Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हाथरस: AAP सांसद संजय सिंह और MLA राखी बिड़लान पर फेंकी गई काली स्याही

  • by: news desk
  • 05 October, 2020
हाथरस: AAP सांसद संजय सिंह और MLA राखी बिड़लान पर फेंकी गई काली स्याही

हाथरस: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के ऊपर 'सवर्ण समाज' के लोगों ने उस समय स्याही फेंकी, जब वह हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे। कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए हाथरस आए आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने स्याही फेंकी|




हाथरस पीड़िता के परिवार से सोमवार को मुलाकात करने गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक राखी बिड़लान पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी| यह घटना पीड़ित के गांव के बाहर हुई|




घटना की जो फुटेज सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि आप सांसद गांव के बाहर मीडिया से बातचीत कर रहे हैं, इसी दौरान काली शर्ट पहने एक शख्स आता है और सांसद पर काली स्याही फेंक देता है|बता दें कि संजय सिंह और राखी बिड़लान 5 लोगों के डेलिगेशन के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे




AAP सांसद संजय सिंह ने कहा,''हाथरस में कायराना हरकत पुलिस अपनी सुरक्षा में गुड़िया के घर लेकर गई लौटते समय हमला हुआ MLA राखी बिडलान अजय दत्त व फ़ैसल लाला साथ थे,योगी जी आप “ठाकुर नही कायर हो” मुझ पर चाहे जितने मुक़दमे लिखो जेल भेजो लाठी चलाओ या हत्या करवा दो लेकिन गुड़िया के लिये न्याय की लड़ाई जारी रहेगी




 काली स्याही फेंकने वाले शख्स की और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की फोटो शयेर करते हुए संजय सिंह ने ट्वीट किया,'' अब कुछ समझना बाक़ी है क्या? ये है वो आरोपी जिसने हमला किया साथ में हैं ADG Law & Order प्रशान्त कुमार और पुलिस सुरक्षा में हम लोग थे योगी जी अपनी काली करतूतों को काली स्याही के पीछे ना छिपायें सामने से गोली चलवाओ।



प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंहाथरस के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा,'' योगी जी, आपने पीछे से वार कर के अपने कायर होने का परिचय दिया है। अपनी काली करतूतों को इस काली स्याही के पीछे छुपाने का काम किया है। लेकिन आपकी करतूतें सबके सामने है। आप दरिंदों के साथ खड़े हैं।मैं आपको बताना चाहता हूँ कि योगी जी, मैं आपसे डरने वाला नहीं हूँ। हम आम आदमी पार्टी के सिपाही है। हिम्मत है तो गोली चलवा दो, जेल में डलवा दो। लेकिन गुड़िया के लिए न्याय की लड़ाई, किसानों और नौजवानों की लड़ाई लड़ता रहूँगा।




AAP सांसद संजय सिंह और MLA राखी बिड़लान पर स्याही फेंकने वाले पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा,''''संजय जी UP सरकार के अन्याय और अत्याचार के ख़िलाफ़ आप निडर हो कर बोलते रहे हैं उन्होंने आप पर 14 FIR की, दफ़्तर सील किया पर आपको गिरफ़्तार करने की हिम्मत नहीं कर पाए तो आज हमला करवा दिया। ये UP सरकार में बैठे लोगों की पराजय और बदहवासी दिखाता है इसका मतलब आप सही रास्ते पर हैं




आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया,'''बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद राज्यसभा सांसद  पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्याही फेंकी गई। भाजपा सांसद बलात्कारियों से मिलने जेल पहुँच जाते है और जब संजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे तो उन पर स्याही फेंकी जाती है। इसे रावणराज न कहे तो क्या कहे?




AAP MLA राघव चड्ढा ने कहा,'सांसद संजय सिंह पर स्याही फिंकवाकर योगी सरकार ने अपनी कायरता का प्रमाण दिया है। याद रखना, इसी स्याही से हम इतिहास लिखकर दिखाएंगे। AAP MLA गोपाल राय ने कहा,'हाथरस में बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने गए "आप" के राज्यसभा सांसद  पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्याही फेंकी गई।  भाजपा द्वारा उन पर स्याही फेंकना यह दर्शाता है कि सच बोलने वालों से भाजपा किस तरह बौखला गई है। यह कुकृत्य भाजपा की हताशा और निराशा को दर्शाता है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन