Time:
Login Register

Manipur Violence: मणिपुर में भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, फिर किया गैंगरेप, एक अपराधी गिरफ़्तार

By tvlnews July 20, 2023
Manipur Violence:  मणिपुर में भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया, फिर किया गैंगरेप, एक अपराधी गिरफ़्तार

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले करीब 90 दिनों से हिंसा जारी है। इस बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसने पूरे देश को हैरान कर दिया है. इस वीडियो में कूकी समुदाय की महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया जा रहा है। वायरल वीडियो में जिन महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है, वो कुकी समुदाय की हैं। यह वीडियो चार मई का बताया जा रहा है, जब हिंसा शुरुआती चरण में था। महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का आरोप मैतई समुदाय के लोगों पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है।



 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 मई को कांगपोकपी जिले के बी फीनोम गांव के पास हमला हुआ था। इस दौरान भीड़ ने तीन कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया। इस दौरान महिलाओं के साथ दिनदहाड़े बलात्कार किया गया। इस वीडियो में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर ले जाते हुए दिखाया गया है। पुरुषों की भीड़ को उनके साथ-साथ चलते देखा जा सकता है। जब एक लड़की का उसके भाई के सामने गैंगरेप किया गया। तो भाई ने जब अपनी बहन को बचाने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी गई। 



 रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 वर्षीय एक महिला ने बताया, ‘जब हमने सुना की मैतेई भीड़ पास के गांव में घरों को जला रही है तो हमारा परिवार और अन्य लोग भाग निकले, लेकिन भीड़ ने खोज लिया। हमारे पड़ोसी और बेटे को थोड़ी दूर ले जाकर मार दिया गया। इसके बाद भीड़ ने महिलाओं पर हमला करना शुरू कर दिया और उन्होंने हमसे कपड़े उतारने के लिए कहा।’


महिला ने बताया, ‘हमने इसका विरोध किया। इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम कपड़े नहीं उतारोगी तो हम तुम्हें मार डालेंगे। इसके बाद खुद को बचाने के लिए मैंने कपड़े उतार दिए। इस दौरान वहां मौजूद पुरुषों ने मुझे थप्पड़ और मुक्के मारे। ‘मुझे सड़क के पास एक धान के खेत में खींच लिया गया.....।



वहीँ, मणिपुर पुलिस ने बताया कि घटना 4 मई को थौबल जिले में हुई थी और इस मामले में कांगपोकपी जिले में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद मामला थौबल में संबंधित पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या की धाराओं में FIR दर्ज हुई। हालांकि तब कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। 



एक बयान में, पुलिस अधीक्षक के. मेघचंद्र सिंह ने मणिपुर के वायरल वीडियो पर कहा, "4 मई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के वीडियो के संबंध में, अज्ञात लोगों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जांच शुरू हो गई है और पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।"



फिलहाल, वीडियो वायरल होने पर मुख्य अपराधी जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी (वायरल वीडियो में) और महिला को पकड़ रखा था उसे पहचान के बाद आज सुबह (20 जुलाई) को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उसका नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32 वर्ष) है और वह पेची अवांग लीकाई का है.



वहीँ ,इस मामले में मणिपुर CM एन बीरेन सिंह ने आज सुबह (20 जुलाई) को हैरान करने वाला बयान दिया है। CM एन बीरेन सिंह के मुताबिक राज्य में इस तरह के सैकड़ों केस है ।बीरेन सिंह ने कहा कि,‘डेली वायलेंस हो रहा. बहुत लोग मारे गए. हजारों FIR दर्ज हुई हैं. आप लोग को एक केस दिख रहा, यहां सैकड़ों सिमिलर केस हैं इसी तरह के... ये वीडियो कल लीक हुआ...इसीलिए इंटरनेट बैन किया हुआ है। 



वायरल वीडियो पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा, "हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार दोषियों को मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।" हर इंसान को इसकी निंदा करनी चाहिए।"


मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली:प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस घटना की निंदा की। प्रियंका गांधी ने कहा कि,मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है।  हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी।  केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?




.....पूरे देश की आत्मा झकझोर गई:केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,''मणिपुर में जो हालात कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री ने पहले इसपर कुछ नहीं कहा यह चिंताजनक है। कल जो वीडियो वायरल हुआ उससे पूरे देश की आत्मा झकझोर गई है, पता चला कि वीडियो ढ़ाई महीने पहले का है और अब तक वहां की सरकार ने कुछ नहीं किया था यह आपराधिक है। साथ ही मणिपुर CM का बयान जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक घटना नहीं है बल्कि ऐसी कई घटनाएं रोज़ होती हैं, इस बयान का मतलब है कि ऐसी घटना मणिपुर में हर दिन हो रही है और अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।



यह घटना देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ने का काम करेगी:सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि,'मणिपुर में लगभग 80 दिनों से अराजकता की स्थिति बनी हुई है, कल एक ऐसा दृष्य देखने को मिला जो बयां नहीं किया जा सकता। आज जब लोकसभा सत्र प्रारंभ हो रहा था तब केंद्र ने चुप्पी तोड़ी है और चुप्पी कैसे तोड़ी उसे पूरी दुनिया ने देखा। देश के विकास की बात करते हैं, दुनिया के अलग-अलग देशों में आपका भव्य स्वागत होता है लेकिन अपने ही देश में राज्य के अंदर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। इससे पहले भी दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं... यह घटना देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ने का काम करेगी ।


कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई :सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि,' यह घटना 77 दिन पहले हुई थी, सुबह तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। किस नैतिक अधिकार के साथ बीरेन सिंह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं? उनकी नाक के नीचे महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।




भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया :नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि,'भाजपा ने मणिपुर में इंसानियत की जगह हैवानियत का निर्माण किया, इसका पूरा दोष PM मोदी को जाता है। राहुल गांधी ने वहां जाकर लोगों को प्यार का संदेश दिया लेकिन वहां भाजपा की सरकार है और उन्होंने इंसानियत की जगह हैवानियत बनाकर रखी है। हम मांग करेंगे कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि जब मणिपुर जल रहा था तब वे इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं थे और बाहर घुम रहे थे।


यह बहुत दुखद है:जया बच्चन

सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि,'यह मई महीने की घटना है लेकिन किसी ने संवेदना के लिए एक शब्द नहीं कहा। मैं तो सदन में खड़ी हुई थी लेकिन किसी ने नहीं कहा कि आप क्यों खड़ी हैं? यह बहुत दुखद है। यूपी में तो क्या-क्या हो रहा है, पूरे देश में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है।


यह बहुत शर्मनाक है:ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि,'वीडियो देखकर ऐसा लगा कि यह कैसा देश है, जहां माताओं-बहनों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मेरा दिल व्यथित है और भाजपा के नेता इसपर बात करने की बजाय हमें गाली दे रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक बात है।ममता बनर्जी ने कहा कि,'उन्होंने(PM मोदी) मणिपुर पर बात नहीं की, उन्होंने मणिपुर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को जोड़ा लेकिन देश को तोड़ा। हमपर हमला करने के लिए किसी बात को दबाया जाए यह सही नहीं है...आज ये लोग हिंसा और महिलाओं के लूट के सौदागर बन गए हैं।






You May Also Like