Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

RSS ने मांग की थी कि देश का झंडा भगवा होना चाहिए, PM मोदी बताए 'यह सही है या ग़लत': ओवैसी

  • by: news desk
  • 04 August, 2022
RSS ने मांग की थी कि देश का झंडा भगवा होना चाहिए, PM मोदी बताए 'यह सही है या ग़लत': ओवैसी

नई दिल्ली : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी और आरएसएस पर निशाना साधा है|  ओवैसी ने RSS पर हमला बोलते हुए कहा,"RSS के मुखपत्र आर्गेनाइजर मैगज़ीन ने मांग की थी कि देश का झंडा भगवा होना चाहिए|  यह सही है या ग़लत, PM को बताना चाहिए" .



AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘‘ मैंने अपने ट्वीट के जरिए कहा कि ऑर्गेनाइजर पत्रिका RSS का मुखपत्र है। 17 जुलाई 1947 को उन्होंने कहा था कि देश के राष्ट्रीय ध्वज का रंग भगवा होना चाहिए। देश के PM कहते हैं कि RSS उनकी नींव है, उन्हें इससे प्रेरणा मिली है| RSS पत्रिका ने ये भी कहा है कि झंडे में तीन रंग बुरे हैं। प्रधानमंत्री और भाजपा को बताना चाहिए कि उन्होंने जो कहा है वह सही है या गलत, ये उन्हें स्पष्ट करना चाहिए|


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,“पीएम मोदी ने कहा कि आरएसएस उनकी “नींव” (“foundation”) और उन्हें इससे प्रेरणा मिली है| वह (मोदी ) हमसे तिरंगा डीपी लगाने और रैलियां निकालने के लिए कह रहे हैं, लेकिन आरएसएस ने स्वतंत्र भारत और तिरंगे को खारिज कर दिया था|” उन्होंने कहा कि,“आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइज़र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मांग की कि भगवा ध्वज राष्ट्रीय ध्वज हो|



ओवैसी ने कहा कि आजादी के बाद जब देशभक्त भारतीयों ने भारतीय स्वतंत्रता का जश्न मनाया तब आरएसएस नाराज था। आरएसएस ने स्वतंत्रता आंदोलन में कोई भूमिका नहीं निभाई। 14.8.1947 को हिंदू राष्ट्र और खुले तौर पर तिरंगे का अपमान करने की मांग करते हुए एक लंबा हंगामा किया।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन