिंदुस्तान। जो राजनेता होता है, उसको जनता की आवाज सुननी चाहिए।



हिंसा फैला रहे BJP-RSS

आज बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग, टीआरएस के लोग जनता की आवाज को दबा रहे हैं। बीजेपी और आरएसएस भाई को भाई से लड़ा रहे हैं। लोगों को डरा रहे हैं। हिंसा फैला रहे हैं। ये सच्चा हिंदुस्तान नहीं है, भाईयों और बहनों। इसीलिए, हिंसा के खिलाफ, नफ़रत के खिलाफ हमने ये भारत जोड़ो यात्रा शुरु की है, 3,500 किलोमीटर चलेगी। इस यात्रा को कोई शक्ति नहीं रोक सकती। ये कश्मीर पहुंचेगी। चाहे आंधी आए, तूफान आए, बारिश हो, धूप हो, यात्रा पहुंचेगी, श्रीनगर पहुंचेगी। क्यों- क्योंकि ये यात्रा हिंदुस्तान की आवाज है। हिंदुस्तान की आवाज को कोई नहीं दबा सकता, कोई शक्ति नहीं है दुनिया में जो हिंदुस्तान की आवाज को दबा सके।



लाखों युवा आज तेलंगाना में बेरोजगार

उन्होंने कहा,''रास्ते में तेलंगाना की जनता से बातचीत हो रही है। किसानों से बात करने का मौका मिल रहा है। युवा हमारे साथ चल रहे हैं, वो अपनी समस्या के बारे में बोल रहे हैं। जो छोटे व्यापारी हैं, हैंडलूम वर्कर्स हैं, उनसे बात हुई, उन्होंने अपनी बात हमें बताई। तो उन्होंने जो कहा, मैं आपको बता देता हूँ। युवाओं से बात होती है, मैं पहला सवाल पूछता हूँ, क्या पढ़ रहे हो और कहाँ पढ़ रहे हो? कहते हैं, कि तेलंगाना में सरकारी स्कूल, सरकारी कॉलेजेज और यूनिवर्सिटी सारी की सारी प्राईवटाइज की जा रही हैं। मैकेनिकल इंजीनियर, सॉफ्टेवयर इंजीनियर से बात करो, पूछो क्या करते हो, इंजीनियरिंग करते हो, नौकरी करते हो, कहते हैं- नहीं, हमारे पास रोजगार नहीं है। तो क्या करते हो- डिलीवरी का काम करते हैं, लेबर का काम करते हैं, मगर जिस चीज को हमने पढ़ा, उसका हम फायदा नहीं उठा पा रहे तेलंगाना में। रोजगार नहीं मिलता, मगर फीस देनी पड़ती है और जो रीएम्बर्समेंट सरकार को करना था, वो सरकार ने बंद कर दिया। तो लाखों युवा आज तेलंगाना में बेरोजगार हैं।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,'' हैंडलूम वर्कर से बात करो, छोटे व्यापारियों से बात करो, पहला सवाल जीएसटी का होता है और दूसरी बात नोटबंदी की होती है। हैंडीक्राफ्ट की इंडस्ट्री को तेलंगाना में जीएसटी लागू करके खत्म कर दिया और मैंने कल अपने भाषण में कहा, जैसे ही कांग्रेस यहाँ पर सरकार बनाएगी, वैसे ही हैंडीक्राफ्ट्स में हम जीएसटी का कम्पंसेशन हैंडीक्राफ्ट वर्कर और इंडस्ट्री को दे देंगे।



भाईयों और बहनों, रोजगार की बात मैंने कही, रोजगार गायब क्यों हआ, ये आपको समझना है और बहुत सारे छोटे व्यापारियों ने, दुकानदारों ने मुझे ये बात बोली है, इन सड़कों पर, जैसे ही नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी की और गलत जीएसटी लागू की, सारे के सारे छोटे व्यापारी, स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वाले. उनके बिजनेस बंद हो गए।


छोटे व्यापारियों, स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज को खत्म करने के हथियार हैं जीएसटी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,''भाईयों और बहनों, नोटबंदी और जीएसटी पॉलिसी नहीं हैं, ये छोटे व्यापारियों को, स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज को खत्म करने के हथियार हैं। छोटे व्यापारी, स्मॉल और मीडियम साइज बिजनेस देश को रोजगार देते हैं और वो रीढ़ की हड्डी नरेन्द्र मोदी जी ने, नोटबंदी, जीएसटी और कोविड के समय जो एक्शन लिया, ये तीन काम करके खत्म कर दिया। इसीलिए तेलंगाना के युवाओं को हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। हमारी सरकार यहाँ आएगी, तो जो छोटे व्यापारी हैं, स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वाले लोग हैं, किसान हैं, मजदूर हैं, उनकी हम पूरी मदद करेंगे और एक बार फिर उनका जो बिजनेस है, वो चालू करवाएंगे। मैं आपको बता रहा हूँ, ये जो प्राईवटाइजेशन हो रहा है, स्कूल का, कॉलेजेज़ का इसको हम बंद करेंगे और सरकार का पैसा फिर से पब्लिक एजुकेशन में, यूनिवर्सिटीज में, स्कूल्स और कॉलेजेज़ में डालेंगे।


 एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई
राहुल गांधी ने कहा,'एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई। नरेन्द्र मोदी जी कहते थे, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। आज रोजगार के बारे में न नरेन्द्र मोदी, न आपके चीफ मिनिस्टर एक शब्द बोलते हैं। आपके चीफ मिनिस्टर तो 24 घंटे उनके भूमि पोर्टल को देखते रहते हैं। हर रोज देखते हैं, चीफ मिनिस्टर के हाथ तेलंगाना की कितनी जमीन गई। हर रात उनको रिपोर्ट मिलती है, कितनी जमीन उन्होंने दलितों से छीनी, कितनी आदिवासियों से छीनी, कितनी गरीबों से छीनी। ये जो भूमि पोर्टल है इनका, धरनी पोर्टल, जो बनाया है, हमारी सरकार आएगी, तो इसको टाइट करेंगे, हम। कहाँ, किसकी जमीन गई, सब पता लगाएंगे और जो दलितों, आदिवासियों और गरीब लोगों की जमीन छीनी गई है, वो उनको वापस दिलवाई जाएगी और सिर्फ जमीन वापस नहीं दी जाएगी, जमीन का हक दिया जाएगा कि वो अपनी जमीन पर अगर उनको बैंक लोन लेने की जरुरत हो, तो वो बैंक लोन ले पाएं। आजकल उनको साहूकारों से बैंक लोन लेना पड़ता है, 25-30 प्रतिशत इंट्रैस्ट देना पड़ता है।



उन्होंने कहा,''एक तरफ बेरोजगारी, दूसरी तरफ महंगाई! सरकार में आने से पहले नरेन्द्र मोदी जी कहते थे, 400 रुपए का सिलेंडर हो गया है। अब हजार रुपए का हो गया है, कुछ तो बोल दीजिए। पेट्रोल 70 रुपए का होता था, नरेन्द्र मोदी जी हर भाषण में कहते थे, 70 रुपए का हो गया। अब सौ रुपए से ज्यादा का हो गया। डीजल 56 रुपए का होता था, लगभग सौ रुपए का हो गया, नरेन्द्र मोदी जी कुछ नहीं बोलते।



राहुल गांधी ने कहा,'भाईयों और बहनों. मैं लोकसभा में मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हैं और मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जो भी बिल बीजेपी पास करवाना चाहती है, टीआरएस उनका समर्थन देती है। जो भी बीजेपी चाहती है, चाहे वो किसानों का बिल हो, कुछ भी हो, बस इशारा देना पड़ता है, टीआरएस काम शुरु कर देती है। विपक्ष कोई मुद्दा उठाता है, उससे ध्यान हटाने के लिए एकदम टीआरएस काम शुरु कर देती है।



बीजेपी पैसा देकर सरकार गिरा देती है, ये पैसा भ्रष्टाचार का, चोरी का पैसा है
उन्होंने कहा,''भाईयों और बहनों, बीजेपी और टीआरएस एक ही चीज़ है। चुनाव के समय ड्रामा होता है, मगर मिलकर काम करते हैं। चनाव आता है, सौ-दो सौ करोड़ रुपए दोनों डाल देते हैं। जहाँ भी गोवा में बाकी प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी है, वहाँ पर बीजेपी पैसा देकर सरकार गिरा देती है। भाईयों और बहनों, ये जो पैसा बांटते हैं चुनाव में, ये किसका पैसा है? ये आसमान से तो नहीं गिर रहा है। 


राहुल गांधी ने कहा,''भाईयों और बहनों, ये भ्रष्टाचार का, चोरी का पैसा है, आपकी जेब में से निकाला जा रहा है। ये काम टीआरएस और बीजेपी मिलकर करते हैं और राजनीति चुने हुए लोगों के लिए करते हैं, चुने हुए 2-3 इनके मित्रों के लिए करते हैं। 


नरेन्द्र मोदी के 3-4 मित्र हैं, सारे के सारे बिजनेस उनको पकड़ा दिए हैं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,''हिंदुस्तान के लेवल पर नरेन्द्र मोदी के 3-4 मित्र हैं। हिंदुस्तान के सारे के सारे बिजनेस नरेन्द्र मोदी जी ने उनको पकड़ा दिए हैं। एयरपोर्ट हो, पोर्ट्स हों, हाईवे हों, खेती हो, एग्रीकल्चर हो, फर्टिलाइजर हो, जो भी ये करना चाहते हैं, खुली छूट है।  यहाँ पर जो आपका शिक्षा का पैसा है, स्वास्थ्य का पैसा है, जो आपको मिलना चाहिए, वो इरीगेशन प्रोजेक्ट्स के श्रू आपके चीफ मिनिस्टर अपनी जेब में डालते रहते हैं, 24 घंटे। एक तरफ धरनी पोर्टल, दूसरी तरफ इरीगेशन प्रोजेक्ट्स। सुबह वो इरीगेशन प्रोजेक्ट्स देखते हैं, शाम को धरनी पोर्टल।



ये यात्रा बेरोजगारी के खिलाफ़, महंगाई के खिलाफ़ और भारत को जोड़ने के लिए है
राहुल गांधी ने कहा,''तो इसीलिए हमने ये यात्रा शुरु की है। बेरोजगारी के खिलाफ़, महंगाई के खिलाफ़ और भारत को जोड़ने के लिए। और देखिए, अभी 7 बज गए, हम सुबह 6 बजे से शुरू करते हैं। 25 किलोमीटर चले हैं। नहीं, शायद आज 26 चले हैं। मगर अजीब सी बात है, देखिए, उत्तम जी का चेहरा देखिए, ये रेड्डी जी का चेहरा देखिए, रेवंत का, मेरा चेहरा देखिए, ये अजीब सी बात है कि इन चेहरों पर थकान नहीं दिख रही। क्यों- क्योंकि हम अपनी शक्ति से नहीं चल रहे, हम आपकी शक्ति का प्रयोग करके चल रहे हैं। आपके प्यार से, आपकी शक्ति से हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए आप सबको दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन