Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हमें VOTE दो, हम आपका लोक भी सुधारेंगे, परलोक भी सुधारेंगे: उत्तराखंड में बोले केजरीवाल

  • by: news desk
  • 21 November, 2021
हमें VOTE दो, हम आपका लोक भी सुधारेंगे, परलोक भी सुधारेंगे: उत्तराखंड में बोले केजरीवाल

उत्तराखंड के हरिद्वार में ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों से वार्ता के दौरान दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा,''दिल्ली में हमारी सरकार बनी,इसका 70% योगदान ऑटो वालों का है।एक ऑटो वाला पुलिस से लेकर सरकार को पैसा देता था।हमने ऑटो को लेकर सिस्टम बदल दिया। दिल्ली के कुछ ऑटो वालों के पास मेरा नंबर है|  भारत के इतिहास का पहला मुख्यमंत्री होगा जिसका नंबर ऑटो वालों के पास है और वे एक मैसेज करके कह सकते हैं कि मुझे यह परेशानी हो रही है।आप मेरा काम करा दो|



हरिद्वार में केजरीवाल ने कहा,'दिल्ली से पहली ट्रेन अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए 3 दिसंबर से चलेगी। उतराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो हम यहां भी तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत करेंगे। ठीक वैसे ही मुस्लिम भाईयों के लिए अजमेर शरीफ़ और सिख भाईयों के लिए करतारपुर ले जाने की योजना बनाई जाएगी| 



उन्होंने कहा,''भाजपा और कांग्रेस ने पिछले 20-22 वर्ष में भ्रष्टाचार के अलावा क्या दिया। कांग्रेस कहती है कि भाजपा स्टिंग उनके पास है, भाजपा कहती है कांग्रेस का स्टिंग उनके पास है। अगर दोनों के स्टिंग एक दूसरे के पास हैं तो जिसकी सरकार हैं, वो सज़ा दें|




 केजरीवाल ने कहा,'"आप एकमात्र पार्टी है जो जनता के असली मुद्दों के लिए काम करती है| हमें VOTE दो, हम आपका लोक भी सुधारेंगे, परलोक भी सुधारेंगे,| "उन्होंने कहा,अब उत्तराखंडवासी भी Free में कर सकेंगे तीर्थ यात्रा! AAP की सरकार बनने के बाद सभी वरिष्ठजनों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन मुफ्त में कराएंगे मुस्लिम भाइयों के लिए अजमेर शरीफ, सिख भाइयों के लिए करतारपुर साहिब का प्रावधान रखेंगे|




 केजरीवाल ने कहा,'हमने Lockdown में Delhi के 1.5 Lakh Auto वालों के Account में 150 Crore रुपए Direct Transfer किया। पूरे देश में कोई सरकार नहीं है जिसने अपने Auto-Taxi वालों का ख्याल रखा हो। दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं।"उन्होंने कहा,'आपकी समस्या सुलझाने की जिम्मेदारी मेरी, हमारी सरकार बनाने की जिम्मेदारी आपकी।"उत्तराखंड में AAP की सरकार बनने पर देवभूमिवासियों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा कराएँगे, अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराएंगे | 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन