Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हापुड़: कोरियर कम्पनी की गाड़ियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 21 February, 2021
हापुड़: कोरियर कम्पनी की गाड़ियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने  गैंग के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने कोरियर कम्पनी की गाड़ियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश किया तथा ब्लूडार्ट (Blue Dart) कोरियर कम्पनी के करोड़ों के सामान की डकैती भी रोकी| पुलिस ने गैंग के 07 सदस्यों (रितेश कुमार,  पंकज उर्फ राहुल पांचाल, महेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, दीपक, मोन्टी पांचाल और राहुल गोस्वामी को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना कारित करने में प्रयुक्त कार बरामद की है|




हापुड़ पुलिस ने बताया,''9 फरवरी को थाना हाजा पर गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद निवासी वादी राजेन्द्र सिंह पुत्र श्री देवीराम की तहरीर पर मु0अ0स0 54/21 धारा 393 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमें वादी ने बताया कि 7 फरवरी की रात को ब्लूडार्ट (Blue Dart) कम्पनी का माल लेकर अपनी आयशर केन्टर DL 1LAB 2767 को लेकर दिल्ली से बरेली जा रहा था कि कस्बा बाबूगढ़ के पास हाईवे पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ब्लूडार्ट (Blue Dart) कम्पनी की गाडी को अपने कब्जे में लेकर डाईवर को बदमाशों ने अपनी गाडी में डालकर ले गये आगे चलकर थाना क्षेत्र गढमुक्तेश्वर में हाईवे के किनारे मण्डी के पास लिंक रोड पर खडा गाडी का ताला तोडककर गाडी में रखे हाईवैल्यू सामान को गाडी मे रखे डिब्बो को इधर-उधर करके एवं उन्हे खोलकर हाईवैल्यू सामान को लूटने का प्रयास किया| सुबह रोशनी होने के कारण गाडी को मौके पर एवं डाईवर को नहर के पास ग्राम अठसैनी के पास छोडकर भाग गए|  




हापुड़ पुलिस ने बताया,'' घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु  हापुड पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय टीम-बी व थाना पुलिस की टीम गठित की गयी| हापुड अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर के पर्यवेक्षण में गठित टीमों द्वारा घटना का अनावरण करते हुये आज यानी रविवार को 07  अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त महेन्द्रा XUV-300 कार नं0 DL 14 CE 7786 रंग लाल को बरामद किया गया है।




पुलिस ने कहा,'कड़ाई से पूछताछ करने पर रितेश ने बताया कि वह ब्लूडार्ट (Blue Dart) कम्पनी में करीब 5 वर्ष से कार्यरत है। वह कम्पनी के लोडिंग विभाग में ही कार्य करता है। जिसमें कम्पनी की गाडियों के माध्यम से कोरियर का सामान लोड करके विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता है। जिसमें हाई वैल्यू सामान के भी पैकेट होते है। जिसकी कीमत करोडो रूपये होती है, कम्पनी गाडी के अन्दर ऐसे पैकेट को अलग-अलग स्थानों पर छुपा कर रख देती है। 




पुलिस ने बताया कि,''इस कम्पनी के आफिस के बगल में महेन्द्र कुमार की इलैक्ट्रानिक की दुकान है। जिससे रितेश की काफी दिन से दोस्ती है, रितेश ने महेन्द्र के साथ मिलकर प्लान बनाया की क्यों ना इस हाईवैल्यू सामान को रास्ते में ही लुटवा लिया जाये तो हमें लाखो रूपया मिल सकता है इस पर महेन्द्र कुमार तैयार हो गया और रितेश ने कम्पनी के एक और कर्मचारी पंकज उर्फ राहुल पांचाल जो कि कम्पनी में कम्प्यूटर आपरेटर और डिलीवरी का कार्य देखता है को अपने साथ मिला लिया दिनांक 07.02.2021 को रितेश ने महेन्द्र कुमार को सूचना दी कि आज कम्पनी से आयशर कैन्टर सं0 DL1L AB 2767 से सफेद डिब्बो मे हाई वैल्यू सामान लेकर जा रही है। अगर रास्ते में यह सामान छीन लिया जाय तो अच्छा खासा फायदा हो जायेगा । 





रितेश की सूचना पर महेन्द्र कुमार ने अपने पूर्व परिचित साथीगण पंकज उर्फ राहल पांचाल, दीपक, मोन्टी पांचाल, राहुल गोस्वामी, इन्दर नागर व नवीन बंसल से बात की तथा इन्दर नागर को एक गाडी लाने को कहा तो इन्दर नागर महेन्द्रा xuv-300 लाल रंग नम्बर DL14CE7786 को अपने मिलने वाले से बीमारी का बहाना बनाकर ले आया। रितेश ने अपने बड़े भाई मनीष कुमार को भी टीम में शामिल कर लिया। दिनांक 7/8.02.21 की रात में XUV महेन्द्रा गाडी में रितेश, महेन्द्र कुमार, इन्दर नागर, पंकज उर्फ राहुल पांचाल तथा एक किराये की गाडी मे मनीष, दीपक, मोन्टी पांचाल ,राहुल गोस्वामी तथा नती सवार होकर बाबूगढ़ हापुड आ गये । 




किराये वाली गाडी व उसमे बैठे अपने साथियों को बाबूगढ में ढाबें के पास छोडा जैसे ही ब्लूडार्ट (Blue Dart) कम्पनी की गाडी आयशर कैन्ट सचूना रितेश, महेन्द्र, इन्दर नागर तथा पंकज उर्फ राहुल पांचाल जो की लाल रंग की गाड़ी में सवार थे को मिली वैसे ही इन लोगों ने आयशर कैन्टर को बल प्रयोग कर अपने कब्जे में ले लिया एवं गाडी के ड्राईवर को अपनी लाल रंग की गाडी में डाल लिया। और आगे थाना गढमुक्तेश्वर क्षेत्र में हाईवे के किनारे स्थित मंण्डी के बराबर वाले लिंक मार्ग पर आयशर कैन्टर को अन्दर ले जाकर खडा कर लिया और उसका ताला तोडकर हाईवैल्यू सामान की खोजबीन शुरू कर दी न मिलने पर कई डिब्बों को काटकर भी देखा इसी बीच रोशनी होने के कारण उक्त सभी बदमाश आयशर कैन्टर को मौके पर छोड, गाडी के डाईवर को ग्राम अठसैनी के सामने उतारकर दिल्ली की ओर भाग गये।




पुलिस ने बताया कि,'' सभी बदमाशों द्वारा यह भी बताया गया कि इनके द्वारा दिनांक 17 जनवरी 2021 व दिनांक 31 जनवरी 2021 को भी ब्लूडार्ट कोरियर कम्पनी की गाडियो को लूटने का प्रयास किया गया था, परन्तु वह सफल नहीं हो सके। ब्लूडार्ट(Blue Dart) कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा हापुड पुलिस की सराहना करते हुए कम्पनी की सम्पत्ति को लूटे जाने से बचाने के लिए आभार व्यक्त किया गया है।




गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
1.रितेश कुमार ( 24 वर्ष) पुत्र स्व0 वकील ठाकुर निवासी म0न0 139 शालीमार पब्लिक स्कूल के पास महिपाल पुर थाना बसन्त कुन्ज साउथ दिल्ली स्थायी निवासी ग्राम राजंगगापुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर बिहार ( कर्मचारी ब्लूडार्ट कम्पनी) 




2. पंकज उर्फ राहुल पांचाल (27 वर्ष) पुत्र ऋषिपाल पांचाल निवासी बी-17 गली न0 06 जौहरीपुर एक्सटेन्शन दिल्ली 94 ___थाना गोकुलपुरी दिल्ली उम्र  (कम्प्यूटर आपरेट | लोडिंग सैक्सन ब्लूडार्ट कम्पनी) 




3. महेन्द्र कुमार (32 वर्ष) पुत्र विजयपाल सिंह नि0 म0न0 548 माता चौक महिपालपुर थाना बसन्त कुंज साउथ दिल्ली
स्थायी नि0 ग्राम भादर थाना पीपरपुर जिला अमेठी उम्र  (बिजली मिस्त्री)  



4.मनीष कुमार (29 वर्ष) पुत्र स्वः वकील ठाकुर निवासी ग्राम झारसा मकान अभय सिंह निकट बखतावर चौक थाना सदर जिला गुडगांव हरियाणा, स्थायी निवासी ग्राम राजगंगापुर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर (बिहार) 


5.दीपक (25 वर्ष) पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी सरावा थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर हाल निवासी गली न0 05
पुष्पाजली विहार थाना लोनी जिला गा0बाद उम्र  (रिंग रोड माल दिल्ली के शोरूम में कार्यरत) 



6. मोन्टी पांचाल (27 वर्ष) पुत्र रामपाल सिंह पांचाल निवासी करोडी थाना बाबरी जिला शामली हाल पता म0न0 64 गली न003 पुष्पाजली विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद  (फायर लाईन की फिटिग का कार्य)


7. राहुल गोस्वामी (25 वर्ष)  पुत्र सत्यवीर सिंह गौस्वामी नि0 धनियावली जिला बुशहर हाल पता म0न0 627 गली न0 07
प्रकाश विहार थाना लोनी जिला गा0बाद (टाटा स्काई सर्विस सैन्टर)









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन