इधर देहात कोतवाली क्षेत्र के 'भोगाजोत' में एक विधवा महिला की जमीन पर खुलेआम कब्जा करने में दबंग व्यस्त,
इलाकाई जिम्मेदारों की सरपरस्ती में दबंग खुलेआम कर रहे तार और पिलर गाड़ कर विधवा महिला (हिना बानो) की जमीन पर जबरिया कब्जेदारी,
कमिश्नरी में अपील और सुनवाई की डेट सुनिश्चित होने के बावजूद दबंगई के बल पर विपक्षी कर रहे जमीन पर अवैध कब्जेदारी,
पीड़िता विधवा अपने मासूम बेटे और बेटियों को लेकर पुलिस और प्रशासन से लगा रही जमीन और जान माल की सुरक्षा की गुहार,
देहात कोतवाली के तिकोनी बाग पुलिस चौकी क्षेत्र में दबंग कर रहे का कब्जेदारी का नियम विरुद्ध खेल,
बेखौफ़ दबंगों के हौसलों आगे शाशन और प्रशासन के सारे नियम कायदे नज़र आ रहे फेल,
एक तरफ कमिश्नर देवीपाटन के कोर्ट पर चल रहा सुनवाई का केस,
जिसमें लगी है सुनवाई की डेट,
बावजूद दबंग जमीन की कब्जेदारी के खेल में स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत से विधवा महिला की जमीन का कब्ज़ा परिवर्तन करने का कर रहे खेल,
शहर से सटे नानपारा बाईपास रोड पर स्थित भोगा जोत का मामला,