पनामा पेपर्स मामले में ED के सामने पेश हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन , पूछताछ...

नई दिल्ली : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) के सामने पेश हुईं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर हुईं। ऐश्वर्या करीब 1:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं, जानकारी के अनुसार, पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में यह पूछताछ की गई|
ईडी ने उन्हें पनामा पेपर्स केस में नोटिस जारी कर पेश होने को कहा था। इससे पहले भी उन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दो बार उन्होंने पेशी से छूट मांग ली थी। एजेंसी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट के तहत ऐश्वर्या का बयान दर्ज किया है।
इंडिया गेट के पास ईडी के दफ्तर में पेश हुईं ऐश्वर्या राय ने कुछ दस्तावेज भी एजेंसी को सौंपे हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम उन 500 भारतीयों में शामिल हैं, जिनका जिक्र पनामा पेपर्स लीक में किया गया था। इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन के ससुर अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि अब तक उनकी ओर से इस बारे में कोई बात नहीं कही गई है।
You May Also Like

बस्ती न्यूज़: ग्राम प्रधान और प्रतिनिधि पर सरकारी धन की लूट का आरोप, थरौली के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे डीएम ऑफिस

माज़ा ने लॉन्च किया ‘मेरी छोटी वाली जीत’ प्लेटफॉर्म, रितेश-जेनेलिया बने ब्रांड फेस

Winning Global Traffic: Importance of International SEO for Global Growth in 2025

Mastering Link Building in the AI Era: A Complete 2025 Guide

Premium Quality Link Building Services in Lucknow: Boost High Quality Backlinks to Increase Organic Traffic in 2025
