Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गांवों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने और किसानों को बेहतर जीवन देने के लिए कृषि सुधार किए जा रहे हैं: PM मोदी

  • by: news desk
  • 28 December, 2020
गांवों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने और किसानों को बेहतर जीवन देने के लिए कृषि सुधार किए जा रहे हैं: PM मोदी

नई दिल्ली: दिल्ली की कई सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज 33वां दिन है। किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर किसान कानूनों का समर्थन किया| सांगोला से शालिमार के बीच 100वीं किसान रेल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा,'गांवों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करने और किसानों को बेहतर जीवन देने के लिए एक के बाद एक कृषि सुधार किए जा रहे हैं।





PM नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालिमार के बीच 100 वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मोदी ने कहा,'अगस्त में कृषि को पूरी तरह से समर्पित पहली रेल शुरू की गई थी। देश के हर क्षेत्र की खेती को, किसानों को किसान रेल से जोड़ा जा रहा है। कोरोना की चुनौती के बीच भी पिछले 4 महीनों में किसान रेल का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है |



PM नरेंद्र मोदी ने कहा,' किसान रेल से 80% से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है। इसमें किसानों के लिए कोई न्यूनतम मात्रा तय नहीं की गई है। छोटे किसानों का छोटे से छोटा उत्पाद भी कम कीमत पर सही सलामत बड़े बाज़ार तक पहुंच पाएगा|छोटे किसानों को कम खर्च में बड़े और नए बाज़ार देने के लिए हमारी नियत भी साफ है और नीति भी स्पष्ट है। हमने बजट में ही इससे जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी थी|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन