Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय: सिंघु बार्डर पर पथराव को लेकर अखिलेश का BJP सरकार पर हमला

  • by: news desk
  • 29 January, 2021
 भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय: सिंघु बार्डर पर पथराव को लेकर अखिलेश का BJP सरकार पर हमला

नई दिल्ली:  दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंघु बॉर्डर पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है| सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध करते हुए भीड़ इकट्ठा हो गई है, जिसने यहां पर पत्थरबाजी की है और किसानों के टेंट उखाड़ दिए गए हैं| सिंघु बार्डर पर हुए पथराव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा,''भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है। अखिलेश यादव ने राकेश टिकैत से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना|




समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघु बार्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।




अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना.  भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित व प्रताड़ित किया है, वो पूरा देश देख रहा है. आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुँह छिपाए फिर रहे हैं.  आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है. 



उन्होंने कहा,''''सबका पेट भरनेवाले किसानों को भाजपा भूखा-प्यासा रखकर व झूठे आरोप लगाकर हराना चाहती है लेकिन चंद भाजपाइयों को छोड़कर सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी आज भी किसानों के साथ खड़े हैं. सपा किसानों के साथ है!





बता दे,''दिल्ली-हरियाणा के बीच स्थित सिंघु बॉर्डर पर उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब अपने आपको स्थानीय निवासी बता रहा लोगों का समूह सिंघु बाॅर्डर पर पहुंचकर नारे लगाने शुरू कर दिए....'देश के गद्दारों को..|  इसके बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।सिंघु बाॅर्डर पर झड़प होने के बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सिंघु बाॅर्डर पर हुई झड़प में अलीपुर के एसएचओ घायल हो गए।




सिंघु बॉर्डर पर स्थानीय लोग जबरन उस जगह तक घुस गए जहां आम लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा और फिर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इन स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनस्थल पर जाकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। प्रदर्शनस्थल पर अराजक तत्वों ने एक पंडाल से लेकर वाशिंग मशीन तक तोड़ दिया। हालांकि सवाल अब ये उठ रहे हैं कि जहां दिल्ली जलबोर्ड के टैंकर भी नहीं जा पा रहे वहां स्थानी प्रदर्शनकारी कैसे पहुंचे।




सिंघु बॉर्डर पर कुछ देर रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने फिर किसानों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। हालांकि फिर पुलिस ने उपद्रवियों को रोक लिया और पीछे खदेड़ दिया। सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में अलीपुर व नरेला के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एसएचओ नरेला व अलीपुर को स्थानीय प्रदर्शनकारियों ने तलवार मारी जो उनके हाथ में लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। एसएचओ को घायल करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन