Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

COVAXIN ने केंद्र के आदेशों पर दिल्ली को Vaccine देने से मना कर दिया: सिसोदिया ने कहा -आपूर्ति न होने से 100 Vaccination सेंटर बंद

  • by: news desk
  • 12 May, 2021
COVAXIN ने केंद्र के आदेशों पर दिल्ली को Vaccine देने से मना कर दिया: सिसोदिया ने कहा -आपूर्ति न होने से 100 Vaccination सेंटर बंद

नई दिल्ली:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि,''केंद्र सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाए। दुनिया भर की Vaccine, International Market से लेकर देश में उपलब्ध कराए।  केजरीवाल जी की सलाह माने और दोनों कंपनियों से Vaccine का Formula लेकर Mass Scale पर Production करवाए वरना हमारे लोग मरते रहेंगे|



मनीष सिसोदिया ने कहा कि,''COVAXIN के पत्र से हुआ बड़ा खुलासा ! "हम केंद्र सरकार के कहने पर ही राज्यों को Vaccine दे रहे है, हम दिल्ली को और Vaccine नहीं दे सकते है क्यूंकि हमे केंद्र के हिसाब से ही Vaccine देनी है।" दिल्ली सरकार ने उनसे 67 लाख Vaccine मांगी थी। COVAXIN की इस चिट्ठी से साफ है कि केंद्र सरकार ही तय कर रही है कि कहाँ कितनी Vaccine जाएगी।   केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि यदि Vaccine Export नहीं की गई होती तो दिल्ली और मुंबई के हर व्यक्ति को 2 Dose Vaccine लग चुकी होती।




मनीष सिसोदिया ने कहा कि,''कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते|



सिसोदिया ने कहा कि,'हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है। हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं। कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं|



सिसोदिया ने कहा कि,''केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन कुप्रबंधन, कोवैक्सीन ने केंद्र सरकार के निर्देशों और सीमित उपलब्धता का हवाला देते हुए दिल्ली को वैक्सीन की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया। एक बार फिर मैं कहूंगा कि 6.6 करोड़ खुराक का निर्यात करना सबसे बड़ी गलती थी। आपूर्ति नहीं होने से हम 17 स्कूलों में 100 कोवैक्सीन-टीकाकरण स्थलों को बंद करने के लिए मजबूर हैं




केंद्र सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाए। दुनिया भर की Vaccine, International Market से लेकर देश में उपलब्ध कराए|केजरीवाल जी की सलाह माने और दोनों कंपनियों से Vaccine का Formula लेकर Mass Scale पर Production करवाए वरना हमारे लोग मरते रहेंगे




AAP ने कहा कि,''COVAXIN ने केंद्र के आदेशों पर दिल्ली को Vaccine देने से मना कर दिया! Supply में रुकावट के वजह से दिल्ली के 17 स्कूलों में 100 Vaccination Centre बंद होंगे|  विदेशों को 6.6 करोड़ Vaccine Export कर दी लेकिन दिल्ली को 67 लाख COVAXIN नहीं दे रही केंद्र सरकार|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन