बहराइच में DM से लेकर सारे आला अफसर नानपारा में निपटा रहे समाधान दिवस,
इधर देहात कोतवाली क्षेत्र के 'भोगाजोत' में एक विधवा महिला की जमीन पर खुलेआम कब्जा करने में दबंग व्यस्त,
इलाकाई जिम्मेदारों की सरपरस्ती में दबंग खुलेआम कर रहे तार और पिलर गाड़ कर विधवा महिला (हिना बानो) की जमीन पर जबरिया कब्जेदारी,
कमिश्नरी में अपील और सुनवाई की डेट सुनिश्चित होने के बावजूद दबंगई के बल पर विपक्षी कर रहे जमीन पर अवैध कब्जेदारी,
पीड़िता विधवा अपने मासूम बेटे और बेटियों को लेकर पुलिस और प्रशासन से लगा रही जमीन और जान माल की सुरक्षा की गुहार,
देहात कोतवाली के तिकोनी बाग पुलिस चौकी क्षेत्र में दबंग कर रहे का कब्जेदारी का नियम विरुद्ध खेल,
बेखौफ़ दबंगों के हौसलों आगे शाशन और प्रशासन के सारे नियम कायदे नज़र आ रहे फेल,
एक तरफ कमिश्नर देवीपाटन के कोर्ट पर चल रहा सुनवाई का केस,
जिसमें लगी है सुनवाई की डेट,
बावजूद दबंग जमीन की कब्जेदारी के खेल में स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से विधवा महिला की जमीन का कब्ज़ा परिवर्तन करने का कर रहे खेल,
शहर से सटे नानपारा बाईपास रोड पर स्थित भोगा जोत का मामला,
You May Also Like

बस्ती में करोड़ों की साइबर ठगी का पर्दाफाश, दो अंतरजनपदीय ठग गिरफ्तार

Big News बस्ती: खबर लिखने पर आई शामत, गाड़ी चढ़ा कर मारने की मिली धमकी

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

प्रभास ने खोला होम्बले फिल्म्स के साथ काम करने का राज़

एक्शन-कॉमेडी में होगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड-झन्नाटेदार अवतार
