अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह दो महीने के भीतर दूसरी बार है जब अलीगढ़ में बम धमकी की घटना सामने आई है।
सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। सिविल लाइंस पुलिस, क्राइम विंग, एसओजी, एटीएस और अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं।
इससे पहले 7 नवंबर 2024 को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले में एएमयू के छात्रों पर आरोप लगे थे, लेकिन एसटीएफ की जांच में वे आरोप गलत साबित हुए।
रिपोर्ट: कौस्तुभ मणि