Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं.. , ” राहुल गांधी का RSS पर निशाना

  • by: news desk
  • 09 January, 2023
“21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं.. , ” राहुल गांधी का RSS पर निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज (9 जनवरी, 2023 को) 115वां दिन है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों हरियाणा में है| हरियाणा के दूसरे चरण में यह यात्रा पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र को कवर कर अंबाला पहुंच चुकी है| राहुल गांधी ने आज सोमवार सुबह 6 बजे भारत जोड़ो यात्रा की  शुरुआत कुरूक्षेत्र से की थी, जो शाम करीब 7 बजे यह यात्रा अंबाला के मोहरा मौलाना पहुंची |  यहाँ राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया|



अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने BJP- RSS पर हमला करते हुए कहा कि,'21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाक़ी हाफ़ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं। इनके साथ 2-3 अरबपति खड़े होते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि,''नोटबंदी किसने लागू की? नोटबंदी, गलत GST पर साइन भले नरेंद्र मोदी ने किया हो लेकिन हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों ने प्रधानमंत्री का हाथ चलाया|



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘यात्रा में किसी का धर्म नहीं पूछा गया। अगर कोई गिरा तो उसे उठाया गया...पांडवों ने कुछ गलत किया था? पांडवों ने नोटबंदी, GST लगाई थी? पांडव कभी ऐसा नहीं करते क्योंकि पांडव तपस्वी थे और वो जानते थे कि ये सब इस धरती के तपस्वियों के साथ चोरी करने का तरीका है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन