Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आर्यन खान मामले के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े को ड्रग्स मामले की जांच से हटाया गया

  • by: news desk
  • 05 November, 2021
आर्यन खान मामले के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े को ड्रग्स मामले की जांच से हटाया गया

मुंबई: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को एनसीबी (NCB) ने जांच से हटा दिया है| मुंबई क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप लगा है| मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गई है| दिल्ली एनसीबी की एक टीम इस फैसले के बाद कल मुंबई पहुंच रही है कि आर्यन खान के मामले और 5 अन्य मामलों सहित मुंबई क्षेत्र के 6 मामलों की अब उनके द्वारा जांच की जाएगी|



नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने बताया,' आर्यन खान समेत कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी| एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा कि,''हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं। यह एक प्रशासनिक निर्णय था|


https://www.thevirallines.net/mumbai-news-maharashtra-nawab-malik-says-thousands-of-crores-collection-by-wankhede-he-raised-his-private-army


NCB ने कहा कि,''एसआईटी में एनसीबी मुख्यालय की संचालन शाखा के अधिकारी शामिल हैं, जो एनसीबी मुंबई क्षेत्रीय इकाई से कुल 6 मामलों को संभालने के लिए एनसीबी के महानिदेशक द्वारा गठित किया गया है, जिसमें आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए गहन जांच करने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव हैं।



https://www.thevirallines.net/india-news-special-26-case-nawab-malik-released-letter-of-ncbs-secret-officer-against-sameer-wankhede-and-ncb-agency



NCB ने कहा कि,''किसी भी अधिकारी या अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से हटाया नहीं गया है और जब तक इसके विपरीत कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता है, तब तक वे आवश्यकतानुसार संचालन शाखा की जांच में सहायता करना जारी रखेंगे। यह दोहराया जाता है कि एनसीबी पूरे भारत में एक एकीकृत एजेंसी के रूप में कार्य करता है|



https://www.thevirallines.net/mumbai-news-maharashtra-nawab-malik-slams-ncsc-vice-chairman-arun-halder-says-sameer-wankhede-forged-sc-certificate


समीर वानखेड़े ने कहा,''मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच समन्वय है|



https://www.thevirallines.net/india-news-nawab-malik-released-sameer-dawood-wankhede-and-dr-shabana-qureshi-s-nikahnama-and-photo-malik-alleges-on-sameer



ये तो बस शुरुआत है

एनसीबी (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच से हटाए जाने पर एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि कुल 26 ऐसे मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत हैं| मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया| कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है| ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन