Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जब काला क़ानून पास किया था तब भी तानाशाही थी, जब वापस लिया तब भी तानाशाही: 'कृषि कानून वापसी बिल' पास होने पर AAP सांसद

  • by: news desk
  • 30 November, 2021
जब काला क़ानून पास किया था तब भी तानाशाही थी, जब वापस लिया तब भी तानाशाही: 'कृषि कानून वापसी बिल' पास होने पर AAP सांसद

नई दिल्ली :  कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित होने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ',अगर प्रधानमंत्री किसानों के मन से आशंका को दूर करना चाहते तो वे सदन में आकर बोलते कि अब ये काला क़ानून किसी भी स्वरूप में नहीं आएगा। चर्चा न करा के सरकार ने ये बताया है कि जब काला क़ानून पास किया था तब भी तानाशाही थी, जब इसको वापस लिया तब भी तानाशाही है|



https://www.thevirallines.net/india-news-winter-session-of-parliament-amid-ruckus-in-upper-house-the-farm-laws-repeal-bill-2021-passed-in-rajya-sabha


बता दें कि,'' सोमवार कोसंसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास कर दिया गया है| दोनों सदनों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर द्वारा बिल पेश किया गया, बिल पेश होने के कुछ मिनट के भीतर ही उसे पास भी कर दिया गया|  वहीं, दूसरी ओर विपक्षी पार्टियां बिल पर चर्चा के लिए अड़ी रहीं| विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बिना चर्चा के वापसी बिल पास करना संसद की परंपरा का उल्लंघन है| इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा देखने को मिला|



https://www.thevirallines.net/india-news-priyanka-gandhi-attacks-modi-govt-over-the-passage-of-the-farm-laws-repeal-bill-without-discussion-in-the-parliament


संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन लोकसभा-राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल पेश किया| विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा के बाद राज्यसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पारित हो गया| बिल को बिना चर्चा के ही मंजूरी दे दी गई| तीनों विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए दोनों सदनों में पेश विधेयक पटल पर रखे जाने के कुछ ही मिनटों के भीतर पारित हो गया| 

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन