Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

वैभव अपहरण कांड में दो किडनैपर गिरफ्तार: सट्टे में 3.20 लाख रु हार गए तो भाई को ही कर लिया किडनैप, पुलिस पीछे पड़ी तो चाकू से काट दिया गला; 50 लाख की मांगी थी फिरौती

  • by: news desk
  • 24 June, 2022
वैभव अपहरण कांड में दो किडनैपर गिरफ्तार: सट्टे में 3.20 लाख रु हार गए तो भाई को ही कर लिया किडनैप, पुलिस पीछे पड़ी तो चाकू से काट दिया गला;  50 लाख की मांगी थी फिरौती

हमीरपुर: उत्तर प्रेदश के हमीरपुर जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत निवासी राजस्व कर्मी के 4 वर्षीय बेटे वैभव तिवारी अपहरण कांड में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| यह घटना पिछले महीने की है| बीते 30 मई 2022 को दिनदहाड़े विवेक नगर मोहल्ला निवासी कलक्ट्रेट के प्रधान सहायक प्रभात तिवारी के 4 वर्षीय पुत्र वैभव तिवारी का अपहरण हुआ था, जिसे 4 घंटे बाद पुलिस ने घायल अवस्था में बांदा के जसपुरा के पास से बरामद किया था। 



कांड में  प्रभात तिवारी के कानपुर नगर के थाना चकेरी के कैलाश बिहार मोहल्ला निवासी बड़े भाई प्रदीप तिवारी के पुत्र सोमेश तिवारी व उसका साथी सुमित तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी तिवारीपुर थाना जाजमऊ कानपुर नगर शामिल थे। वैभव तिवारी अपहरण कांड में फरार चल रहे भाई समेत दोनों इनामिया आरोपियों को 23 जून, 2022 को गिरफ्तार किया गया|




गौरतलब है कि, 30 मई 2022 को वैभव तिवारी (उम्र करीब 04 वर्ष) जिसको घर से अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के सम्बन्ध मे अपह्रत के पिता प्रभात तिवारी की तहरीर पर कोतवाली सदर हमीरपुर में केस दर्ज किया गया था। इस संबंध में पुलिस की टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को 04 घण्टे के अंदर बरामद किया गया था। 



वैभव तिवारी अपहरण कांड से सम्बंधित दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा पुलिस की 05 टीमों का गठन किया गया था एवं शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे साथ ही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25,000-25,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।



दोनों करीबी रिश्तेदार हैं

अभियक्तों की पहचान हेत पलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था| इसी क्रम में साक्ष्य संकलन एवं तथ्यों की गहनता से विवेचना के दौरान घटना कारित करने वाले 02 व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आए जो वादी के करीबी रिश्तेदार हैं| 1) सोमेश तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी कैलाश विहार जाजमऊ थाना चकेरी, जनपद कानपुर नगर 2) सुमित तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी तिवारीपुर थाना जाजमऊ कानपुर नगर। आरोपियों के द्वारा रुपयों के लालच में घटना कारित की गई थी।



कानपुर नगर निवासी सोमेश तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी और सुमित तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी।



कुरारा रोड स्थित रोहननाला के पास से दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि,'' 23 जून, 2022 को  पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण मे कोतवाली सदर हमीरपुर पुलिस एवं एसओजी टीम हमीरपुर द्वारा कुरारा रोड स्थित रोहननाला के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा भेजा जा रहा है। 



आरोपियों के कब्जे से 7320/- नकद, आधार कार्ड, दो सोने की अंगूठी, एक चाँदी की रिंग, एक चांदी की पतली चैन, दो तमंचा व दो कारतूस,  (घटना में प्रयोग की गयी चाकू , व एक बाइक पैशन प्रो घाटम पुर से चोरी की नम्बर यू0पी0-78 डी0पी0 8589 बरामद हुआ है|



जुए में पैसे हारने पर भाई को ही अपहरण कर मांगी थी 50 लाख रुपये की फिरौती

आरोपी सोमेश तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी के पिता ने 2,80,000/- रु अपहृत वैभव तिवारी (सोमेश के चाचा का लड़का) के पिता को भेजना था जो पैसा शर्त में कही हार गया। पिता द्वारा जब भेजने की बात कही जाती थी तो यह बहाना बनाता कि सर्वर काम नही कर रहा है। इसी प्रकार 40,000/- रु दूसरा आरोपी सुमित तिवारी भी शर्त में हार गया था, सुमित तिवारी सोमेश तिवारी के छोटे भाई को होम ट्यूशन पढाता था और दोनों कालेज के दोस्त है। दोनों ने यह योजना सोमेश तिवारी के कहने पर बनाई कि चाचा प्रभात तिवारी के लड़के का अपहरण करके फिरौती मांगेगे इकलौती बेटा है। तुरन्त पैसा मिल जायेगा और काम हो जायेगा।




इस कार्य को अन्जाम देने के लिये दोनों दिनांक 27.05.2022 को घाटमपुर से एक बाइक चोरी किये जिसे लेकर अपहरण के चक्कर में प्रभात तिवारी के घर विवेक नगर हमीरपुर आये जहाँ सुमित ने दिन में करीब 13.00 बजे दरवाजा खुलवाया तो सोमेश की चाची निकली तो किसी का नाम पूछने का बहाना किया और वापस दोनों कानपुर चले गये, बाईक को बगल में खाली जगह पर खडी कर दिया सुबह देखे तो बाइक गायब थी।



दिनांक 28.05.2022 को पुनः बस से घाटमपुर आये वहाँ से पैशन प्रो0 बाइक से बेतवा पुल के आगे एक व्यक्ति जो साइकिल से जा रहा था उसका मोबाइल छीने और राठ तिराहा से बस से होकर कानपुर चले गये।  दिनांक 29.05.2022 को पुनः दोनों दिन में इसी बाईक से हमीरपुर आये और कामयाब न होने पर वापस कानपुर चले गये।। दिनांक 30.05.2022 को सुबह दोनों इसी बाईक से कानपुर से चल कर हमीरपुर आये और घटना को अन्जाम दिया और फिर सुमेरपुर पहुंचकर लूटे हुए मोबाइल से 50 लाख रुपये की माँग की|



राजस्व कर्मी के 4 वर्षीय बेटे के अपहरण के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था|  पुलिस ने ज़िले की सीमाओं को सील करते हुए चेकिंग अभियान चलाया था और आसपास के जिले की पुलिस भी अलर्ट थी|



चाकू से वैभव का काट दिया था गला

जिसके बाद अपना मंसूबा फेल होते देख अपहरणकर्ताओं ने टेढ़ा होते हुये जसपुरा के पहले बच्चे को गला दबाकर मारने की कोशिश की | जब बेहोश हो गया तो पुल के अन्दर डालकर वापस आये | जब वहाँ वापस गये तो वैभव को होश में बैठा देख, जान से मारने की नीयत से सोमेश द्वारा चाकू से उसका गला काट दिया और दोनो गूगल मैप लगाकर कानपुर के रास्ते पीपा का पुल पार कर सठगवा चौकी चांदपुर होते कानपुर चले गये। बाइक भीड़भाड़ के स्थान पर खडी करके दोनो घर गये|



 सुमित अपहरण की समाचार देखकर सोमेश के घर आया वैभव के मिलने व पुलिस की घटना की जानकारी होने के कारण सोमेश घर से 50 हजार रुपये लिया दोनों चले गये, इस दौरान लखनऊ, वाराणसी, चन्दौली में अपने को छिपाये रहे।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन