2 विस्फोटक जैकेट, 3 Kg की विस्फोटक बैल्ट, 9 किलो रॉ विस्फोटक, बॉल बीयरिंग्स- 7 सिलेंडर की शेप के बक्से, टाइमर, 4 बैट्री मिला आतंकी यूसुफ के घर से
बलरामपुर:सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आईएसआईएस आतंकी अब्दुल यूसुफ के घर से फिदायीन हमले में इस्तेमाल की जाने वाली आत्मघाती जैकेट और बम बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक सामग्री बरामद की है| दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गिरफ्तार आईएसआईएस से जुड़े मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ खान के घर पर तलाशी के दौरान आत्मघाती जैकेट और वेस्ट के अलावा लगभग 8 से 9 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है
दिल्ली स्पेशल सेल के DCP प्रमोद कुशवाहा ने बताया,''इसके (अबू यूसुफ) गांव में की गई रेड में 2 विस्फोटक जैकेट, 3 किलो की विस्फोटक बैल्ट, 9 किलो रॉ विस्फोटक, बॉल बीयरिंग्स, 7 सिलेंडर की शेप के बक्से, टाइमर, 4 बैट्री, ISIS का झंडा, एक बोर्ड भी मिला जिस पर ये एयरगन से टारगेट प्रैक्टिस करता था|
दिल्ली में गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस ऑपरेटिव अबू यूसुफ खान के पिता कफील अहमद ने कहा है कि वह अपने बेटे को एक 'बहुत अच्छे शख्स ' के रूप में जानते थे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा आतंकवाद की ओर रुख करेगा।
अबु युसुफ के पिता ने कहा कि,अबु युसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है जिसका 2साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है। वो शुक्रवार को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था। उसने अपनी बहन को इतलाह किया कि वो उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा| मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। मुझे कुछ पता नहीं था वरना उसको रोकता, घर से निकाल देता। अब तो जो भी करेगी पुलिस करेगी। मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें और वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा|
अहमद ने कहा कि उनका बेटा विनम्र स्वभाव का था और उसने कभी किसी से लड़ाई नहीं की। उन्होंने कहा, "मुझे अफसोस है कि वह इस तरह की गतिविधियों में शामिल था। मेरी इच्छा है कि अगर संभव हो सके तो उसे बस एक बार माफ कर दिया जाए लेकिन उसने गलत काम किया है।'
