Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केजरीवाल के बयान पर अलका लांबा ने किया जोरदार पलटवार, VIDEO शेयर कर बोली-...वापस कुछ यूं AAP के ही मुंह...

  • by: news desk
  • 10 March, 2021
 केजरीवाल के बयान पर अलका लांबा ने किया जोरदार पलटवार, VIDEO शेयर कर बोली-...वापस कुछ यूं AAP के ही मुंह...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा,'' पिछले 70 साल में BJP और Congress ने मिलकर षड्यंत्र के तहत इस देश के बच्चों को अनपढ़ रखा और देश के लोगों को गरीब रखा |इसीलिए पिछले 6 साल में दिल्ली में आई शिक्षा क्रांति ने इन दोनों पार्टियों की जड़ें हिला दी हैं। केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने केजरीवाल का एक वीडियो शेयर करते हुए जोरदार पलटवार किया|




कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा,''मुख्यमंत्री केजरीवाल  को  '70 सालों में काँग्रेस और नेहरू जी ने क्या किया' बयान पर अरविंद केजरीवाल जवाब दे रहे है| कहावत है AAP आसमान पर थूकेंगे तो वह वापस कुछ यूं AAP के ही मुंह पर आयेगी| दरअसल अलका लांबा ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें केजरीवाल कह रहे है,-देश सौभाग्यशाली है कि जवाहरलाल जैसा पहला प्रधानमंत्री मिला|  नेहरू ने एक विजन के साथ देश की नींव रखी| उन्होंने आईआईटी, बीएचईएल और कई इंस्टीट्यूट बनवाए|



कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट किया,''मुख्यमंत्री केजरीवाल, 70 सालों में काँग्रेस और नेहरू जी ने क्या किया उस पर अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए...  कहावत है AAP आसमान पर थूकेंगे तो वह वापस कुछ यूं AAP के ही मुंह पर आयेगी.



दिल्ली कांग्रेस चीफ अनिल चौधरी ने ट्वीट कर कहा,''पंडित जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस द्वारा स्थापित देश के पहले IIT खड़गपुर से पढ़े लिखे वर्तमान दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal  आज सवाल कर रहे थे की कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? आज इस विडीओ में इस व्यक्ति ने बता दिया कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या क्या किया.



IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने ट्वीट कर कहा,''जनलोकपाल के फर्जी आंदोलन का षड्यंत्र करके दिल्ली की कुर्सी पर काबिज हुए केजरीवाल क्या पाकिस्तान से पढ़कर इनकम टैक्स अधिकारी बने थे ?



बता दें ,''  नवंबर 2018 में एक इवेंट के दौरान CM केजरीवाल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए कहा था कि,'', देश सौभाग्यशाली है कि जवाहरलाल जैसा पहला प्रधानमंत्री मिला| नेहरू ने एक विजन के साथ देश की नींव... उन्होंने आईआईटी, बीएचईएल और कई इंस्टीट्यूट बनवाए।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन