Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हापुड़: हाईवे पर ट्रकों को लूटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश , 4 गिरफ्तार, 3 फरार

  • by: news desk
  • 02 March, 2021
हापुड़: हाईवे पर ट्रकों को लूटने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश , 4 गिरफ्तार, 3 फरार

हापुड़: हापुड़ पुलिस ने हाईवे पर लुट/चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार| अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 LED टीवी, 04 बैट्री, 02 इन्वर्टर, 185000/-रु0 नगद, घटना में प्रयुक्त कैंटर व अवैध तमंचा/कारतूस बरामद किया गया|  गिरफ्तार अभियुक्तों में शहजाद, साजिद,सलमान और मोहसिन शामिल है|तीन लोग पुलिस को चकमा देकर आसिफ, कलुआ और आस मौहम्मद फरार हो गए|





पुलिस ने बताया,''थाना हापुड देहात पुलिस एवं जनपदीय टीम बी द्वारा आज यानी मंगलवार को को हाईवे पर लुट चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की 02 एलईडी टीवी, 04 बैट्री, 02 इन्वर्टर, 1 लाख 85 हजार रुपये नगद , घटना में प्रयुक्त एक कैंटर एवं अवैध तमंचा/कारतूस बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त के 03 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। 




पुलिस ने बताया,''गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने बताया कि हम लोग बिहार राज्य में जाकर पेट्रोल पंप व ढाबों पर गाडी खड़ी करके आस पास खड़े ट्रकों की रेकी करते है और मौका मिलने पर उसके चालक से वार्ता कर यह जान लेते है कि गाड़ी में क्या लदा है फिर वह गाड़ी जब आगे जाती है तो हम सभी उस गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लेते है और उस गाडी का माल अपने कैंटर में लादकर भाग आते  है|



 अभियुक्तों ने आगे बताया,''24.02.2021 हम लोग इसी कैंटर से गोपालगंज सिधासनी पेट्रोल पंप पर रात 8 बजे  पहुंचे, वहां ट्रक खड़ा था जिसमें चीनी की बोरिया लदी थी आस पास कोई नहीं था तो हम लोगो ने पीछे तिरपाल व बंधा रस्सा काटकर उसमें रखी 150 बोरी चीनी निकालकर अपनी गाड़ी मे लाद ली थी| जिसे सागर मो0नं0 9432898314 को बेच दी थी|




 25.02.2021 को मुजफ्फरपुर से सिलीगुडी रोड पर पहला टोल क्रास करने के बाद हम सभी ने एक ट्रक से 70 बैट्रा, 70 इन्वर्टर सोलर वाले व 02 एलईडी टीवी लूटे थे, जिसे सागर को बेच दिया था| 27.02.2021 को एक ट्रक जिसमें सर्फ एक्सल (Surf Excel) बार लदा हआ था उसकी करीब 1500 पेटी मोहम्मदपुर खजूरिया के पास लूटा थी जिसे खाली करने के बाद बैनीवाद जिला मुजफ्फरपुर बिहार में छोड़ दिया था| साबुन को सुशील पंडित मो0नं0 8674971341, 9817663966 को बेच दिया था | तीनों घटनाओ के बाद हम लोगो ने अपने घर के लिये इन्वर्टर बैट्री व टीवी बचा ली थी और रुपये सातों लोगो ने बांट लिये थे इस गाडी को चोरी के सामान के लाने में प्रयोग करते है।




गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:

1. शहजाद पुत्र मंजूर नि0 मौ0 मंसूरपुर थाना किठौर जनपद मेरठ हालपता सैफी कालोनी थाना सिम्भावली जनपद हापुड 

2.साजिद पुत्र मौमीन नि0 फुलडी थाना गढ जनपद हापुड 

3. सलमान पुत्र रमजान नि0 मुरादपुर हावल थाना पिलखुवा जनपद हापुड 

4.पुत्र खुर्शीद नि0 मितापुर थाना किठौर जनपद मेरठ 



फरार अभियुक्तों का नाम व पता:

1.आसिफ पुत्र खुर्शीद नि0 मवाना रोड थाना किठौर जनपद मेरठ 

2. कलुआ नि0 बैट थाना सिम्भावली हापुड 

3.आस मौहम्मद पुत्र मोमीन नि0 फूलडी थाना गढ़ जनपद हापुड 










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन